Haryana General Knowledge Contest No.22: दीजिए आसान से सवालों के जवाब और पाएं इनाम

Haryana General Knowledge Contest No.22
 

Haryana General Knowledge Contest No.22

Welcome to your Haryana General knowledge 22

Name
Phone
1. निम्नलिखित में से कौन सी विद्युत चुम्बकीय तरंगों का तरंगदैर्घ्य सबसे अधिक है ?
(A) पराबैंगनी किरणें
(B) सूर्य की रोशनी
(C) गामा किरणें
(D) अवरक्त किरणें
2. सबसे हल्की धातु कौन सी होती है ?
(A) लीथियम
(B) ईरीडियम
(C) एल्यूमीनियम
(D) ओस्मियम
3. जब किसी धातु को गर्म किया जाता है तो उसका घनत्व ?
(A) बढ़ता है
(B) कोई अन्तर नहीं होता
(C) कम हो जाता है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
4. दूध की शुद्धता किस यंत्र द्वारा नापी जाती है ?
(A) मैनोमीटर
(B) हाइड्रोमीटर
(C) लैक्टोमीटर
(D) फैदोमीटर
5. टेलीविजन का आविष्कार किसने किया ?
(A) जे. एल. बेयर्ड
(B) मैकमिलन
(C) जेम्स वाट
(D) इनमें से कोई नहीं
6. हड्डियों और दाँतो में जो रासायनिक पदार्थ विद्यमान रहता है, उसे क्या कहते हैं ?
(A) कैल्सियम क्लोराइड
(B) कैल्सियम बोरेट
(C) कैल्सियम फॉस्फेट
(D) कैल्सियम सल्फेट
7. डायनुमो का कार्य है ?
(A) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करना
(B) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करना
(C) विद्युत ऊर्जा को ऊष्मा में परिवर्तित करना
(D) इनमें से कोई नहीं
8. लाल रंग का गुलाब हरी रोशनी में कैसा दिखाई देता है ?
(A) पीला
(B) गुलाबी
(C) काला
(D) लाल
9. ध्वनि की गति सर्वाधिक होती है ?
(A) वायु में
(B) जल में
(C) निर्वात में
(D) स्टील में
10. किस धातु का गलनांक सबसे अधिक है ?
(A) ओस्मियम
(B) टंगस्टन
(C) मोलिब्डिनम
(D) एल्यूमीनियम
11. हॉर्मोन शब्द का नामकरण किसने किया था ?
(A) राबर्ट
(B) अरस्तु
(C) बेलिस एवं स्टारलिंग
(D) ब्राउन पोरटर
12. जीव-विज्ञान के जनक के नाम से जाने जाते हैं ?
(A) लैमार्क
(B) डार्विन
(C) अरस्तू
(D) ट्रेविरेनस
13. बॉटनी शब्द की उत्पत्ति किस भाषा के शब्द से हुई है ?
(A) ग्रीक
(B) लेटिन
(C) फ्रेंच
(D) पुर्तगाली
14. फाइकोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है ?
(A) कवक
(B) शैवाल
(C) विषाणु
(D) ये सभी
15. पुष्पों का अध्ययन कहलाता है ?
(A) एग्रेस्टोलॉजी
(B) फिनोलॉजी
(C) एन्थोलॉजी
(D) इनमें से कोई नहीं
16. पर्यावरण का अध्ययन जीव-विज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत किया जाता है ?
(A) वर्गिक
(B) आनुवंशिकी
(C) कार्यिकी
(D) पारिस्थितिकी
17. डेण्ड्रोलॉजी का संबंध है ?
(A) पौधों के अध्ययन से
(B) पुष्पों के अध्ययन से
(C) झाड़ियों के अध्ययन से
(D) वृक्षों के अध्ययन से
18. वनस्पति-विज्ञान के जनक के नाम से जाने जाते हैं ?
(A) थियोफ्रेस्ट्स
(B) डार्विन
(C) पुरकिन्जे
(D) अरस्तू
19. 'जीव-विज्ञान' शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ?
(A) लैमार्क तथा ट्रेविरेनस ने
(B) वॉन मॉल ने
(C) पुरकिन्जे ने
(D) अरस्तू ने
20. पृथक्करण का नियम किसने दिया था ?
(A) एसीरीयन्स
(B) डार्विन
(C) मेंडल
(D) बैबिलोनियन
21. दसवीं पंचवर्षीय योजना में भारतीय अर्थव्यवस्था में वार्षिक वृद्धि दर का तय लक्ष्य था ?
(A) 9%
(B) 8%
(C) 10%
(D) 11%
22. नियमित बाजार सुनिश्चित करते हैं ?
(A) खरीद मूल्य
(B) समर्थन मूल्य
(C) पारिश्रमिक मूल्य
(D) उचित मूल्य
23. 'रोडेन्ट' में आते हैं ?
(A) चूहे एवं छडूंदर
(B) चूहे एवं गिलहरी
(C) चूहे, गिलहरी एवं छडूंदर
(D) चूहे
