Haryana General Knowledge Contest No.19: दीजिए आसान से सवालों के जवाब और पाएं इनाम

Haryana General Knowledge Contest No.19
 

Haryana General Knowledge Contest No.19 

Welcome to your Haryana General knowledge 19

Name
Phone
1. 'मैं आज नहीं पढूँगा' कौन-सा वाक्य है ?
(A) निषेधवाचक वाक्य
(B) विधिवाचक वाक्य
(C) आज्ञावाचक वाक्य
(D) संकेतवाचक वाक्य
2. 33. 'यदि तुम चलो तो मैं भी चलूँ' कौन-सा वाक्य है ?
(A) विस्मयवाचक वाक्य
(B) आज्ञावाचक वाक्य
(C) संकेतवाचक वाक्य
(D) निषेधवाचक वाक्य
3. 'रसभरा' कौन-सा तत्पुरुष समास है ?
(A) कर्म-तत्पुरुष
(B) करण-तत्पुरुष
(C) संप्रदान-तत्पुरुष
(D) इनमें से कोई नहीं
4. 'यथासंभव' कौन-सा समास है ?
(A) द्विगु
(B) तत्पुरुष
(C) अव्ययीभाव
(D) कर्मधारय
5. 'दुअन्नी' कौन-सा समास है ?
(A) अव्ययीभाव समास
(B) कर्मधारय समास
(C) बहुव्रीहि समास
(D) द्विगु समास
6. पदबंध कितने प्रकार है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
7. 'तुम अपने काम में सफल रहो' कौन-सा वाक्य है ?
(A) इच्छावाचक वाक्य
(B) सन्देहवाचक वाक्य
(C) विधिवाचक वाक्य
(D) इनमें से कोई नहीं
8. 'स्वर्गप्राप्त' कौन-सा तत्पुरुष समास है ?
(A) कर्म-तत्पुरुष
(B) करण-तत्पुरुष
(C) संप्रदान-तत्पुरुष
(D) संबंध-तत्पुरुष
9. 'वीणापाणि' कौन-सा समास है ?
(A) करण-तत्पुरुष समास
(B) कर्मधारय समास
(C) बहुव्रीहि समास
(D) द्वंद्व समास
10.
11. कम्प्यूटरों में प्रयुक्त आई. सी. चिप बनते हैं ?
(A) क्रोमियम से
(B) आयरन औकसाइड से
(C) सिल्वर से
(D) सिलिकॉन से
12. इन्टरनेट के पते में पद एचटीटीपी का सही विस्तृत रूप है ?
(A) higher text transfer protocol
(B) higher transfer tex protocol
(C) hybrid text transfer protocol
(D) hyper text transfer protocol
13. किसी कंप्यूटर के प्रोग्राम में बच्चों द्वारा प्रयुक्त भाषा प्रायः कौन-सी होती है ?
(A) बेसिक
(B) जावा
(C) लोगो
(B) जावा
14. एक सुवाह्य, निजी कंप्यूटर जो आपकी गोद में रखने लायक छोटा-सा होता है, क्या कहलाता है ?
(A) मेनफ्रेम कंप्यूटर
(B) नोटबुक कंप्यूटर
(C) वर्कस्टेशन
(D) पी. डी. ए.
15. कोडांतरक एक प्रोग्राम है, वह निम्नलिखित में से किससे प्रोग्राम का रूपान्तरण है ?
(A) मशीन से निम्न-स्तर तक
(B) निम्न-स्तर से उच्च स्तर तक
(C) उच्च स्तर से कोडांतरण तक
(D) कोडांतरण से मशीन तक
16. मल्टी प्रोसेसिंग (Multi Processing) होती है ?
(A) एक प्रोसेसर द्वारा
(B) एक से अधिक प्रोसेसर द्वारा
(C) बिना किसी प्रोसेसर के
(D) इनमें से कोई नहीं
17. निम्नलिखित में से ऑप्टिकल मेमोरी है ?
(A) बबल मेमोरीज
(B) फ्लॉपी डिस्क
(C) सी डी–रोम
(D) कोर मेमोरीज
18. CPU में कंट्रोल, मेमोरी और तीसरा कौन सा यूनिट होते हैं ?
(A) माइक्रो
(B) प्रोसेसर
(C) आउटपुट
(D) अर्थमैटिक/लॉजिक
19. CPU के ALU में होते हैं ?
(A) RAM स्पेस
(B) रजिस्टर
(C) बाइट स्पेस
(D) इनमें से सभी
20. गणना और तुलना के लिए कम्प्यूटर के किस भाग का प्रयोग किया जाता है ?
(A) डिस्क यूनिट
(B) मोडम
(C) ALU
(D) कंट्रोल यूनिट
21. एस. आई. में बल का मात्रक क्या है ?
(A) जूल
(B) न्यूटन
(C) वाट
(D) घन सेन्टीमीटर
22. वायु क्या है ?
(A) तत्व
(B) मिश्रण
(C) यौगिक
(D) इनमें से कोई नहीं
23. यान्त्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में किसके द्वारा बदला जाता है ?
(A) ट्रान्सफॉर्मर
(B) आमीटर
(C) गेल्वेनोमीटर
(D) डायनमो
24. दो समानान्तर दर्पणों के बीच प्रतिबिम्ब बनते हैं ?
(A) दो
(B) चार
(C) आठ
(D) अनन्त
25. जब कोई जहाज नदी में से समुद्र में प्रवेश करता है तो ?
(A) ऊपर उठ जाता है
(B) नीचे धंस जाता है
(C) उसके स्तर में कोई बदलाव नहीं आता है
(D) उपर्युक्त सभी
26. पृथ्वी पर कोई गतिशील पिण्ड विश्राम की अवस्था में निम्नलिखित कारण से आता है ?
(A) जड़त्वीय नियम के कारण
(B) घर्षण बल के कारण
(C) संवेग-संरक्षण के कारण
(D) गुरुत्वाकर्षण बल के कारण
27. क्या कारण है कि गेंद किसी ऊँचे स्थान पर अधिक उछलती है ?
(A) क्योंकि ऊँचे स्थानों पर मैदानों की अपेक्षा वायु दाब अधिक होता है
(B) क्योंकि ऊँचे स्थानों पर वायुमण्डल विरल होने के कारण गेंद को कम प्रतिरोध का सामना करना पड़ता
(C) क्योंकि ऊँचे स्थानों पर गुरुत्वाकर्षण बल कम होता है
(D) क्योंकि ऊँचे स्थानों पर वायुमंडल शुद्ध होता है
28. मात्रा के साथ निम्नलिखित में कौनसा भौतिक गुण प्रभावित नहीं होता है ?
(A) आयतन
(B) द्रव्यमान
(C) भार
(D) घनत्व
29. मैक नम्बर सम्बन्धित है
(A) ध्वनि की गति से
(B) जलयान की गति से
(C) हवाई जहाज की गति से
(D) अन्तरिक्ष यान की गति से
30. जब कोई मनुष्य रोशनी से अंधेरे कमरे में घुसता है तो उसे कुछ समय तक कुछ नहीं दिखाई देता है. बाद में उसे दिखाई देना आरम्भ होता है, क्योंकि ?
(A) उसकी आँख की आइरिस सिकुड़ती है
(B) उसकी आँख की आइरिस फैलती है
(C) उसकी आँख के लेन्स और रेटिना की दूरी बढ़ जाती है
(D) उसकी आँख के लेन्स की लम्बाई बढ़ जाती है