Haryana General Knowledge Contest No.18: दीजिए आसान से सवालों के जवाब और पाएं इनाम

Haryana General Knowledge Contest No.18
 

Haryana General Knowledge Contest No.18

 

Welcome to your Haryana General Knowledge Contest No.18

Name
Phone
1. भारत का पहला उपराष्ट्रपति ?
(A) जाकिर हुसैन
(B) डॉ० एस० राधाकृष्णन
(C) गोपाल स्वरूप पाठक
(D) इनमें से कोई नहीं
2. भारत का पहला प्रधानमंत्री ?
(A) पंडित जवाहर लाल नेहरू
(B) सरदार बलदेव सिंह
(C) जनरल राजेंद्र सिंह जी
(D) इनमें से कोई नहीं
3. भारत का पहला गृह मंत्री ?
(A) वल्लभभाई पटेल
(B) डॉ० राजेंद्र प्रसाद
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) जॉन मथाई
4. भारत का पहला रेल मंत्री ?
(A) लाल बहादूर शास्त्री
(B) ललित नारायण मिश्र
(C) बंसी लाल
(D) जॉन मथाई
5. भारत का पहला वित्त मंत्री ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) मोरारजी देसाई
(C) आर० षणमुगम चेट्टी
(D) प्रणव मुखर्जी
6. भारत का पहला विदेश मंत्री ?
(A) लालबहादुर शास्त्री
(B) अटल बिहारी वाजपेयी
(C) गुलज़ारीलाल नन्दा
(D) जवाहरलाल नेहरू
7. भारत का पहला शिक्षा मंत्री ?
(A) मौलाना अबुल कलाम आजा‌द
(B) वल्लभभाई पटेल
(C) पंडित जवाहर लाल नेहरू
(D) सी राजगोपालाचारी
8. पहला भारतीय गवर्नर जनरल ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) सी राजगोपालाचारी
(C) जी० वी० मावलंकर
(D) इनमें से कोई नहीं
9. लाईट परिपथ के लिए MCB काम में लेंगे ?
(A) हरे रंग की नॉब वाली
(B) लाल रंग की नॉब वाली
(C) नीले रंग की नॉब वाली
(D) काले रंग की नॉब वाली
10. टंगस्टन का प्रतिरोध तापमान के बढ़ने से ?
(A) घटता है
(B) बढ़ता है
(C) कोई परिवर्तन नहीं होता है
(D) ये सभी
11. सोल्डर तार बनाया जाता है ?
(A) लैंड व टिन का
(B) जिंक व तांबे का
(C) तांबे व लैड का
(D) इनमें से कोई नहीं
12. कैपेसीटर शक्ति गुणांक बढ़ाने के लिए लगाये जाते हैं ?
(A) सप्लाई के समानांतर में
(B) सप्लाई के प्रतिरोध डालकर
(C) सप्लाई के सीरीज में
(D) इनमें से कोई नहीं
13. छतों में फैन बॉक्स लगाए जाते हैं ?
(A) केसिंग - केपिंग वायरिंग में
(B) क्लीट वायरिंग में
(C) कंड्यूट वायरिंग में
(D) वायरिंग में
14. गिलबर्ट मात्रक है ?
(A) चुंबकत्व वाहक बल का
(B) विद्युत वाहक बल का
(C) चालकता का
(D) विद्युतशीलता का
15. अधिक क्षमता के मोटर जनरेटर सेट में प्रयुक्त मोटर प्रायः ?
पिंजरा प्रारूपी प्रेरण मोटर
तुल्यकाली मोटर
डी. सी. कम्पाउंडर मोटर
उपर्युक्त में कोई नहीं
16. इलेक्ट्रॉन गन मुख्य भाग है ?
(A) कैथोड रे आइसोलोस्कोप का
(B) ट्रांजिस्टर टेस्टर का
(C) सिंगनल जेनरेटर का
(D) उपर्युक्त सभी
17. निम्न में से किस हिटिंग विधि में पावर फैक्टर उच्चतम होता है ?
