Haryana General knowledge Quiz Contest 31: हरियाणा GK के इन प्रश्नों के जवाब दे और पाए मौका इनाम के साथ साथ नौकरी की तैयारी करने का

 

Welcome to your Haryana General knowledge 31

Name
Phone
1. Haryana State Agriculture | Marketing Board की स्थापना कब हुई ?
(a) 1 अगस्त, 1969
(b) 1 सितंबर, 1966
(c) 1 सितंबर, 1971
(d) 1 अगस्त, 1972
2. हरियाणा का शहरी लिंगानुपात क्या है?
(a) 851
(b) 861
(c) 871
(d) 873
3. हरियाणा में न्यूनतम साक्षरता दर वाले जिले ( बढ़ते क्रम में) .. .
(a) पलवल, सिरसा, फतेहाबाद, मेवात
(b) मेवात, फतेहाबाद, सिरसा, पलवल
(c) सिरसा, पलवल, मेवात, फतेहाबाद
(d) फतेहाबाद, सिरसा, मेवात, पलवल
4. जे. सी. शाह आयोग में कुल कितने सदस्य थे?
(a) एक
(b) दो
(c) चार.
(d) तीन
5. पंडित भगवत दयाल शर्मा का संबंध हरियाणा के किस जिले से था?
(a) रोहतक
(b) झज्जर
(c) हिसार
(d) कुरुक्षेत्र
6. बसन्तुर नगर किस जिले के उत्तर पूर्व में बसा हुआ है?
(a) रोहतक
(b) फतेहाबाद
(c) यमुनानगर
(d) करनाल
7. रणबीर सिंह, हुड्डा को सत्याग्रह आंदोलन में भाग लेने के कारण कब गिरफ्तार किया गया?
(a) 1929
(b) 1933
(c) 1937
(d) 1941
8. पहलवान अशोक कुमार गर्ग को ‘सितारा-ए-पंजाब’ , की उपाधि कब दी गई ?.
(a) 1990
(b) 1991
(c) 1992
(d) 1993
9. जैनेन्द्र जैन गुरुकुल किसने बनवाया?
(a) आचार्य बलदेव
(b) आचार्य बालकृष्ण
(c) आचार्य कृष्णचन्द्र
(d) आचार्य रामकृष्ण
10. Command Area Development Board, Haryana की स्थापना कब हुई?
(a) 19 अगस्त, 1974
(b) 15 अगस्त1966
(c) 10 सितंबर, 1971
(d) 12 अगस्त, 1972
11. हरियाण के ग्रामीण क्षेत्रों में शिशु लिंगानुपात (0-6 वर्ष) क्या है?
(a) 833
(b) 834
(c) 835
(d) 836
12. संवाद सोसाईटी की स्थापना कब हुई ?
(a) 10 जनवरी, 2006
(b) 12 फरवरी, 2008
(c) 15 मार्च, 2010
(d) 4 जून, 2005
13. हरियाण के ग्रामीण क्षेत्रों में शिशु लिंगानुपात (0-6 वर्ष) क्या है?
(a) 833
(b) 834
(c) 835
(d) 836
14. हरियाणा में पुरुष साक्षरता दर वाले जिले (घटते क्रम—
(a) गुड़गाँव, फरीदाबाद, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़
(b) महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुड़गाँव, फरीदाबाद
(c) फरीदाबाद, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुड़गाँव
(d) रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, गुड़गाँव, फरीदाबाद
15. हरियाण राज्य में वार्षिक वर्षा का औसत कितना सेमी है?
(a) 45 सेमी
(b) 40 सेमी
(c) 35 सेमी
(d) 30 सेमी
16. राव विरेंद्रसिंह कहाँ के रहने वाले थे?
(a) सांपला (रोहतक)
(b) नांगल (रेवाड़ी)
(c) बेरी (झज्जर) –
(d) गोलगढ़ (भिवानी)
17. बसन्तुर नगर का संबंध किस राजा से माना जाता है?
