Haryana General Knowledge Contest No.25: सामान्य ज्ञान जागरूकता प्रश्नोत्तरी

 

Welcome to your Haryana General Knowledge Contest No.25

Name
Phone
1. हाल ही में, कौन भारतीय मूल के व्यक्ति अमेरिका में वाणिज्य विभाग के महानिदेशक नियुक्त किए गये है?
(A) चन्दन तेंदुलकर
(B) राजन धवन
(C) अरुण वेंकटरमन
(D) सुशिल नागर
2. हाल ही में, मोहाली हॉकी स्टेडियम का नाम बदलकर किनके नाम पर रखा गया है?
(A) मेजर ध्यान चंद
(B) बलबीर सिंह सीनियर
(C) अजीत पाल सिंह
(D) के.डी. सिंह
3. हाल ही में, किस देश के शहर अड्डू में भारत का पहला वाणिज्य दूतावास खोला गया है?
(A) मालदीव
(B) श्रीलंका
(C) नेपाल
(D) भूटान
4. कौन व्यक्ति हाल ही में, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के नए निदेशक बने है?
(A) राजेश चंद्रा
(B) महेश तोमर
(C) सुरेश यादव
(D) सुबोध जायसवाल
5. प्रतिवर्ष भारत में ‘राष्ट्रमंडल दिवस’ कब मनाया जाता है?
(A) 21 मई
(B) 22 मई
(C) 24 मई
(D) 25 मई
6. किस राज्य ने घर में अलग-थलग पड़े मरीजों की नियमित निगरानी, ट्रैकिंग सुनिश्चित करने के लिए 'हिट कोविड ऐप' लॉन्च किया?
(A) मध्य प्रदेश
(B) बिहार
(C) मेघालय
(D) महाराष्ट्र
7. बेटफ्रेड ब्रिटिश मास्टर्स खिताब 2021 किसने जीता है?
(A) रिचर्ड ब्लैंड
(B) शुभेंदु शर्मा
(C) आंद्रे जेवेरेव
(D) क्रोएट निकलस
8. हाल ही में, किस टीम ने ला लिगा टाइटल (2020-21) का ख़िताब जीता है?
(A) एफसी बर्सिलोना
(B) एटलेटिको मैड्रिड
(C) विलारियल एफसी
(D) रियल सोसिडेड
9. हाल ही में, प्रसिद्द व्यक्तित्व ‘सुंदरलाल बहुगुणा’ का निधन हुआ है, वह थे?
(A) पर्यावरणविद्
(B) वैज्ञानिक
(C) गणितज्ञ
(D) गायक
10. प्रतिवर्ष ‘अंतरराष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस’ कब मनाया जाता है?
(A) 21 मई
(B) 22 मई
(C) 24 मई
(D) 25 मई
11. गुजरात सरकार ने हाल ही में ड्रैगन फ्रूट का नाम बदलकर क्या रखने की घोषणा की है ?
(A) गुलाबम फ्रूट
(B) गेंदा फ्रूट
(C) कमलम फ्रूट
(D) सूरजमुखी फ्रूट
12. पुलिस स्मृति दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) 12 अप्रैल
(B) 21 अक्टूबर
(C) 15 जून
(D) 10 अगस्त
13. निम्न में से कौन सा देश फेस स्कैन करने वाला पहला देश बन गया है ?
(A) पाकिस्तान
(B) चीन
(C) सिंगापुर
(D) रूस Show Answe
14. नई विदेश व्यापार नीति किस तारीख से लागू होगी ?
(A) 1 अप्रैल
(B) 31 मार्च
(C) 1 मार्च
(D) 1 फरवरी
15. राजकिरण राय को हाल ही में किस संगठन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
(A) भारतीय डाटा सुरक्षा परिषद
(B) भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम
(C) भारतीय रिज़र्व बैंक
(D) भारतीय बैंक संघ
16. भारतीय संविधान में राजभाषाएं किस अनुसूची में वर्णित है?
(A) अनुसूची 5
(B) अनुसूची 6
(C) अनुसूची 7
(D) अनुसूची 8
17. ‘डोगरी’ भाषा भारत के किस राज्य क्षेत्र में बोली जाती है?
(A) पुदुचेरी
(B) जम्मू और कश्मीर प्रान्त
(C) नागालैंड
(D) अंदमान एवं निकोबार द्वीप समूह
18. राष्ट्रीय युवा दिवस हर वर्ष कब मनाया जाता है ?
(A) 1 जनवरी
(B) 12 जनवरी
(C) 10 जनवरी
(D) 5th जनवरी
19. स्वामी विवेकानन्द का मूल नाम क्या था
(A) नरेन्द्रनाथ दत
(B) बटुकेश्वर दत
(C) कृष्ण दत
(D) सुरेन्द्र दत
20. वर्मीकम्पोस्टिंग किससे की जाती है ?
(A) पशु
(B) बैक्टीरिया
(C) कृमि
(D) फंगस
21. कैबिनेट समिति ने 2 मार्च 2016 को किस संस्था को बंद करने का निर्णय लिया है ?
(A) राष्ट्रीय उत्पादक प्रतियोगितात्मकता परिषद
(B) नीति आयोग
(C) राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम
(D) इनमे से कोई नहीं
22. “राष्ट्रीय वयोश्री योजना ” का शुभारम्भ कब किया गया ?
(A) 1 अप्रैल 2016
(B) 1 जुलाई 2016
(C) 1 जुलाई 2017
(D) 1 अप्रैल 2017
23. काजू की फसल पर एन्डोसल्फान के छिड़काव के फलस्वरूप महाविपदा के स्तर तक प्रदूषण हो गया था
(A) कर्नाटक में
(B) तमिलनाडु में
(C) केरल में
(D) आन्ध्र प्रदेश में
24. हल्दी घाटी पुरस्कार का सम्बन्ध किस क्षेत्र से है ?
(A) समाज सेवा
