Haryana General knowledge Quiz Contest 34

 

Welcome to your Haryana General knowledge 34

Name
Phone
1. हांसी का युद्ध कब हुआ?
(A) 1191 ई.
(B) 1192 ई.
(C) 1193 ई.
(D) 1194 ई.
2. ईस्ट इंडिया कंपनी के विरूद्ध जींद के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया
(A) जोधासिंह
(B) जाबित खाँ
(C) सूरजमल
(D) प्रताप सिंह
3. पृथ्वीराज द्वितीय का अभिलेख कहाँ से प्राप्त हुआ?
‘(A) हिसार
(B) पेहोवा
(C) बेरी
(D) हांसी
4. पश्चिमी यमुना नहर विद्युत परियोजना की स्थापना कब की गई?
(A) 1976
(B) 1975
(C) 1977
(D) 1978
5. आलू उत्पादन में हरियाणा का प्रथम जिला कौन-मा
(A) पलवल
(B) कुरुक्षेत्र
(C) हिसार
(D) भिवानी
6. सबसे कम सरकारी नहरों द्वारा सिंचाई अधीन निवल क्षेत्र वाला जिला कौन-सा है?
(A) पंचकूला, फरीदाबाद
(B) हिसार, भिवानी
(C) पानीपत, करनाल
(D) सोनीपत, झज्जर
7. हरियाणा पर्यावरण संरक्षण एवं शोध समिति का गठन कहाँ हुआ?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) कैथल
(C) चरखी दादरी
(D) हिसार
8. धर्मध्वज की रचना किसने की?
(A) श्रीधर
(B) बाणभट्ट
(C) बालमुकुन्द
(D) गरूडध्वज
9. ‘चित्रबोधिनी’ ‘महापुरिस गुणालंकार’ जैन साहित्य के लेखक कौन थे?
(A) पं. हरिपुण्य न्याय रल
(B) मालदेव
(C) कवि सुधारू
(D) सुन्दरदास
10. स्वामी रामदेव का संबंध हरियाणा के कौन से जिले से है?
(A) पानीपत
(B) महेन्द्रगढ़
(C) रेवाड़ी.
(D) सिरसा
11. तिलपत के प्रथम युद्ध में कौन विजयी रहा।
(A) औरंगजेब की.सेना
(B) गोकुला जाट
(C) मुहम्मद गौरी की सेना
(D) महमुद गजनवी की सेना
12. कलाई के उस आभूषण को क्या कहते हैं जिसके ऊपर चोंचदार बीज होते हैं?
(A) काँगनी
(B) अंगूठी
(C) कड़ी
(D) पछेल्ली
13. फिल्म निर्देशक अश्वनी चौधरी का जन्म क़िस जिले में हुआ?
(A) सिरसा
(B) महेन्द्रगढ़
(C) रेवाड़ी
(D) रोहतक
14. छाजूराम सेठ कौन-से जिले के निवासी थे?
(A) सिरसा
(B) महेन्द्रगढ़
(C) रेवाड़ी
(D) भिवानी
15. दीनबन्धु सर छोटूराम का संबंध किस जिले से है?
(A) सिरसा
(B) महेन्द्रगढ़
(C) रोहतक
(D) सिरसा
16. भगवतदयाल शर्मा किस जिले के निवासी थे?
(A) सिरसा
(B) महेन्द्रगढ़
(C) रेवाड़ी
(D) झज्जर
17. ‘तमाशा’, ‘राजा-नल’, ‘पदमावत’ व कृष्ण ‘कर लीला’ सांगों के लेखक हैं?
(A) मोहन चोपड़ा
(B) मालदेव
(C) अलीबखश
(D) सुन्दरदास
18. ‘माटी का मोल’ ‘बूढ़ी सुहागिन’ उपन्यास किसका है?
(A) मोहन चोपड़ा
(B) मालदेव
(C) कवि सुधारू
(D) जयनारायण कौशिक
19. कृष्ण दोगरा तथा ओमप्रकाश नरवाल का संबंध किस खेल से है?
(A) मुक्केबाजी
(B) कुश्ती
(C) कबड्डी
(D) हॉकी
20. वर्तमान में केन्द्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज हरियाणा के किस जिले से संबंधित है?
(A) पानीपत
(B) अम्बाला
(C) करनाल
(D) कैथल
21. . ‘सावधान’ नामक समाचार पत्र कहाँ से प्रकाशित हुआ?
(A) सिरसा
(B) नारनौल
(C) हिसार
(D) भिवानी
22. ज्वार उत्पादकता में हरियाणा का भारत में कौन सा स्थान है?
(A) सातवाँ
(B) आठवाँ
(C) नौवाँ
(D) दसवाँ
23. स्त्रियों द्वारा दायें हाथ के अंगूठे में पहने वाले आभूषण का नाम क्या है?
(A) आरसी
(B) अंगूठी
(C) कड़ी
(D) आरसी
24. भारतीय मूल की प्रथम अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला का जन्म हरियाणा के कौन-से जिले में हुआ?
(A) पानीपत
(B) रोहतक
(C) हिसार
(D) करनाल
25. बैडमिंटन में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान स्थापित करने वाली सायना नेहवाल का संबंध हरियाणा के किस जिले से है?
(A) पानीपत
(B) अम्बाला
(C) हिसार
(D) कैथल
