Sports General Knowledge Contest: खेल जगत से जुडी समान्य ज्ञान प्रश्नोतरी में सही जवाब दे और जीते इनाम

Sports General Knowledge Contest
 

Sports General Knowledge Contest

Welcome to your Sports General Knowledge Contest

Name
Phone
1. 2019 में सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी किसने जीती?
(A) बेन स्टोक्स
(B) रोहित शर्मा
(C) एलिसे पेरी
(D) एलिसा हेली
2. डूरंड कप 2019 किसने जीता ?
(A) मोहन बागान
(B) गोकुलम केरल
(C) भारतीय नौसेना
(D) एफसी गोवा
3. 2019 में एशियन एथलेटिक चैम्पियनशिप में भारत का रैंक क्या था?
(A) 3rd
(B) 4th
(C) 2nd
(D) None these
4. विराट कोहली भारत के टेस्ट कप्तान कब बने ?
(A) 2015
(B) 2016
(C) 2014
(D) 2017
5. निम्नलिखित में से कौन सा पहलवान हरियाणा राज्य का खिलाड़ी का नहीं है ?
(A) योगेश्वर दत्त
(B) गीता फोगट
(C) दलीप सिंह राणा
(D) साक्षी मलिक
6. निम्नलिखित में से कौन कुश्ती का खिलाड़ी नहीं था/है ?
(A) के डी जाधव
(B) दारा सिंह
(C) अखिल कुमार
(D) योगेश्वर दत्त
7. राइडर कप किस खेल के साथ जुड़ा हुआ है ।
(A) घुड़दौड
(B) फुटबॉल
(C) साइकलिंग
(D) गोल्फ
8. रियो ओलंपिक 2016 में भारत का स्थान क्या था?
(A) 63 वाँ
(B) 61 वाँ
(C) 68 वाँ
(D) 67 वाँ
9. शीश महल टूर्नामेंट किस खेल से संबंधितहै ?
(A) फ़ुटबॉल
(B) हॉकी
(C) क्रिकेट
(D) बेसबॉल
10. एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला का नाम है ?
(A) कमलजीत संधू
(B) पी.टी. ऊषा
(C) रागिनी सिंह
(D) सिंधु
11. दिया गया कौन-सा शब्द विलियड्र्स खेल से संबंधित है ?
(A) क्यू
(B) वोल्टिग
(C) इन ऑफ़
(D) ये सभी
12. कॉर्नर किक शब्द का संबंध किस खेल से है ?
(A) फुटबॉल
(B) हॉकी
(C) बैडमिण्टन
(D) बेसबॉल
13. डूरण्ड कप रोवर्स कप का संबंध किस खेल से है ?
(A) हॉकी
(B) बैडमिण्टन
(C) फुटबॉल
(D) क्रिकेट
14. फेडरेशन कप का संबंध किस खेल से है ?
(A) गोल्फ
(B) क्रिकेट
(C) बास्केटबॉल
(D) ब्रिज
15. निम्न में से किस कप या ट्रॉफी का संबंध हॉकी खेल से नहीं है ?
(A) बेटन कप
(B) रंगास्वामी कप
(C) नारंग कप
(D) आगा खां कप
16. शिवजी स्टेडियम जो दिल्ली में अवस्थित है, किस खेल से संबंधित है ?
(A) क्रिकेट
(B) टेनिस
(C) फुटबॉल
(D) हॉकी
17. सवाई मानसिंह स्टेडियम, जो राजस्थान के जयपुर में अवस्थित है, किस खेल से संबंधित है ?
(A) हॉकी
(B) बैडमिण्टन
(C) फुटबॉल
(D) क्रिकेट
18. खो-खो खेल में निम्न में से किन उपकरणों की आवश्यकता होती है ?
(A) पोस्ट
(B) कोर्ड
(C) माप लेने वाला टेप, स्टॉप वाच
(D) इनमें सभी
19. विजय मांजरेकर का संबंध किस खेल से रहा है ?
(A) तीरंदाजी
(B) पोलो
(C) क्रिकेट
(D) बास्केटबॉल
20. सलीम दुर्रानी का संबंध किस कहे से रहा है ?
(A) क्रिकेट
(B) पोलो
(C) तीरंदाजी
(D) हॉकी
21. राव राजा हणूत सिंह चैलेंज कप किस खेल से संबंधित है ?
(A) पोलो
(B) बास्केटबॉल
(C) महिला हॉकी
(D) क्रिकेट
22. बृजमोहन बिड़ला मेमोरियल कप का संबंध किस खेल से है ?
(A) क्रिकेट
(B) बास्केटबॉल
(C) पोलो
(D) महिला हॉकी
23. सिरमौर कप किस खेल से संबंधित है ?
(A) बास्केटबॉल
(B) क्रिकेट
(C) पोलो
(D) महिला हॉकी
