SSC GK Questions Quiz: दीजिये SSC में पूछे जाने वाले सवालों के जवाब और पाए नौकरी की तेयारी के साथ साथ इनाम जितने का मौका

SSC GK Questions Quiz
 

SSC GK Questions Quiz

Welcome to your SSC GK Questions Quiz

Name
Phone
1. एक विधेयक कानून तब बनता है, जब ?
(A) संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित कर दिया जाता है
(B) इस पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर हो जाते हैं
(C) इस पर प्रधानमंत्री के हस्ताक्षर हो जाते हैं
(D) इस पर लोक सभा अध्यक्ष के हस्ताक्षर हो जाते हैं
2. अध्यादेश जारी करने का अधिकार संविधान ने दिया है ?
(A) केवल प्रधानमंत्री को
(B) केवल राज्यपाल को
(C) केवल राष्ट्रपति को
(D) राष्ट्रपति और राज्यपाल दोनों को
3. किसी विधेयक के धन विधेयक होने का निर्णय कौन करता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) लोक सभा अध्यक्ष
(D) केन्द्रीय मन्त्रिमण्डल
4. आपात काल की घोषणा निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में निहित है ?
(A) अनुच्छेद 352
(B) अनुच्छेद 356
(C) अनुच्छेद 368
(D) अनुच्छेद 370
5. किस राज्य में सबसे पहले पंचायती राज्य प्रारम्भ किया गया ?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) राजस्थान
6. साइमन प्रतिवेदन पर विचार के लिए बुलाए गए तीन गोलमेज सम्मेलनों में भाग लेने वाले प्रतिनिधि कौन थे ?
(A) मदन मोहन मालवीय
(B) महात्मा गांधी
(C) सरोजिनी नायडू
(D) भीमराव अम्बेडकर
7. सन् 1857 के निम्नलिखित नेताओं में से किसने सबसे पहले अपना बलिदान दिया ?
(A) कुँवरसिंह
(B) तांत्या टोपे
(C) झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई
(D) मंगल पाण्डे
8. प्लासी का युद्ध कब हुआ था ?
(A) 1557
(B) 1657
(C) 1757
(D) 1857
9. होमरूल आन्दोलन किसके द्वारा चलाया गया था ?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) एनी बेसेन्ट
(C) सरोजिनी नायडू
(D) महात्मा गांधी
10. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन किस स्थान पर हुआ ?
(A) कोलकाता (कलकत्ता)
(B) मुम्बई (बम्बई)
(C) चेन्नई (मद्रास)
(D) लाहौर
11. भारत में अंग्रेजी शिक्षा प्रारम्भ की थी ?
(A) लॉर्ड कर्जन ने
(B) लॉर्ड मैकाले ने
(C) लॉर्ड डलहौजी ने
(D) लॉर्ड माउन्टबेटन ने
12. भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के दौरान 'केसरी' का संस्थापक-सम्पादक कौन था ?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(C) लाला लाजपत राय
(D) मौलाना आजाद
13. 'जन गण मन' कब और कहाँ पर सर्वप्रथम गाया गया था ?
(A) 1947, दिल्ली
(B) 1950, दिल्ली
(C) 1931, कलकत्ता
(D) 1911, कलकत्ता
14. गदर पार्टी का नेता कौन था ?
(A) भगतसिंह
(B) लाला हरदयाल
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) वी. डी. सावरकर
15. पंजाब में अहमदिया आन्दोलन किसने प्रारम्भ किया ?
(A) सर सैयद अहमद
(B) एस. खुदाबख्श
(C) बदरुद्दीन तैयबजी
(D) मिर्जा गुलाम अहमद
16. भारतीय संविधान का वह भाग जो संविधान निर्माताओं की मनोदशा तथा आदर्शों को सही ढंग से व्यक्त करता है, वह है ?
(A) नीति निर्देशक तत्व
(B) मौलिक अधिकार
(C) मौलिक कर्तव्य
(D) नागरिकता
17. लोक सभा के सदस्यों की संख्या निर्धारित करने का आधार होता है ?
(A) राज्य की जनसंख्या
(B) राज्य का क्षेत्रफल
(C) विधान सभा की सदस्य संख्या
(D) जिलों की संख्या
18. भारतीय संविधान में 'मूल कर्तव्यों' के प्रावधान की संस्तुति निम्नलिखित में से किसने की थी ?
(A) ठक्कर आयोग
(B) आयंगर समिति
(C) बलवन्त राय मेहता समिति
(D) स्वर्ण सिंह समिति