(A) प्रतिरोध हीटिंग
(B) इन्डक्शन हीटिंग
(C) आर्क हीटिंग
(D) डाइलैक्ट्रिक हीटिंग
18. रेफ्रीजरेटरों में लगने वाली रिले होती है ?
(A) मैग्नेटिक टाइप
(B) साधारण स्विच द्वारा
(C) नॉन-मैग्नेटिक
(D) उपर्युक्त सभी
19. वह अवस्था जब बच्चा तार्किक रूप से वस्तुओं व घटनाओं के विषय में चिंतन प्रारंभ करता हैं, कौन-सा है ?
(A) औपचारिक-संक्रियात्मक अवस्था
(B) पूर्व-संक्रियात्मक अवस्था
(C) संवेदी-प्रेरक अवस्था
(D) मूर्त-संक्रियात्मक अवस्था
20. मन का मानचित्रण संबंधित है ?
(A) साहसिक कार्यों की क्रिया-योजना से
(B) बोध बढ़ाने की तकनीक से
(C) मन की क्रियाशीलता पर अनुसंधान से
(D) मन का चित्र बनाने से
21. विशेष रूप से प्राथमिक स्तर पर विद्यार्थियों की सीखने सम्बन्धी समस्याओं को संबोधित करने का सबसे बेहतर तरीका है ?
(A) महँगी और चमकदार सहायक सामग्री का प्रयोग करना
(B) सरल और रोचक पाठ्य-पुस्तकों का प्रयोग करना
(C) कहानी-कथन पद्धति का प्रयोग करना
(D) अक्षमता के अनुरूप विभिन्न शिक्षण-पद्धतियों का प्रयोग करना
22. निम्न में से कौन-सा बच्चे की सामाजिक-मनोवैज्ञानिक आवश्यकतओं के साथ संबद्ध नहीं है ?
(A) संवेगात्मक सुरक्षा की आवश्यकता
(B) शरीर से अपशिष्ट पदार्थों का नियमित रूप से बाहर निकलना
(C) सान्निध्य की आवश्यकता
(D) सामाजिक अनुमोदन अथवा सराहना की आवश्यकता
23. वह कौन-सा कथन है जहाँ बच्चे के संज्ञानात्मक विकास को सबसे बेहतर तरीके से परिभाषित किया जा सकता है ?
(A) विद्यालय एवं कक्षा पर्यावरण
(B) खेल का मैदान
(C) सभागार
(D) घर
24. बच्चे दुनिया के बारे में अपनी समझ का सृजन करते हैं, इसका श्रेय किसको जाता है ?
(A) पैवलॉव
(B) पियाजे
(C) स्किनर
(D) इनमें से कोई नहीं
25. शिक्षा के क्षेत्र में पाठ्यचर्या शब्दावली किस की ओर संकेत करती है ?
(A) विद्यालय का संपूर्ण कार्यक्रम जिसमें विद्यार्थी प्रतिदिन अनुभव प्राप्त करते हैं
(B) मूल्यांकन-प्रक्रिया
(C) शिक्षण-पद्धति एवं पढ़ाई जाने वाली विषय-वस्तु
(D) कक्षा में प्रयुक्त की जाने वाली पाठ्य सामग्री
26. निम्न में किसने कहा है कि शिशु अपने एवं अपने संसार के बारे में अधिकांश बातें खेल के माध्यम से सीखता है ?
(A) क्रो एवं क्रो
(B) जॉन डीवी
(C) गेसल
(D) स्ट्रेंग
27. 'विकास कभी न समाप्त होने वाली प्रक्रिया है' यह विचार किससे सम्बन्धित है ?
(A) निरंतरता का सिद्धांत
(B) अंतः सम्बन्ध का सिद्धांत
(C) अन्तःक्रिया का सिद्धांत
(D) एकीकरण का सिद्धांत
28. निम्नलिखित में से किस अवस्था में बच्चे अपने समवयस्क समूह के सक्रिय सदस्य हो जाते हैं ?
(A) प्रौढ़ावस्था
(B) किशोरावस्था
(C) बाल्यावस्था
(D) पूर्व बाल्यावस्था
29. संपत पाल देवी ने बुंदेलखंड में महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा को रोकने के लिए किस दल की स्थापना की थी?
