Haryana General Knowledge Contest No.20: दीजिए आसान से सवालों के जवाब और पाएं इनाम

Haryana General Knowledge Contest No.20: कल के विजेताओं की लिस्ट, कल लड़कियों ने फिर बाजी मारी, रितु कुंडू ने लगातार तीसरे दिन भी विजेता रहीं
 

Haryana General Knowledge Contest No.20:

 

Welcome to your Haryana General Knowledge Contest No.20

Name
Phone
1. असम की राजधानी ?
(A) ईटानगर
(B) दिसपुर
(C) अगरतला
(D) आइजोल
2. छत्तीसगढ़ की राजधानी ?
(A) रायपुर
(B) रांची
(C) देहरादून
(D) हैदराबाद
3. झारखंड की राजधानी ?
(A) कवरेटी
(B) दमन
(C) पोर्ट ब्लैर
(D) रांची
4. आंध्र प्रदेश की राजधानी ?
(A) हैदराबाद
(B) पटना
(C) चंडीगढ़
(D) श्रीनगर और जम्मू
5. महाराष्ट्र की राजधानी ?
(A) भोपाल
(B) भुवनेश्वर
(C) जयपुर
(D) मुम्बई
6. जम्मू और कश्मीर की राजधानी ?
(A) श्रीनगर और जम्मू
(B) तिरुवनंतपुरम
(C) भुवनेश्वर
(D) गंगटोक
7. हरियाणा की राजधानी ?
(A) पणजी
(B) चंडीगढ़
(C) लखनऊ
(D) जयपुर
8. मणिपुर की राजधानी ?
(A) इम्फाल
(B) दिसपुर
(C) ईटानगर
(D) इनमें से कोई नहीं
9. नागालैंड की राजधानी ?
(A) रायपुर
(B) कोहिमा
(C) हैदराबाद
(D) इनमें से कोई नहीं
10. महाभारत के अनुसार, अज्ञातवास के दौरान पांडवो द्वारा इनमें से कौन सा नाम नहीं अपनाया गया था ?
(A) बृहन्नला
(B) कंक
(C) तंत्रिपाल
(D) महाबाहु
11. इनमें से कौन सी रचना मुंशी प्रेमचंद की नहीं है ?
(A) निर्मला
(B) बूढी काकी
(C) चंद्रकांता
(D) गोदान
12. पुखराज, माणिक्य और गोमेद किसके प्रकार हैं ?
(A) रत्न
(B) गांव
(C) शहर
(D) साड़ी
13. इनमें से क्या एक प्रकार की बीमारी है जो विटामिन A की कमी से होती है ?
(A) इवनिंग ग्लोरी
(B) टेनिस एल्बो
(C) आफ्टरनून डिलाइट
(D) नाइट ब्लाइंडनेस
14. घड़ियाल का नाम उसके नर के थूथन के विशिष्ट आकार की वजह से पड़ा है जो की एक वस्तु की तरह दिखता है वह वस्तु क्या है ?
(A) घड़ा
(B) घडी
(C) घाघरा
(D) घर
15. 'इण्डिया डिवाइडेड' नामक पुस्तक की रचना किस स्वतंत्रता सेनानी ने की है ?
(A) पंडित गोविन्द वल्लभ पंत
(B) डॉ बिधानचंद्र रॉय
(C) डॉ राजेंद्र प्रसाद
(D) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
16. इनमें से भारतीय उच्चतम न्यायलय के कौन से न्यायाधीश अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में भी रहे हैं ?
(A) मोहम्मद हिदायतुल्ला
(B) मांर्कण्डेय काटजू
(C) एन संतोष हेगड़े
(D) दलवीर भंडारी
17. इनमें से भारतीय उच्चतम न्यायलय के कौन से न्यायाधीश अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में भी रहे हैं ?
