Haryana General Knowledge Contest No.11: दीजिए आसान से सवालों के जवाब और पाएं इनाम

JobsHarana, Haryana General Knowledge Contest No.11 घर बैठे पढाई भी, नौकरी की तैयारी भी और इनाम जीतने का मौका भी…
 

JobsHarana, Haryana General Knowledge Contest No.11

525
Created on May 28, 2021

Haryana General Knowledge Contest No.11

दीजिए आसान से सवालों के जवाब और पाएं इनाम

Name Phone Number

1 / 50

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुख्यालय कहाँ है ?

नागपुर
भोपाल
आग्रा
अहमदाबाद

2 / 50

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का निर्माण कब हुआ था ?

26 November 1935
15 August 1947
27 September 1925
26 January 1950

3 / 50

यदि आपसे किसी गम्भीर विषय पर भाषण देने के लिए कहा जाये, तो आप ?

इस विषय पर मित्रों से सलाह लेंगें
स्पष्ट मना कर देंगे
सहर्ष तैयार हो जायेंगे
कुछ देर का समय मागेंगे

4 / 50

लकडी : मेज :: ? : चाकू ?

कांटा
आरी
कुर्सी
स्टील

5 / 50

अभिभावक अपने बालकों के लिए अध्यापकों से आशा करते हैं ?

निष्पक्ष व्यवहार की
सहानुभूति एवं प्रेम की
योग्यता एवं ज्ञान की
A और B दोनों

6 / 50

प्रतिमाशाली : बुध्दिमान :: सृजनात्मक : ?

वैज्ञानिक
कलात्मक
आवृत्तिमूलक
उत्पादक

7 / 50

प्रधानाचार्य अपने अध्यापकों से आशा करता है ?

समर्पण एवं निष्ठा की
आज्ञापालन भाव की
योग्यता एवं ज्ञान की
ये सभी

8 / 50

आहार : आदमी : ईधन : ?

आग
गरमी
धुआं
लकड़ी

9 / 50

ग्रामीण क्षेत्रों के उत्थान का लक्ष्य होना चाहिए ?

प्राइमरी एवं प्रौढ़ शिक्षा का प्रसार
नगरीय सुख-सुविधाओं का विस्तार
उच्च शिक्षा का प्रसार
ये सभी

10 / 50

चीनी क्रांति का नायक कौन था ?

च्यांग काई शेक
सुनयात सेन
युआन शोह काई
माओत्से तुंग

11 / 50

अभिभावक मुलाकात दिवस की सबसे अधिक आवश्यकता पड़ती है ?

प्राइमरी कक्षाओं में
माध्यमिक कक्षाओं में
सेकेण्ड्री कक्षाओं में
कॉलेजों में

12 / 50

किस प्रकार का कक्षा नेतृत्व सबसे उत्तम माना गया है ?

प्रभुत्ववादी
सभी का मिलाजुला रूप
लोकतांत्रिक
प्रयोजनवादी

13 / 50

वैज्ञानिक समाजवाद का सिद्धांत किसने दिया ?

एंगेल्स
कार्ल मार्क्स
A व B दोनों
इनमें से कोई नहीं

14 / 50

 हमे शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए क्योंकि शिक्षा ?

व्यक्ति को विद्वान बनाती है
व्यक्ति को स्वावलम्बी बनाती है
व्यक्ति को अर्थोपार्जन योग्य बनाती है
ये सभी

15 / 50

यूनियन ऑफ़ सोवियत सोशलिस्ट रिपब्लिक कब अस्तित्व में आया ?

वर्ष 1920
वर्ष 1921
वर्ष 1922
वर्ष 1923

16 / 50

 भारत में शिक्षित बेरोजगारी का प्रमुख कारण है ?

सरकार की रोजगारी के लिए ठोस नीति का न होना
शिक्षा का व्यापक प्रसार
उद्देश्यहीन शिक्षा
घटिया स्तर की शिक्षा

17 / 50

रुसी क्रांति की शुरुआत किस वर्ष हुई ?

