अमृतपाल की गिरफ्तारी पर मोहाली में तनाव, कौमी इंसाफ मोर्चा ने जाम किया एयरपोर्ट रोड, भारी पुलिसबल तैनात

 

अमृतपाल की रिहाई की मांग को लेकर मोहाली में हालात तनाव पूर्ण बने हुए हैं। कौमी इंसाफ मोर्चा के कार्यकर्ताओं का मोहाली एयरपोर्ट पर धरना 20 घंटे से जारी है। कार्यकर्ताओं के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है।

धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं ने बताया

धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक अमृतपाल की रिहाई नहीं होती तब तक उनका धरना जारी है। इससे पहले उन्होंने चेतावनी दी है कि आज अगर अमृतपाल की रिहाई पंजाब पुलिस नहीं करती है तो वह आंदोलन को और उग्र करने को विवश हो जाएंगे।

7 जनवरी से मोर्चा का धरना
अमृतपाल की रिहाई से पहले कौमी इंसाफ मोर्चा बंदी सिखों की रिहाई के लिए बीते 7 जनवरी से विरोध प्रदर्शन कर रहा है। मोहाली के मटौर बैरियर के पास रोजाना 31 प्रदर्शनकारी चंडीगढ़ के बॉर्डर तक अपनी मांगों को लेकर बढ़ते हैं मगर उन्हें चंडीगढ़ में दाखिल नहीं होने दिया जा रहा है। जिसके बाद वह प्रदर्शन कर वापस प्रदर्शन स्थल पर चले जाते हैं।

आतंकवादी नहीं सैनिक हैं हम


प्रदर्शन में शामिल पूर्व सैनिकों में से एक ने बात करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के लिए काफी शर्मनाक है। सैनिक होने के बावजूद उन्हें आगे नहीं जाने दिया गया। उसने कहा कि वह आतंकवादी नहीं बल्कि सैनिक हैं। आगे कहा कि जब वह पाकिस्तान के बॉर्डर पर लड़ते हुए जान देते हैं तो उन्हें शहीद घोषित किया जाता है। वहीं बाड़ एवं अन्य आपदा में सेवा करने पर उन्हें फरिश्ता कहा जाता है। वहीं अब जब अपनी कौम के लिए खड़े हैं तो उन्हें आतंकवादी बताया जा रहा है।