(A) मोहम्मद हिदायतुल्ला
(B) मांर्कण्डेय काटजू
(C) एन संतोष हेगड़े
(D) दलवीर भंडारी
18. इनमे से किस मुहावरे का अर्थ साफ तौर पर मना करना होता है ?
(A) ठेंगा दिखाना
(B) टांग खींचना
(C) नाक चढ़ना
(D) दिल जलाना
19. एक स्टैण्डर्ड कम्प्यूटर कीबोर्ड का आमतौर पर सबसे लम्बा बटन कौन सा होता है ?
(A) एंटर
(B) स्पेस बार
(C) बैकस्पेस
(D) शिफ्ट
20. . प्रथम मौलिक फिल्म बनानेवाले व्यक्ति कौन थे ?
(A) जे. एफ. मदन
(B) आर्देशिर ईरानी
(C) दादा साहब फाल्के
(D) आर. जी टोर्नी
21. प्रथम रंगीन फिल्म के निर्माता कौन थे ?
(A) आर्देशिर ईरानी
(B) जे. एफ. मदन
(C) सुचेत सिंह
(D) धीरेन गांगुली
22. भारतीय रजत-पट पर दोहरी भूमिका निभाने वाली प्रथम महिला कलाकार का नाम क्या था ?
(A) कुसुम कुमारी
(B) मन्दाकिनी
(C) फातिमा बेगम
(D) जुबैदा
23. सबसे पहले सवाक फिल्म किसने बनाई ?
(A) ह्वी शांताराम
(B) आर्देशिर ईरानी
(C) विमल रॉय
(D) प्रमथेश चंद्र बरुआ
24. सवाक हिंदी फिल्मों का प्रथम हास्य कलाकार किसे माना जाता है ?
(A) गोप
(B) मास्टर मोहन
(C) दीक्षित
(D) चार्ली
25. सबसे पहले कोई हिंदी गाना किसकी आवाज में रिकॉर्ड किया गया था ?
(A) वजीर मोहम्मद खान
(B) के. सी. डे
(C) मोती लाल
(D) कुंदन लाल सहगल
26. डबल रोल करनेवाले प्रथम कलाकार का नाम क्या है ?
(A) पी. जयराज
(B) अण्णा सालुंके
(C) पृथ्वीराज कपूर
(D) बलराज साहनी
27. बोलती फिल्मों की प्रथम नायिका कौन थीं ?
(A) जुबैदा
(B) जेबुन्निसा
(C) जमुना देवी
(D) जददन बाई
28. प्रथम महिला निर्देशक कौन थीं ?
(A) सई परांजपे
(B) फातिमा बेगम
(C) भानु अथैया
(D) मीरा नायर
29. प्रथम महिला कैमरामैन का नाम क्या था ?
(A) रेणु सलूजा
(B) आशा दत्त
(C) हनी ईरानी
(D) अचल नागर
30. संश्लिष्ट प्रजाति को कायम रखने के लिए करते हैं ?
(A) स्वपरागण
(B) मुक्त परागण
(C) शीर्ष संकरण
(D) इनमें से कोई नहीं
31. मुक्त-परागित समष्टि को कहते हैं ?
(A) यादृच्छिक संगम समष्टि
(B) मैण्डेलियन समष्टि
(C) सार्वमिश्रित समष्टि
(D) ये सभी
32. बिन्दुस्राव का कारण है ?
(A) मूल दाब
(B) प्रकाश-संश्लेषण
(C) परासरण
(D) वाष्पोत्सर्जन
33. मेण्डेलियन समष्टि का अर्थ है ?
(A) स्वपरागित समष्टि
(B) अंत:प्रजात समष्टि
(C) यादृष्छिक संगम समष्टि
(D) संकर समष्टि
34. यदि मूल्य में परिवर्तन 1% हो और माँग में परिवर्तन 1% हो, तो माँग कहलायेगी ?
(A) लोच
(B) पूर्ण लोच
(C) अलोच
(D) इकाई लोच
35. यदि विस्थापन अनुपात, मूल्य अनुपात के बराबर है, तो लागत ?
(A) अधिकतम होगी
(B) न्यूनतम होगी
