Haryana General Knowledge Contest No.23: दीजिए General Awareness से जुड़े आसान सवालों के जवाब और पाईये मौका इनाम जितने का और साथ ही पक्की करें अपनी नौकरी की तेयारी

 

Welcome to your Haryana General Knowledge Contest No.23

Name
Phone
1. पानीपत का तीसरा व अंतिम युद्ध कब हुआ ?
(A) 1761 ई.
(B) 1771 ई.
(C) 1756 ई.
(D) 1556 ई.
2. निम्न में से किसके जन्म दिवस को क्रिसमस के रूप मनाया जाता है ?
(A) हजरत मुहम्मद
(B) जरथ्रुस्ट
(C) ईसा मसीह
(D) गुरुनानक देव
3. सिख धर्म में कुल कितने गुरु हुए ?
(A) आठ
(B) दस
(C) ग्यारह
(D) सात
4. लाखबख्श की उपाधि किसे दी गई थी ?
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) मोहम्मद गौरी
(C) इल्तुतमिश
(D) बलबन
5. शिवजी का राज्याभिषेक कहाँ हुआ था ?
(A) कलानौर
(B) रायगढ़
(C) आगरा
(D) रायचूर
6. नील दर्पण के लेखक थे ?
(A) भूपेन्द्र दत्त
(B) इकबाल
(C) अरविन्द घोष
(D) दीनबंधु मित्र
7. दादाभाई नौरोजी द्वारा सम्पादित समाचार-पत्र था ?
(A) आमोर जीवन
(B) राफ्त गुफ़्तार
(C) कामरेड
(D) लीडर
8. मुग़ल साम्राज्य का संस्थापक कौन था ?
(A) हुमायूँ
(B) बाबर
(C) जहांगीर
(D) अकबर
9. किस मुग़ल शासक ने आगरा में चित्रशाला की स्थापना की ?
(A) जहांगीर
(B) अकबर
(C) औरंगजेब
(D) शाहजहां
10. मोती मस्जिद निर्माण किस शासक ने कराया था ?
(A) अकबर
(B) शाहजहां
(C) जहांगीर
(D) हुमायूँ
11. निम्न में से किसे प्रकाश के त्यौहार के नाम से नाम से जाना जाता है ?
(A) दीपावली
(B) क्रिसमस
(C) होली
(D) इर्द-उल-फितर
12. कुम्भ का आयोजन निम्न से कहाँ किया जाता है ?
(A) हरिद्वार
(B) उज्जैन
(C) नासिक
(D) ये सभी
13. सौरमण्डल के किस ग्रह को लाल ग्रह कहा जाता है ?
(A) बुध
(B) शुक्र
(C) बृहस्पति
(D) मंगल
14. निम्न में से कौन-से खगोलीय पिण्ड सौरमण्डल में शामिल होते हैं ?
(A) सूर्य
(B) उल्का पिण्ड
(C) क्षुद्र ग्रह
(D) ये सभी
15. पृथ्वी के सबसे निकटम तारा कौन-सा है ?
(A) सेण्टारस
(B) सूर्य
(C) मंगल
(D) शनि
16. निम्न में से कौन-सा ग्रह सूर्य से सबसे दूर स्थित है ?
(A) अरुण
(B) शुक्र
(C) बृहस्पति
(D) वरुण
17. निम्न में से किस ग्रह को नीला ग्रह के नाम से जाना जाता है ?
(A) शुक्र
(B) पृथ्वी
(C) बुध
(D) मंगल
18. सौरमण्डल का सबसे बड़ा उपग्रह कौन-सा है ?
(A) गैनीमीड
(B) टाइटन
(C) चन्द्रमा
(D) डिमोस
19. निम्न में से किस ग्रह के पास एक भी उपग्रह नहीं है ?
(A) मंगल
(B) बुध
(C) शुक्र
(D) B और C दोनों
20. आकार के अनुसार सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह कौन-सा है ?
(A) बुध
(B) यूरेनस
(C) पृथ्वी
(D) मंगल
21. "हवा महल" कहाँ स्थित है?
(A) उदयपुर में
(B) जैसलमेर में
(C) चितौड़गढ़ में
(D) जयपुर में
22. वह संविधान संशोधन जिसके तहत GST पारित किया गया ?
(A) 121 वां
(B) 122 वां
(C) 123 वां
(D) 124 वां
23. वर्मीकम्पोस्टिंग किससे की जाती है ?
(A) पशु
(B) बैक्टीरिया
(C) कृमि
(D) फंगस
24. निम्न में से कौनसा दर्रा पश्चिमी घाट पर्वतमाला में स्थित नहीं है ?
(A) थाल घाट
(B) पीपली घाट
(C) पाल घाट
(D) भोर घाट
25. स्वामी विवेकानन्द का मूल नाम क्या था
(A) नरेन्द्रनाथ दत
(B) बटुकेश्वर दत
(C) कृष्ण दत
(D) सुरेन्द्र दत
26. भारत में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू कर दिया गया ?
(A) 15 जुलाई 2017 से
(B) 1 जुलाई 2017 से
(C) 1 अगस्त 2017 से
(D) 10 अगस्त 2017 से
27. राष्ट्रीय युवा दिवस हर वर्ष कब मनाया जाता है ?
(A) 1 जनवरी
(B) 12 जनवरी
(C) 10 जनवरी
(D) 5 जनवरी
28. निम्न में से कौन सी भाषा भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में वर्णित नही है?
(A) नेपाली