(A) लक्ष्मीबाई सेना
(B) गुलाबी गैंग
(C) नारी मुक्ति वाहिनी
(D) महिला मोर्चा
30. इनमें से किस बीमारी को 'दिमागी बुखार' के नाम से भी जाना जाता है ?
(A) जापानी इन्सेफेलाइटिस
(B) टेटनस
(C) डेंगू
(D) रेबीज़
31. कैंडी क्रश सागा, टेंपल रन और फ्रूट निंजा किसके प्रकार हैं ?
(A) चैट मैसेंजर
(B) एंटी वायरस
(C) गेम्स
(D) सर्च इंजन
32. फिल्म 'हीरोपंती' से फिल्मो में बतौर नायक कदम रखने वाले टाइगर किस अभिनेता के बेटे हैं ?
(A) सुनील शेट्टी
(B) जैकी श्रॉफ
(C) सनी देओल
(D) अनिल कपूर
33. भारत में इनमें से कौनसा पद एक निर्वाचित पद है ?
(A) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(B) मुख्य चुनाव आयुक्त
(C) भारत के राष्ट्रपति
(D) राज्यपाल
34. इनमें से कौन रामायण के मुख्य पात्रों में से एक हैं जो महाभारत में भी नजर आतें हैं ?
(A) हनुमान
(B) वेदव्यास
(C) दशरथ
(D) दुर्योधन
35. अधखिला फूल’ रचना के लेखक कौन है?
माधव प्रसाद मिश्र
बालमुकुन्द गुप्त
ठाकुर फेरु
नेमीचन्द
36. हरियाणा सरकार ने गरीब लड़कियों के कल्याण हेतु किस योजना की शुरुआत की है?
अपनी बेटी-अपना धन
अपनी बेटी-पराया धन
पराया धन-परायी बेटी
पराया धन-परायी बेटी
37. हरियाणा के सोनीपत जिले के राई नामक स्थान पर एक खेलकूद स्कूल स्थित है, उस स्कूल का क्या नाम है?
जवाहर लाल नेहरु खेल कूद स्कूल
इन्दिरा गांधी खेल कूद स्कूल
मोतीलाल नेहरु खेल कूद स्कूल
राजीव गांधी खेलकूद स्कूल
38. शीलादित्य ने राज्यवद्धन एवं हर्षवद्धन के अनुचर के रूप में किसे भेजा था?
चण्डी
कण्डी
मरण्डी
कण्डी
39. हमारे सौर मंडल में सबसे बड़ी वस्तु क्या है ?
(A) टाइटन
(B) जुपिटर
(C) सन
(D) अल्फ़ा सेंटौरी
40. दागा और तेजा किस फ़िल्मी विलेन के चेले थे ?
(A) मगेम्बो
(B) गब्बर सिंह
(C) कांचा चीना
(D) शाकाल
41. इनमें से क्या भारतीय राष्ट्रीय कैलेंडर के एक महीने का नाम है ?
(A) आषाढ़
(B) नक्षत्र
(C) द्वादश
(D) पूर्णिमा
42. वीणापाणी किस देवी का एक और नाम है ?
(A) दुर्गा
(B) सरस्वती
(C) सीता
(D) लक्ष्मी
43. स्वच्छ भारत अभियान कब आरम्भ हुआ ?
1 April 2015
9 December 2014
2 October 2014
26 January 2015
44. निर्मल भारत अभियान कब बनाई गयी थी ?
2005
1998
1999
1995
45. इन्सुलिन (Insuline) की खोज की थी ?
बैन्टिग ने
डोमेक ने
रोनॉल्ड रॉस ने
हार्वे ने
46. वनस्पति तेलों को घी में परिवर्तित किया जाता है ?
ऊष्मा उपचार (Heat Treatment) से
हाइड्रोजनीकरण द्वारा
ऑक्सीजन द्वारा
एंजाइमो (Enzymes) के द्वारा
47. निम्नलिखित में से कौन सी एक मिश्रधातु है ?
जस्ता
स्टील
सीसा
एल्यूमीनियम
48. निम्नलिखित में से कौन सी ईंधन गैस (Fuel gas) नहीं है ?
भाप-अंगार गैस
प्रोड्यूसर गैस
हास गैस (Laughing gas)
मार्श गैस (Marsh gas)