(C) बढ़ेगी
(D) घटेगी
36. गेहूँ के शिथिल कण्डवा के नियंत्रण के लिये बीजोपचार होता है ?
(A) कैप्टान
(B) थीरम
(C) वीटावैक्स
(D) एगेलॉल
37. "डायमण्ड बैकमोथ" कीट है ?
(A) मटर का
(B) टमाटर का
(C) फूलगोभी का
(D) लौकी का
38. ऊतक-क्षय शब्दावली संकेत करती है ?
(A) कोशिकाओं के मृत होने को
(B) अंगमारिता
(C) कुंचन
(D) क्षीणता
39. कौन सी कीटनाशक दवा का प्रयोग 'दीमक के नियंत्रण में होता है ?
(A) कार्बोफुरान
(B) मैटासिस्टॉक्स
(C) क्लोरपायरिफॉस
(D) फोरेट
40. यूरिया संयंत्र हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
सोनीपत
महेंद्रगढ़
पानीपत
इनमें से कोई नहीं
41. NDRI की स्थापना कब हुई थी?
1945
1955
1965
1975
42. ज्वार के उत्पादन क्षेत्र में हरियाणा का कौनसा जिला प्रथम स्थान है?
पानीपत
झजर
रोहतक
भिवानी
43. नियम 134-ए के सम्बन्ध में सत्य कथन है? यह गरीब छात्रों की स्कूल फीस से सम्बन्धित है। इसे राज्य उच्च न्यायालय ने वैध ठहराया है।
केवल 1
केवल2
1 तथा 2 दोनों
इनमें से कोई नहीं
44. वह अवस्था जब बच्चा तार्किक रूप से वस्तुओं व घटनाओं के विषय में चिंतन प्रारंभ करता हैं, कौन-सा है ?
औपचारिक-संक्रियात्मक अवस्था
पूर्व-संक्रियात्मक अवस्था
संवेदी-प्रेरक अवस्था
मूर्त-संक्रियात्मक अवस्था
45. मन का मानचित्रण संबंधित है ?
साहसिक कार्यों की क्रिया-योजना से
बोध बढ़ाने की तकनीक से
मन की क्रियाशीलता पर अनुसंधान से
मन का चित्र बनाने से
46. विशेष रूप से प्राथमिक स्तर पर विद्यार्थियों की सीखने सम्बन्धी समस्याओं को संबोधित करने का सबसे बेहतर तरीका है ?
महँगी और चमकदार सहायक सामग्री का प्रयोग करना
सरल और रोचक पाठ्य-पुस्तकों का प्रयोग करना
कहानी-कथन पद्धति का प्रयोग करना
अक्षमता के अनुरूप विभिन्न शिक्षण-पद्धतियों का प्रयोग करना
47. निम्न में से कौन-सा बच्चे की सामाजिक-मनोवैज्ञानिक आवश्यकतओं के साथ संबद्ध नहीं है ?
संवेगात्मक सुरक्षा की आवश्यकता
शरीर से अपशिष्ट पदार्थों का नियमित रूप से बाहर निकलना
सान्निध्य की आवश्यकता
सामाजिक अनुमोदन अथवा सराहना की आवश्यकता
48. वह कौन-सा कथन है जहाँ बच्चे के संज्ञानात्मक विकास को सबसे बेहतर तरीके से परिभाषित किया जा सकता है ?
विद्यालय एवं कक्षा पर्यावरण
खेल का मैदान
सभागार
घर
49. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का निर्माण कब हुआ था ?
26 November 1935
15 August 1947
27 September 1925
26 January 1950

कल के विजेताओं की लिस्ट, कल लड़कियों ने फिर बाजी मारी, रितु कुंडू ने लगातार तीसरे दिन भी विजेता रहीं