26. फिल्म अभिनेता सुनीलदत्त का संबंध हरियाणा के किस जिले से है?
(A) पानीपत
(B) करनाल
(C) कैथल
(D) यमुनानगर
27. हरियाणा साहित्य रत्न पुरस्कार में कितनी राशि प्रदान की जाती है?
(A) 2 लाख रुपये
(B) 3 लाख रुपये
(C) 4 लाख रुपये
(D) 2.50 लाख रुपये
28. हरियाणा में बाजरा उत्पादन की दृष्टि से प्रथम जिला कौन-सा है?
(A) रेवाड़ी
(B) सोनीपत
(C) फतेहाबाद
(D) महेन्द्रगढ़
29. प्रसिद्ध सांगी बाजे भगत का जन्म हरियाणा के किस जिले में हुआ था?
(A) पानीपत
(B) सोनीपत
(C) हिसार
(D) कैथल
30. . ‘तिसट्ठिय’ ‘महापुरिस गुणालंकार’ जैन साहित्य के लेखक कौन थे?
(A) पुष्पदंत
(B) मालदेव
(C) कवि सुधारू
(D) सुन्दरदास
31. अहीर सैनिकों का विद्रोह कब हुआ?
(A) 1937 ई.
(B) 1938 ई.
(C) 1939 ई.
(D) 1940 ई.
32. 1857 की क्रांति में तुलाराम मुख्य सामंती नेता का ‘, संबंध हरियाणा के किस क्षेत्र से है?
(A) अहीरवाल
(B) पटौदी
(C) रोपड़
(D) चौपटा
33. पटियाला में उपलब्ध हरियाणा से संबंधित ऐतिहासिक सामग्री का विभाजन कब हुआ?
(A) सन् 1972 में
(B) सन् 1973 में
(C) सन् 1974 में
(D) सन् 1975 में
34. 2016-17 के बजट में सिंचाई के लिए कितना बजट – आवंटित किया गया है? .
(A) 2621.92 करोड़
(B) 6189 करोड़
(C) 16824.70 करोड़
(D) 3916 करोड़
35. हरियाणा में सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला कौन-सा है?
(A) फरीदाबाद
(B) पलवल
(C) मेवात
(D) गुड़गाँव
36. अग्रोहा के टीले का उत्खनन किसके द्वारा किया गया?
(A) श्री एच.एल. श्रीवास्तव
(B) श्री बृजमोहन पाण्डे
(C) श्री जगतपति जोशी
(D) श्री राधेश्याम जोशी
37. शीलादित्य ने राज्यवर्द्धन एवं हर्षवर्द्धन के अनुचर के . रूप में किसे भेजा
(A)चण्डी
(B) भण्डी
(C) मरण्डी
(D) कण्डी
38. हरियाणा का ताजमहल किसे कहा जाता है?
(A) शेख चिल्ली के मकबरे को
(B) गूजरी महल को
(C) शाह विलायत के मकबरे को
(D) दीनी मस्जिद को
39. हिसार शहर का नाम किसके नाम पर पड़ा .
(A) शास्वत ऋषि तथा सिरस के पेड़ के नाम पर
(B) राजा भवानी सिंह के नाम
(C) चार किले-लाहोरी, मोरी, तालिकी, नागौरी
(D) छज्जू नामक किसान के नाम पर
40. हरियाणा की शहरी मृत्यु दर प्रति हजार कितनी है?
(A) 5.3
(B) 6.3
(C) 5.4
(D) 5.5
41. यमुनानगर जिले में स्थित 'सढौरा' नामक ऎतिहासिक कस्बे में निम्नलिखित में से कौन सा प्रसिद्ध मन्दिर है?
तोरावाला
मनोकामना
गागरवाला
उपरोक्त तीनों मन्दिर
42. सबसे लंबी रेलवे प्लेटफॉर्म कहाँ है?
इलाहाबाद में
हाजीपुर में
चेन्नई में
गोरखपुर में
43. वह कौन सा घर है जहाँ अध्यक्ष उस घर का सदस्य नहीं है ?
वह कौन सा घर है जहाँ अध्यक्ष उस घर का सदस्य नहीं है ?
विधान परिषद
राज्य सभा
विधान सभा
44. ईमानदारी कौन-सा संज्ञा है ?
यक्तिवाचक
भाववाचक
समूहवाचक
इनमें से कोई नहीं
45. हरियाणा प्रदेश का कौन सा नगर विश्व के मानचित्र में 'धान का कटोरा' तथा 'हरियाणा का पैरिस' जैसे उपनामों से जाना जाता है?
सोनीपत
रोहतक
करनाल
फरीदाबाद
46. जिला यमुनानगर के किस ऎतिहासिक कस्बे में 'पीर बुध्दुशाह' का गुरुद्वारा है, जिन्होंने भागनी युद्ध में गुरु गोविन्द सिंह की सहायता की थी?
रादौर
सढौरा
छछरौली
बिलासपुर
47. 1043 को किसी संख्या से भाग देने पर भागफल 11 तथा शेषफल 20 प्राप्त होता है, भाजक ज्ञात कीजिए ?
95
73
93
48. भारतीय रेल नेटवर्क का एशिया में कौन-सा स्थान है ?
आठवाँ
दूसरा
तीसरा
अन्य
49. भारत में रेल लाइन बिछाने का श्रेय किसे प्राप्त है?
जॉन मथाई
लार्ड डलहौजी
जॉर्ज स्टीफेंसन
अन्य
50. साक्षरता दर की दृष्टि से हरियाणा का भारत में कौन-सा स्थान है?
(A) 14वाँ
(B) 15वाँ
(C) 16वाँ
(D) 17वाँ