RRB NTPC Result 2022 : आरआरबी में चयनित 35488 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी, यहां चेक करें रोल नंबर

 

RRB Ajmer NTPC Result 2022 : आरआरबी अजमेर रीजन ने एनटीपीसी सीबीटी-1 परीक्षा का रिजल्ट www.rrbajmer.gov.in पर जारी कर दिया है। अजमेर रीजन में 1773 भर्तियां निकली थीं। इनमें सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, स्टेशन मास्टर, कमर्शियल अप्रेंटिस, गुड्स गार्ड, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर कमर्शियल कम टिक्ट क्लर्क, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, ट्रेन क्लर्क शामिल थे। जिन अभ्यर्थियों ने इऩ भर्तियों के लिए आवेदन किया था वह अपना परिणाम नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर चेक कर सकते हैं। एनटीपीसी सीबीटी-1 परीक्षा 28 दिसंबर, 2020 से 31 जुलाई, 2021 तक आयोजित की गई थी

आरआरबी अजमेर के अलावा आरआरबी पटना, आरआबी मुजफ्फरपुर, मुंबई, सिलीगुड़ी, बेंगलुरु समेत अधिकांश रेलवे भर्ती बोर्डों की वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड कर दिया गया है। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपनी रीजनल आरआरबी वेबसाइट्स पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं। रिजल्ट में पोस्ट वाइज परिणाम और पोस्ट वाइज कटऑफ जारी किया गया है। नतीजे उसी हिसाब से जारी किए गए हैं जिस हिसाब से अभ्यर्थियों ने वरीयता दी थी। 

सीबीटी- 1 परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार सीबीटी 2 परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। CBT- 1 में पास होने वाले उम्मीदवारों को CBT-2  के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। सीबीटी-2 परीक्षा 14 से 18 फरवरी, 2022 के बीच आयोजित होनी है। 

RRB NTPC CBT 1 Result: चेक करने का तरीका

स्‍टेप 1: आरआरबी अजमेर की आधिकारिक वेबसाइट rrbajmer.gov.in पर जाएं.  स्‍टेप 2: अब होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट लिंक पर जाएं.

स्‍टेप 3: स्‍क्रीन पर pdf लिंक खुल जाएगा.

स्‍टेप 4: जारी रिजल्‍ट में अपना रोल नंबर सर्च करें.