(a) राजा माधोसिंह
(b) राजा जयसिंह
(c) राजा शान्तनु
(d) राजा चंद्रगुप्त मौर्य
18. रणबीर सिंह हुड्डा कितने सालों तक संविधान सभा (वैधानिक) सदस्य रहे?
a) एक साल
(b) दो साल
(c) चार साल
(d) तीन साल
19. जीतगिरि मंदिर कहाँ स्थित है?
(a) काकदौड़ (जींद)
(b) नरवाना (जींद)
(c) उचाना (जींद)
(d) छातर (जींद)
20. तदकाते नासिरी नामक ग्रन्थ किसने लिखा?
(a) बाबर
(b) चाणक्य
(c) हुमायूँ
(d) मिहाजपस सराज
21. सूरजकुण्ड किस आकार का बना हुआ है? ,
(a) चन्द्रमा
(b) तारे
(c) सूर्य
(d) इनमें से कोई नहीं
22. चौथा यक्ष कौन-सा है?’
(a) कपिल यक्ष
(b) बहर यक्ष
(c) तरन्तुक यक्ष
(d) व्यूह अरन्तुक
23. हरियाणा के सैनिकों तथा जनता के लिए वास्तविक शक्ति का प्रतीक कौन था?
(a) मुगल शासक
(b) दिल्ली का सिंहासन
(c) ये दोनों …
(d) इनमें से कोई नहीं
24. ऐतिहासिक स्थल फरमाणा (रोहतक) का उत्खनन किस वर्ष में हुआ?
(a) 2006-2009
(b) 2002-2005
(c) 2005-2008
(d) 2008-2011
25. हिसार की राजीव गांधी तापीय विद्युत परियोजना किसके द्वारा निर्मित है?
(a) उत्तरी हरियाणा बिजली प्रसारण निगम लिमिटेड
(b) दक्षिणी हरियाणा बिजली प्रसारण निगम लिमिटेड
(c) हरियाणा विद्युत वितरण निगम लिमिटेड
(d) रिलायंस ऊर्जा लिमिटेड.
26. हरियाणा के किस जिले में सात इंडस्ट्रियल एस्टेट हैं ?
(a) रोहतक .
(b) पिंजौर
(c) गुड़गाँव
(d) महेंद्रगढ़ .
27. प्रमुख जिला सड़कों की लंबाई कितनी है?
(a) 1418 किमी
(b) 1569 किमी
(c) 2521 किमी.
(d) 1618 किमी.
28. गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई ? ‘
(a) 1995
(b) 2009
. (c) 2010
(d) 2011
29. लीलाधर’दुःखी’ स्मारक सरस्वती संग्रहालय, सिरसा की स्थापना कब हुई?
(a) 26 मई, 2001
(b) 26 मई, 2002
(c) 26 अप्रैल, 2002
(d) 26 अप्रैल, 2001
30. हरियाण प्रदेश में कौन-से जिले में शीशम, कीकर, सफेदा, नीम, जांड, आम के वृक्ष बहुतायत में पाए जाते हैं?
(a) सोनीपत
(b) जीन्द
(c) पानीपत
(d) इनमें से कोई नहीं
31. Haryana State Co-operative Apex Bank (HARCO) की स्थापना कब हुई? .
(a) नवंबर, 1966
(b) अगस्त, 1966
(c) सितंबर, 1967
(d) दिसंबर, 1969
32. Haryana State Health Resource Centre की स्थापना कब हुई?
(a) 12 जून, 2009
(b) 15 सितंबर, 2010
(c) 18 अप्रैल, 2011
(d) 22 मई, 2012
33. हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में शिशु लिंगानुपात (0-6 वर्ष) क्या है?
(a) 831
(b) 832
(c) 833
(d) 834
34. हरियाणा में न्यूनतम पुरुष साक्षरता दर वाले जिले (बढ़ते क्रम में) कौन-से हैं? .