वर्ष 1916
वर्ष 1917
वर्ष 1918
वर्ष 1919

18 / 50

शिक्षा शक्ति एवं सत्ता का स्त्रोत है ?

महिलाओं के लिए
पिछड़ों के लिए
बालकों के लिए
A और B दोनों

19 / 50

महर्षि वाल्मीकि का बचपन का नाम क्या था ?

रत्नसेन
रत्नाभ
रत्नाकर
रत्नेश

20 / 50

अध्यापक की कार्यक्षमता को बढ़ाया जा सकता है ?

परीक्षाफल के अनुसार पदोन्नति देकर
कड़े स्कूल प्रशासन द्वारा
अध्यापक के कार्यों की सराहना करके
अच्छा वेतन देकर

21 / 50

ग्रामीण अंचलों में बच्चों के स्कूल से भागने तथा पढ़ाई छोड़ने का कारण है ?

स्कूल का नीरस वातावरण
छात्रों की बाल श्रमिक बनने को लालसा
छात्रों का अध्यापक से डरना
ये सभी

22 / 50

रामायण में कुल कितने अध्याय हैं?

5
7
9
11

23 / 50

 अध्यापक मुख्य रूप से किसके प्रति जवाबदेह होता है ?

समाज तथा छात्रों के प्रति
प्रधानाचार्य के प्रति
अभिभावकों के प्रति
सरकार के प्रति

24 / 50

डायनामाइट के आविष्कारक निम्नलिखित में से कौन हैं ?

आइन्स्टाइन
न्यूटन
अल्फ्रेड नोबेल
मेडम क्यूरी

25 / 50

एक अध्यापक का श्रेष्ठतम गुण है ?

अध्यापक के प्रति पूर्ण समर्पण
अध्यापक के प्रति उच्च चरित्र
अध्यापक के प्रति उच्च विचार
अध्यापक की धर्मनिरपेक्षता

26 / 50

निम्नलिखित में से कौनसा तत्व प्रबल क्षारीय ऑक्साइड बनाता है जब ऑक्सीजन में जलता है ?

फास्फोरस
सोडियम
लोहा
गंधक

27 / 50

 आपके अनुसार शिक्षण की योजना पद्धति होनी चाहिए ?

शिक्षक केन्द्रित
प्रोजेक्ट केन्द्रित
पाठ्य पुस्तक केन्द्रित
बालक केन्द्रित

28 / 50

निम्नलिखित में से कौन सी ईंधन गैस (Fuel gas) नहीं है ?

भाप-अंगार गैस (Water gas)
प्रोड्यूसर गैस (Producer gas)
हास गैस (Laughing gas)
मार्श गैस (Marsh gas)

29 / 50

एक प्रधानाचार्य को होना चाहिए ?

छात्रों के लिए प्ररेणादायक
अध्यापकों के लिए समानता का भाव रखने वाला
कुशल प्रबन्धक
ये सभी

30 / 50

निम्नलिखित में से कौन सी एक मिश्रधातु है ?

जस्ता
स्टील
सीसा
एल्यूमीनियम

31 / 50

पाठ्यक्रम निर्माण में किस बात को मुख्य रूप से ध्यान में रखना चाहिए ?

शिक्षा के उद्देश्यों को
छात्रों की आवश्यकताओं, रुचियों एवं योग्यताओं को
शिक्षण अनुसंधानों को
A और B दोनों

32 / 50

वनस्पति तेलों को घी में परिवर्तित किया जाता है ?

ऊष्मा उपचार (Heat Treatment) से
हाइड्रोजनीकरण द्वारा
ऑक्सीजन द्वारा
एंजाइमो (Enzymes) के द्वारा

33 / 50

आपके विचार में शिक्षा का उद्देश्य होना चाहिए ?