(B) अंग्रेजी
(C) सिन्धी
(D) कश्मीरी
29. ‘डोगरी’ भाषा भारत के किस राज्य क्षेत्र में बोली जाती है?
(A) पुदुचेरी
(B) जम्मू और कश्मीर प्रान्त
(C) नागालैंड
(D) अंदमान एवं निकोबार द्वीप समूह
30. अरुणाचल प्रदेश में कौन सी मुख्य क्षेत्रीय भाषा है?
(A) बोडो
(B) असमिया
(C) डोगरी
(D) अंग्रेजी
31. भारतीय संविधान में राजभाषाएं किस अनुसूची में वर्णित है?
(A) अनुसूची 5
(B) अनुसूची 6
(C) अनुसूची 7
(D) अनुसूची 8
32. हल्दी घाटी पुरस्कार का सम्बन्ध किस क्षेत्र से है ?
(A) समाज सेवा
(B) पर्यावरण संरक्षण
(C) पत्रकारिता
(D) राष्ट्रीय एकता
33. राजकिरण राय को हाल ही में किस संगठन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
(A) भारतीय डाटा सुरक्षा परिषद
(B) भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम
(C) भारतीय रिज़र्व बैंक
(D) भारतीय बैंक संघ
34. विश्व आयोडीन अल्पता दिवस (World Iodine Deficiency Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 10 मार्च
(B) 21 अक्टूबर
(C) 15 अप्रैल
(D) 12 जुलाई
35. नई विदेश व्यापार नीति किस तारीख से लागू होगी ?
(A) 1 अप्रैल
(B) 31 मार्च
(C) 1 मार्च
(D) 1 फरवरी
36. हाल ही में किस देश ने सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफलतापूर्वक परीक्षण किया ?
(A) भारत
(B) नेपाल
(C) पाकिस्तान
(D) बांग्लादेश
37. निम्न में से कौन सा देश फेस स्कैन करने वाला पहला देश बन गया है ?
(A) पाकिस्तान
(B) चीन
(C) सिंगापुर
(D) रूस
38. अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस (International Day for the Eradication of Poverty) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 10 जनवरी
(B) 12 मार्च
(C) 15 अप्रैल
(D) 17 अक्टूबर
39. पुलिस स्मृति दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) 12 अप्रैल
(B) 21 अक्टूबर
(C) 15 जून
(D) 10 अगस्त
40. ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स, 2021 में चौथा स्थान निम्न में से किस देश को प्राप्त हुआ है ?
(A) बांग्लादेश
(B) नेपाल
(C) रूस
(D) भारत
41. गुजरात सरकार ने हाल ही में ड्रैगन फ्रूट का नाम बदलकर क्या रखने की घोषणा की है ?
(A) गुलाबम फ्रूट
(B) गेंदा फ्रूट
(C) कमलम फ्रूट
(D) सूरजमुखी फ्रूट
42. गणतंत्र दिवस परेड में फाइटर प्लेन उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर निम्न में से कौन बन जाएँगी ?
(A) अवनी चतुर्वेदी
(B) शिवांगी सिंह
(C) मोहना सिंह
(D) भावना कांत
43. फिलिस्तीन ने कितने वर्षों के बाद साल 2021 में अपना पहला राष्ट्रीय चुनाव आयोजित करने के लिए तैयार है ?
(A) 10 साल
(B) 25 साल
(C) 20 साल
(D) 14 साल
44. भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन की आपूर्ति के लिए किस देश की कंपनी के साथ समझौता किया है ?
(A) ब्राजील
(B) रूस
(C) तुर्की
(D) स्पेन
45. इबोला वैक्सीन का वैश्विक भंडार किस राष्ट्र में बनाया जा रहा है ?
(A) स्विट्जरलैंड
(B) ग्रीनलैंड
(C) जर्मनी
(C) जर्मनी
(D) इटली
46. संयुक्त राज्य अमेरिका ने किस देश को ‘आतंकवाद के राज्य प्रायोजक’ के तौर पर फिर से नामित किया है ?
(A) यूक्रेन
(B) तुर्की
(C) ईरान
(D) क्यूबा
47. कोलेरू झील कहां है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) आंध्र प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
48. पुलिकट झील कहां स्थित है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) उत्तर प्रदेश
49. पुलीकट हैं एक ?
(A) खारी झील
(B) शुष्क झील
(C) क्रेटर झील
(D) लैगून
50. भारत मे सबसे बडी मीठे पानी की प्राकृतिक झील हैं ?
(A) चो लामू झील
(B) लोनार झील
(C) डल झील
(D) वूलर झील