24. विशीर्षीकरण एवं विश्रृंगीकरण प्रकार हैं ?
(A) पूनिंग के
(B) मुकुलन के
(C) ट्रेनिंग के
(D) कलम बाँधने के
25. एकीकृत ग्राम विकास कार्यक्रम' की मूल इकाई है ?
(A) एक गाँव
(B) एक सामुदायिक विकास खण्ड
(C) एक परिवार
(D) एक जिला
26. देश में माल परिवहन के लिए निम्नांकित में से कौन सबसे बड़े माध्यम के रूप में प्रयुक्त होता है ?
(A) वायु सेवा
(B) रेलवे
(C) बस
(D) नौ परिवहन सेवा
27. भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली रेलगाड़ी का नाम है ?
(A) सदभावना एक्सप्रेस
(B) सदा-ए-सरहद
(C) रॉयल ओरियण्ट एक्सप्रेस
(D) समझौता एक्सप्रेस
28. रेल मंत्रालय ने विलेज ऑन व्हील्स नामक परियोजना शुरू करने की घोषणा किस वर्ष की थी ?
(A) 2004 में
(B) 2005 में
(C) 2006 में
(D) 2007 में
29. वह कौन सा घर है जहाँ अध्यक्ष उस घर का सदस्य नहीं है ?
(A) लोकसभा
(B) विधान परिषद
(C) राज्य सभा
(D) विधान सभा
30. केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई "सुशासन एक्सप्रेस" किन दो शहरों के मध्य चलेगी?
(A) ग्वालियर और लखनऊ
(B) ग्वालियर और गोंडा
(C) ग्वालियर और हजरत निजामुद्दीन
(D) वालियर और इंदौर
31. निम्नलिखित में से आग का पर्यायवाची शब्द नहीं है ?
(A) वायुसखा
(B) हुताशन
(C) विभावसु
(D) विपथगा
32. उत्पत्ति की दृष्टि से शब्दों के कितनें भेद हैं ?
(A) 2
(B) 4
(C) 5
(D) 7
33. निम्नलिखित में अशुद्ध शब्द है ?
(A) सप्ताहिक
(B) वीणा
(C) वाष्प
(D) सिंदूर
34. निम्नलिखित में से पानी का पर्यायवाची शब्द नहीं है ?
(A) अंबु
(B) सर
(C) मेघपुष्प
(D) नीर
35. निम्नलिखित में अशुद्ध शब्द है ?
(A) ईर्ष्या
(B) अनुकूल
(C) आशीर्वाद
(D) नछत्र
36. इनमें से कौन सा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण है?
(A) कृपा
(B) जाति
(C) नमक
(D) कुलीन
37. 'प्रत्येक' समास है ?
(A) द्वंद्व
(B) द्विगु
(C) अव्ययीभाव
(D) कर्मधारय
38. 'सूर्य' का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?
(A) सूर्याणी
(B) सूर्यी
(C) सूरा
(D) सूर्या
39. 'पेड़ से फल गिरा' इस वाक्य में 'से' किस कारक की विभक्ति है ?
(A) सम्बन्ध
(B) अपादान
(C) सम्प्रदान
(D) अधिकरण
40. 'यथासमय' समास है ?
(A) तत्पुरुष
(B) अव्ययीभाव
(C) कर्मधारय
(D) बहुव्रीहि
41. भारत में कितने सार्वजनिक संस्था बैंक हैं ?
(A) 27
(B) 29
(C) 25
(D) अन्य
42. बैंक प्रदान करती हैं ?
(A) केन्द्रीय सेवाएँ
(B) प्रत्यक्ष सेवाएँ
(C) वित्तीय सेवाएँ
(D) अन्य
43. भारतीय रिज़र्व बैंक कब स्थापित हुआ ?
(A) 1 April 1935
(B) 25 March 1947
(C) 17 December 1937
(D) अन्य
44. भारतीय रिज़र्व बैंक का मुख्यालय कहाँ हैं ?
(A) नागपुर
(B) दिल्ली
(C) मुंबई
(D) भोपाल
45. भारतीय रिज़र्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ ?
(A) 2 September 1950
(B) 19 March 1947
(C) 1 January 1949
(D) 26 January 1950
46. भारतीय रिज़र्व बैंक का बैंक दर कितना हैं ?
(A) 6 %
(B) 7.75 %
(C) 7 %
(D) 5 %
47. भारतीय महिला बैंक का स्थापना कब हुआ ?
(A) 19 November 2013
(B) 15 August 2014
(C) 26 January 2013
(D) अन्य
48. भारतीय स्टेट बैंक का स्थापना कब हुआ था ?
(A) 1 April 1935
(B) 1 January 1949
(C) 17 December 1951
(D) July 1, 1955
49. भारत का सबसे पहला बैंक है ?
(A) भारतीय रिज़र्व बैंक
(B) बैंक ऑफ़ हिन्दुस्तानी
(C) भारतीय स्टेट बैंक
(D) आन्ध्रा बैंक
50. बैंक ऑफ़ हिन्दुस्तानी बैंक का स्थापना कब हुआ था ?
(A) 1805
(B) 1915
(C) 1770
(D) 1750