शिक्षा ग्रहण करने के बाद नौकरी
छात्रों की मानसिक योग्यता का विकास
छात्रों को साक्षर बनाना
बालकों का सर्वांगीण विकास

34 / 50

 शिक्षक की योग्यता एवं आचरण का सबसे अच्छा मूल्यांकन करते हैं ?

उनके प्रधानाचार्य
उनके शिष्य
समाज के सम्भ्रांत लोग
विशेषज्ञ

35 / 50

इन्सुलिन (Insuline) की खोज की थी ?

बैन्टिग ने
डोमेक ने
रोनॉल्ड रॉस ने
हार्वे ने

36 / 50

शिक्षण की समस्याओं को हल करने का दायित्व किसका है ?

प्रधानाचार्य का
शिक्षकों का
सरकार का
शिक्षाविदों का

37 / 50

लोहे पर जंग (Rust) लगती है ?

फेरिक ऑक्साइड से
जलयोजित फेरस तथा फेरिक ऑक्साइड से
क्षारकीय फेरस एवं फेरिक कार्बोनेट से
उपर्युक्त सभी के कारण

38 / 50

शिक्षा तभी सार्थक होगी जब ?

पाठ्यक्रम केन्द्रित हो
छात्र केन्द्रित हो
रोजगार केन्द्रित हो
समाज केन्द्रित हो

39 / 50

शिक्षण क्या है ?

एक कौशल
एक कला
एक क्रिया मात्र
एक तपस्या

40 / 50

आप स्कूल के बाहर अपने किसी छात्र से किस प्रकार से व्यवहार करेंगें ?

अजनबी की तरह
उससे बात करना पसन्द नहीं करेंगे
बहुत गम्भीर होकर
मित्रों की तरह

41 / 50

आँसुओं (Tears) में कौनसा पदार्थ घुला रहता है ?

सामान्य नमक
समुद्र
स्टार्च
ग्लुकोस

42 / 50

शिक्षा के प्रचार एवं प्रसार से ?

लोकतंत्र मजबूत होता है
अन्धविश्वास में कमी आती है
आर्थिक विकास की दर बढ़ती है
ये सभी

43 / 50

अच्छा अध्यापक वह है जो ?

मेधावी व परिश्रमी हो
अपने विद्यार्थियों से सच्ची लगन रखता हो
सदा जीवन व्यतीत करता हो
अपने विषय में प्रवीण हो

44 / 50

अध्यापक के लिए सबसे मूल्यवान ?

उसकी नौकरी है
उसकी गरिमा एवं मर्यादा है
छात्रों का विश्वास है
उसकी शिक्षण के प्रति आस्था है

45 / 50

"हाथी गुम्फा (Hathigumpha)" किस राज्य में स्थित है ?

राजस्थान में
मध्य प्रदेश में
बिहार में
उड़ीसा में

46 / 50

"हवा महल" कहाँ स्थित है?

उदयपुर में
जैसलमेर में
चितौड़गढ़ में
जयपुर में

47 / 50

विनोबा भावे द्वारा स्थापित "पवनार आश्रम (Paunar Ashram)" कहाँ स्थित है?

महाराष्ट्र में
राजस्थान में
बिहार में
गुजरात में

48 / 50

"शेरशाह का मकबरा" कहाँ स्थित है?

दिल्ली
अजमेर
लाहौर
सासाराम

49 / 50

सालरजंग संग्राहलय (Salar Jung Museum) कहाँ स्थित है?

पटना
नई दिल्ली
हैदराबाद
लखनऊ

50 / 50

मंगल ऑर्बिटर मिशन ने लाल ग्रह के ऊपरी वायुमंडल में निम्न में से कौन सी प्रमुख खोज की है?

सुपरहॉट कार्बन
सुपरहॉट आर्गन
सुपरहॉट नाइट्रोजन
इनमें से कोई नहीं

Your score is

The average score is 42%

0%

Restart quiz

 

घर बैठे पढाई भी, नौकरी की तैयारी भी और इनाम जीतने का मौका भी…