24. क्रिकेट के लिए प्रसिद्ध सवाई जयसिंह स्टेडियम कहाँ स्थित है ?
(A) अजमेर
(B) भरतपुर
(C) जोधपुर
(D) जयपुर
25. विश्व के जाने -माने तीरंदाज लिम्बा राम का संबंध राजस्थान के किस जिले से है ?
(A) डूंगरपुर
(B) बाड़मेर
(C) उदयपुर
(D) बासंवाड़ा
26. निम्नलिखित में से कौन-महिला हॉकी की खिलाड़ी नहीं रही है
(A) गंगोत्री भण्डारी
(B) सुनीता पुरी
(C) वर्षा सोनी
(D) मंजरी भार्गव
27. श्री श्यामलाल को तीरंदाजी के लिए किस सन् में अर्जुन पुरस्कार प्रदान किया गया ?
(A) 1980
(B) 1989
(C) 1990
(D) 1992
28. किस क्षेत्र में श्रेष्ठता के लिए महाराणा प्रताप पुरस्कार दिया जाता है ?
(A) कला प्रर्दशन
(B) विज्ञान तथा तकनीकी
(C) खेलकूद
(D) सामाजिक कार्य
29. महीपाल सिंह को किस खेल के लिए महाराणा प्रताप पुरस्कार प्रदान किया गया ?
(A) साइक्लिंग
(B) कुश्ती
(C) शतरंज
(D) बॉस्केटबाल
30. जयवीर सिंह शेखावत को किस सन् में एथलेटिक्स के लिए महाराणा प्रताप पुरस्कार प्रदान किया गया ?
(A) 2000
(B) 2001
(C) 2002
(D) 2003
31. मेजर राज्यवर्धन सिंह राठौर ने 28वें ओलम्पिक खेल में निशानेबाजी में कौन-सा पदक जीता ?
(A) स्वर्ण
(B) रजत
(C) कांस्य
(D) सांत्वना पदक
32. सी.के.नायडु कप निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित है?
(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) गोल्फ
(D) टेनिस
33. थ्री सेकण्डस् किस खेल से सम्बन्धित हैं ?
(A) मुक्केबाजी
(B) बास्केटबॉल
(C) बिलियर्ड्स
(D) इनमें से कोई नहीं
34. शतरंज खेल का जन्मदाता देश किसे कहा जाता है ?
(A) भारत
(B) जापान
(C) चीन
(D) इंग्लैंड
35. ओलिंपिक पदक जितने वाली पहली भारतीय महिला कौन है?
(A) सानिया मिर्ज़ा
(B) साइना नेहवाल
(C) दीपा करमाकर
(D) कर्णम मल्लेश्वरी
36. दीपिका कुमारी ______ से सम्बन्धित है|
(A) तीरंदाजी
(B) कुश्ती
(C) तैराकी
(D) मुक्केबाजी
37. अजीत बजाज किस खेल से जुड़े हुए है?
(A) साहसिक खेल
(B) बैडमिंटन
(C) क्रिकेट
(D) हॉकी
38. Aga Khan Cup” is related to___
(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) टेबिल टेनिस
(D) फुटबॉल
39. 500 से अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले एकमात्र भारतीय गेंदबाज कौन हैं?
(A) कपिल देव
(B) जहीर खान
(C) अनिल कुंबले
(D) हरभजन सिंह
40. 400 मीटर दौड़ में एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन है?
(A) एम.एल.वल्सम्मा
(B) पी.टी.ऊषा
(C) कमलजीत संधू
(D) के. मल्लेश्वरी
41. किस देश ने फीफा विश्व कप फुटबॉल सबसे ज्यादा जीते है?
(A) ब्राजील
(B) अर्जेंटीना
(C) फ्रांस
(D) जर्मनी
42. एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी?
(A) पी.टी. उषा
(B) साइनी विलसन
(C) कमलजीत संधू
(D) श्वेता चौधरी
43. पद्म श्री से सम्मानित होने वाले पहले हॉकी खिलाड़ी कौन थे?
(A) ध्यानचंद
(B) बलबीर सिंह
(C) लेस्ली वाल्टर क्लॉडियस
(D) धनराज पिल्ले
44. प्रत्येक टीम में कितने खिलाड़ी हैं जो खो - खो के खेल में खेलते हैं?
(A) 12
(B) 9
(C) 11
(D) 10
45. शहजार रिज़वी किस खेल से संबंधित हैं ?
(A) बॉडी बिल्डिंग
(B) मुक्केबाजी
(C) तैराकी
(D) शूटिंग
(E) बैडमिंटन