Haryana Gk Contest- आज के विजेताओं की लिस्ट, आज फिर लड़कियां अव्वल

Jobs Haryana Website नमस्कार दोस्तों, चौपाल टीवी और Jobs Haryana वेबसाइट की तरफ से छात्रों और कोचिंग के जरिये सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए ऑनलाइन क्विज कम्पीटिशन शुरु किया गया है। आज की पांच राउंड की क्विज के नतीजे घोषित कर दिये हैं। इनमें लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों ने
 

Jobs Haryana Website

नमस्कार दोस्तों, चौपाल टीवी और Jobs Haryana वेबसाइट की तरफ से छात्रों और कोचिंग के जरिये सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए ऑनलाइन क्विज कम्पीटिशन शुरु किया गया है।

आज की पांच राउंड की क्विज के नतीजे घोषित कर दिये हैं। इनमें लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों ने लड़कों से ज्यादा अंक प्राप्त किये हैं।

इस क्विज कम्पीटिशिन में हर वर्ग के युवा और छात्र हिस्सा ले सकते हैं। क्विज रोजाना जॉब्स हरियाणा वेबसाइट पर ऑनलाइन करवाई जाती है। यह क्विज प्रतियोगिता बिल्कुल निशुल्क है और किसी प्रकार की कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं ली जाती।

क्विज में हिस्सा लेने के लिए छात्रों के लिए ग्रुप बनाए गए हैं जिनमें क्विज का लिंक दिया जाता है और उसको एक निर्धारित समय में भरकर सबमिट करना होगा। प्रत्येक छात्र इस क्विज में हिस्सा ले सकते हैं।

इस क्विज का उद्देश्य लॉकडाउन के दौरान घऱ बैठे की छात्रों की तैयारी और उनका पढाई का शेड्यूल बनाए रखना है। इस क्विज प्रतियोगिता में रोजाना 10 हजार से ज्यादा बच्चे अभी हिस्सा ले रहे हैं।

क्विज का समय
पहला राउंड- सुबह 10 बजे
दूसरा राउंड- दोपहर 12 बजे
तीसरा राउंड- दोपहर 2 बजे
चौथा राउंड – दोपहर 4 बजे

नोट- हर क्विज में 50 सवाल होंगे और क्विज का समय 30 मिनट निर्धारित किया गया है।

क्विज के लिए नियम और शर्तें
1. क्विज रोजाना छह राउंड में ली जाएगी, जिसमें कोई भी छात्र कितनी भी बार हिस्सा ले सकता है।
2. क्विज का समय 30 मिनट निर्धारित किया गया है और इसके लिए 50 सवालों के जवाब दाखिल करने होंगे।
3. क्विज का लिंक आपको निर्धारित समय पर ग्रुप में मिलेगा, जिसके बाद आप अपने फोन नंबर के साथ लॉगिन करके क्विज स्टार्ट कर सकते हैं।
4. क्विज का समय निर्धारित है, लॉगिन के 30 मिनट के बाद आपका लिंक निष्क्रिय हो जाएगा और रिजल्ट सॉफ्टवेयर में डल जाएगा।
5. दिनभर की सभी क्विज का रिजल्ट शाम को 7 बजे एक साथ जारी किया जाएगा।
6. क्विज में अब तक प्रति क्विज में तीन तीन विजेता निकाले जा रहे थे, लेकिन अब विजेताओं की सख्यां छह होगी। यानि शाम तक छह क्विज में 36 प्रतिभागियों को इनाम राशि डाली जाएगी। सभी विजेताओं को 50-50 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
7. विजेताओं के नाम और उनके मोबाइल नंबर के आखिर के 3 डिजिट डाले जाएंगे ताकि विजेता अपने नाम और नंबर की पहचान कर सकें।
8. विजेता अपनी प्रोत्साहन राशि के लिए हमारे Google Pay, Phone Pe पर रिक्वेस्ट डाल सकते हैं। या विजेता 9812730040 Sahab Ram पर पर्सनल में अपना नाम और अपना अकाउंट या फिर Google Pay, Phone Pe नंबर डाल सकते हैं।

विजेताओं की लिस्ट
पहला राउंड- 10 बजे सुबह
1st Winner Aditya Kundu 100% *******342
2nd Winner Manish 98% ********209
3nd Winner Manju 98% *******334
4th Winner Rakesh 96% ********440
5th Winner Ankush 94% ********902
6th Winner Sakshi 93% ********799

दूसरा राउंड- 12 बजे
1st Winner Gurpal 98% *******116
2nd Winner Sangeeta 97% ********202
3nd Winner Luxmy 97% ********132
4th Winner Vijay 96% ********444
5th Winner Ankit 94% ********770
6th Winner Mohit 90% ********191

तीसरा राउंड- 2 बजे
1st Winner Naveen Kumar 98% *******840
2nd Winner Anita Devi 97% ********339
3nd Winner Bhal Singh 97% ********008
4th Winner Arti 95% ********890
5th Winner Sunita 94% ********659
6th Winner Naresh 90% ********134

चौथा राउंड- 4 बजे
1st Winner Sareena jakhar 98% *******001
2nd Winner Nishant 97% ********749
3nd Winner Akhil Kumar 97% ********331
4th Winner Prem Kumar 96% ********791
5th Winner Poonam Rani 96% ********509
6th Winner Preety 94% ********873