(B) पर्यावरण संरक्षण
(C) पत्रकारिता
(D) राष्ट्रीय एकता
25. विश्व आयोडीन अल्पता दिवस (World Iodine Deficiency Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 10 मार्च
(B) 21 अक्टूबर
(C) 15 अप्रैल
(D) 12 जुलाई
26. हाल ही में किस देश ने सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफलतापूर्वक परीक्षण किया ?
(A) भारत
(B) नेपाल
(C) पाकिस्तान
(D) बांग्लादेश
27. अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस (International Day for the Eradication of Poverty) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 10 जनवरी
(B) 12 मार्च
(C) 15 अप्रैल
(D) 17 अक्टूबर
28. ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स, 2021 में चौथा स्थान निम्न में से किस देश को प्राप्त हुआ है ?
(A) बांग्लादेश
(B) नेपाल
(C) रूस
(D) भारत
29. वह संविधान संशोधन जिसके तहत GST पारित किया गया ?
(A) 121st
(B) 122nd
(C) 123rd
(D) 124th
30. निम्न में से कौनसा दर्रा पश्चिमी घाट पर्वतमाला में स्थित नहीं है ?
(A) थाल घाट
(B) पीपली घाट
(C) पाल घाट
(D) भोर घाट
31. भारत में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू कर दिया गया ?
(A) From 15 जुलाई 2017
(B) 1 जुलाई 2017 से
(C) 1 अगस्त 2017 से
(D) 10 अगस्त 2017
32. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने मार्च 2016 में किस देश पर नए व्यापक अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगाए है ?
(A) पाकिस्तान
(B) चीन
(C) उत्तर कोरिया
(D) दक्षिण कोरिया
33. अरुणाचल प्रदेश में कौन सी मुख्य क्षेत्रीय भाषा है?
(A) बोडो
(B) असमिया
(C) डोगरी
(D) अंग्रेजी
34. निम्न में से कौन सी भाषा भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में वर्णित नही है?
(A) नेपाली
(B) अंग्रेजी
(C) सिन्धी
(D) कश्मीरी
35. कबीर के गुरु कौन थे
(A) रामानंद
(B) रामानुज
(C) वल्लभाचार्य
(D) नामदेव
36. आर्थिक विकास की व्याख्या के विभिन्न आधार कौन-कौन हैं ?
सकल राष्ट्रिय उत्पाद
प्रतिव्यक्ति आय
आर्थिक कल्याण का आधार
इनमें से सभी
37. भारत केसरी व हिन्द केसरी का खिताब किस खिलाड़ी ने हासिल किया था?
तेजबीर सिंह
मेहर सिंह
मास्टर चन्दगीराम
इनमें से कोई नहीं
38. NDRI की स्थापना कब हुई थी?
1945
1955
1965
1975
39. ज्वार के उत्पादन क्षेत्र में हरियाणा का कौनसा जिला प्रथम स्थान है?
पानीपत
झजर
रोहतक
भिवानी
40. वह अवस्था जब बच्चा तार्किक रूप से वस्तुओं व घटनाओं के विषय में चिंतन प्रारंभ करता हैं, कौन-सा है ?
औपचारिक-संक्रियात्मक अवस्था
पूर्व-संक्रियात्मक अवस्था
संवेदी-प्रेरक अवस्था
मूर्त-संक्रियात्मक अवस्था
41. विश्व विरासत दिवस मनाया जाता है?
(A) 18 अप्रैल
(B) 11 मई
(C) 8 जून (
D) 9 जनवरी
(E) इनमें से कोई नहीं
42. भारतीय जनता पार्टी का मुख्यालय कहाँ है ?
नई दिल्ली
गुजरात
झारखण्ड
महाराष्ट्र
43. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का निर्माण कब हुआ था ?
26 November 1935
15 August 1947
27 September 1925
26 January 1950
44. मन का मानचित्रण संबंधित है ?
साहसिक कार्यों की क्रिया-योजना से
बोध बढ़ाने की तकनीक से
मन की क्रियाशीलता पर अनुसंधान से
मन का चित्र बनाने से
45. आर्मी दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 20 मार्च
(B) 15 जनवरी
(C) 8 अक्टूबर
(D) 12 मई
(E) इनमें से कोई नहीं
46. केन्द्र सरकार ने ’ विरासत शहर विकास और उन्नति योजना ’ के तहत राजस्थान के किस ऐतिहासिक शहर का चयन किया है ?
(A) अजमेर
(B) जयपुर
(C) उदयपुर
(D) जोधपुर
47. वर्गीज कुरियन जुड़े हुए हैं?
(A) नीली क्रांति
(B) सफेद क्रांति
(C) पीली क्रांति
(D) हरित क्रांति
48. IPCC का पूरा रूप लिखिए:
(A) इंटरगवर्नमेंटल पैनल आफ क्लाइमेट चेंज
(B) इंटरनेशनल पाल्यूशन कंट्रोल काउंसिल
(C) इंटरनेशनल पैनल आफ क्लाइमेट कंट्रोल
(D) इंटेरिम पैनल आफ क्लाइमेट चेंज
49. शव्वाल की पहली तारीख को कौनसा मुस्लिम त्यौहार मनाया जाता है?
ईद-उल फितर
मुहर्रम
बारावफात
इनमें से कोई नहीं