(a) फतेहाबाद, मेवात, सिरसा ‘
(b) सिरसा, फतेहाबाद, मेवात
. (c) मेवात, फतेहाबाद, सिरसा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
35. सीमा आयोग की संस्तुति के तहत पंजाब पुनर्गठन विधेयक कब पारित किया गया?
(a) 18 सितंबर, 1963
(b) 18 अगस्त, 1965
(c) 18 अगस्त, 1966
(d) 18 सितंबर, 1966
36. बंसीलाल हरियाणा में किस क्षेत्र से संबंध रखते थे?
(a) सांपला (रोहतक)
(b) नांगल (रेवाड़ी)
(c) बेरी (झज्जर)
(d) गोलगढ़ (भिवानी)
37. कौन-से किले को रानी की की खिड़की भी कहा जाता है?
(a) कलसिया रियासत का किला
(b) बूड़िया रियासत का किला
(c) नारायणगढ़ का किला …
(d) मुस्तफाबाद की रियासत का किला
38. पहलवान अशोक कुमार गर्ग को सितारा-ए-हिन्द’की उपाधि कब दी गई?
(a) 1990
(b) 1991
(c) 1992
(d) 1993
39. बुआ का गुम्बद कहाँ स्थित है?
(a) रोहतक
(b) झज्जर
(c) भिवानी
(d) पलवल
40. स्कन्द कार्तिकेय मंदिर का निर्माण किसने करवाया?
(a) चंद्रगुप्त
(b) बिंबिसार
(c) कुमार गुप्त
(d) स्कन्द गुप्त
41. श्री कृष्ण संग्रहालय, कुरूक्षेत्र की स्थापना कब हुई ?
(a) 1986
(b) 1987
(c) 1988 –
(d) 1989
42. इस आंदोलन के दौरान किसके बीच का क्षेत्र जन क्रांति के रंग में रंग गया था?
(a) गंगा-यमुना ।
(b) गंगा-सतलुज
(c) गंगा-ब्रह्मपुत्र
(d) इनमें से कोई नहीं
43. टोपरा के प्रस्तर लाट की स्थापना किसने की?
(a) चंद्रगुप्त मौर्य
(b) बाबर
(c) शाहजहाँ
(d) महाराजा अशोक
44. राजपूत शासक मोहर सिंह मंढार की रियासत हरियाणा में कहाँ पर थी?
(a) कैथल
(b) कुरुक्षेत्र
(c) करनाल.
(d) पानीपत
45. . दक्षिण हरियाणा में अरावली पहाड़ियों के भाग तथा पंचकूला जिले की मोरनी पहाड़ियों के भाग उपयुक्त हैं?
(a) सौर ऊर्जा हेतु
(b) ताप ऊर्जा हेतु
(c) पवन ऊर्जा हेतु
(d) संस्थागत ऊर्जा हेतु
46. अन्य जिला एवं गाँव की सड़कों की लंबाई कितनी है? .
(a) 1418 किमी.
(b) 1815 किमी.
(c) 2521 किमी.
(d) 15698 किमी.
47. केन्द्र सरकार द्वारा कहाँ ऑटोमोबाइल उद्योगों के लिए एक अनुसन्धान एवं विकास संस्थान स्थापित किया जाता रहा है?
(a) रोहतक
(b) मानेसर
(c) बहादुरगढ़
(d) महेंद्रगढ़
48. दीनबन्धु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई?
(a) 1987
. (b) 2009
(c) 2010
(d) 2011
49. सोहना कुण्ड के कौन-से जिले में स्थित है? .
(a) फरीदाबाद
(b) पंचकूला
(c) गुड़गाँव
(d) इनमें से कोई नहीं
50. हरियाणा में ‘हरियाणा नॉन बायो डिग्रेडेबल गारबेज (कन्ट्रोल)’ एक्ट कौन-से सन् में लागू किया गया था?
(a) 1997
(b) 1999
(c) 1998
(d) इनमें से कोई नहीं