19. राज्य के नीति निर्देशक तत्वों का प्रावधान संविधान के किन अनुच्छेदों में किया गया है ?
(A) अनुच्छेद 33 to 48
(B) अनुच्छेद 36 to 51
(C) अनुच्छेद 39 to 54
(D) अनुच्छेद 41 to 56
20. वैयक्तिक सत्याग्रह (Individual Civil Disobe dience) किसने प्रारम्भ किया ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) जे. बी. कृपलानी
(C) विनोबा भावे
(D) महात्मा गांधी
21. जब भारत को स्वतन्त्रता प्राप्त हुई तो उस समय वायसराय थे ?
(A) लॉर्ड वेवल
(B) लॉर्ड माउन्टबेटन
(C) लॉर्ड लिनलिथगो
(D) लॉर्ड हैलिफैक्स
22. भारतीय सिविल सेवा में चुने गये पहले भारतीय का नाम था ?
(A) सत्येन्द्रनाथ टैगोर
(B) सरोजिनी नायडू
(C) लाला लाजपत राय
(D) सी. आर. दास
23. साम्प्रदायिक निर्वाचन क्षेत्रों की पद्धति की शुरूआत भारत में किसके द्वारा हुई ?
(A) 1892 का भारतीय काउंसिल अधिनियम
(B) 1909 के मिन्टो-मार्ले सुधार
(C) 1919 के मॉण्टेग्यू - चेम्सफोर्ड सुधार
(D) 1935 का भारत सरकार अधिनियम
24. भारत को स्वतन्त्रता प्राप्त हुई थी ?
(A) अक्टूबर 2, 1869
(B) 14 नवम्बर 1889
(C) अगस्त 15, 1947
(D) 26 जनवरी 1950
25. "स्वराज्य मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है." यह कहा था ?
(A) महात्मा गांधी
(B) गोखले
(C) सुभाष चन्द्र बोस
(D) लोकमान्य तिलक
26. बंगाल में स्थायी बन्दोवस्त किसने शुरू किया ?
(A) बारेन हेस्टिंग्स
(B) लॉर्ड कार्नवालिस
(C) विलियम बेंटिंक
(D) रॉबर्ट क्लाइव
27. महात्मा गांधी का डांडी मार्च कब प्रारम्भ हुआ था ?
(A) मार्च 1930
(B) जून 1930
(C) अगस्त 1930
(D) सितम्बर 1930
28. नाइटिंगेल ऑफ इण्डिया के नाम से किसे पुकारा जाता था ?
(A) विजय लक्ष्मी पंडित
(B) मदर टेरेसा
(C) सरोजिनी नायडू
(D) इन्दिरा गांधी
29. हरियाणा प्रदेश का कौन सा नगर विश्व के मानचित्र में 'धान का कटोरा' तथा 'हरियाणा का पैरिस' जैसे उपनामों से जाना जाता है?
सोनीपत
रोहतक
करनाल
फरीदाबाद
30. चरखी दादरी का नाम सन् 1939 में डालमिया दादरी रखा गया, इसका नाम पुनः चरखी दादरी कब पड़ा?
सन् 1968में
सन् 1940में
सन् 1946में
सन् 1958में
31. यमुनानगर जिले में स्थित 'सढौरा' नामक ऎतिहासिक कस्बे में निम्नलिखित में से कौन सा प्रसिद्ध मन्दिर है?
तोरावाला
मनोकामना
गागरवाला
उपरोक्त तीनों मन्दिर
32. जर्मनी के एकीकरण हेतु बिस्मार्क ने किस नीति का अनुसरण किया ?
लौह एवं रक्त की नीति
समझौता की नीति
शान्ति की नीति
सद्भाव की नीति
33. फ़्रांस की क्रांति की शुरआत किस वर्ष हुई ?
1776 ई.
1779 ई.
1789 ई.
1780 ई.
34. निम्नलिखित महिलाओं में से कौन अखिल भारतीय कांग्रेस की सर्वप्रथम अध्यक्षा हुई ?
(A) नैली सेनगुप्ता
(B) सरोजिनी नायडू
(C) एनी बेसेन्ट
(D) कमला देवी चट्टोपाध्याय
35. भगतसिंह को निम्नलिखित में से किस कारण फाँसी की सजा दी गई थी ?
(A) वन्दे मातरम् आन्दोलन में भाग लेने के कारण
(B) जनरल सांडर्स की हत्या करने के कारण
(C) कलकत्ता षड्यन्त्र में भाग लेने के कारण
(D) जलियाँवाला बाग की घटना में भाग लेने के कारण
36. चिपको आंदोलन कहा से शुरू हुआ?
(A) राजस्थान
(B) असम
(C) अरूणाचल प्रदेश
(D) मिजोरम
37. कैबिनेट मिशन का अध्यक्ष कौन थे?
(A) स्टैफोर्ड क्रिप्स
(B) ए.वी. एलेक्जेन्डर
(C) क्लीमेंट एटली
(D) सर.पी.लारेन्स
38. हितोपदेश किसने लिखा था?
(A) वात्स्यायन
(B) अमरसिम्हा
(C) विष्णु शर्मा
(D) आर्यभट्ट
39. किस वंश ने सबसे अधिक सोने के सिक्के जारी किये थे?
(A) मौर्य
(B) गुप्त
(C) कुषाण
(D) यवन
40. निम्नलिखित में से दिल्ली का पहला तुगलक सुल्तान कौन था ?
(A) गयासुद्दीन तुगलक
(B) फिरोज तुगलक
(C) मलिक तुगलक
(D) इनमें से कोई नहीं