General Knowledge Quiz: सामान्य ज्ञान सवालों के जवाब दे और पाए नौकरी की तेयारी के साथ साथ इनाम जितने का मौका

 

Welcome to your General Knowledge Quiz

Name
Phone
1. भारत में सबसे पहली ट्रेन कब चली थी ?
(A) अप्रैल19, 1854
(B) 16 अप्रैल 1853
(C) 16 अप्रैल 1859
(D) 26 अप्रैल 1856
2. भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक उपक्रम कौन-सा है?
(A) परिवहन उपकरण
(B) भारतीय रेल
(C) पर्यटक उपकरण
(D) वित्तीय उपकरण
3. भारतीय रेल नेटवर्क का एशिया में कौन-सा स्थान है ?
(A) 8th
(B) 2nd
(C) 3rd
(D) 1st
4. भारत के किस राज्य में रेल लाइन सबसे अधिक है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान
(D) हरियाणा
5. अब तक काम में आने वाला विश्व का सबसे पुराण भाप इंजन कौन-सा है ?
(A) फेयरी क्वीन
(B) अन्तिम सितारा
(C) ओरिएण्ट एक्सप्रेस
(D) इनमें से कोई नहीं
6. रेलवे बोर्ड की स्थापना कब की गयी ?
(A) 1915
(B) 1903
(C) 1899
(D) 1905
7. भारत में पहली बार मेट्रो रेल सेवा किस नगर में आरम्भ की गई?
(A) कोलकाता
(B) गोरखपुर
(C) दिल्ली
(D) मुंबई
8. भारत के किस राज्य में रेलवे लाइन नहीं है?
(A) मेघालय
(B) तेलंगाना
(C) ओडिशा
(D) अन्य
9. भारतीय रेल का स्लोगन क्या है?
(A) राष्ट्र की जीवन रेखा
(B) राष्ट्र की कार्रवाई सड़क
(C) राष्ट् सेवा की रोड
(D) अन्य
10. भारत में रेल लाइन बिछाने का श्रेय किसे प्राप्त है?
(A) जॉन मथाई
(B) लार्ड डलहौजी
(C) जॉर्ज स्टीफेंसन
(D) अन्य
11. रेल इन्जिन के आविष्कारक कौन हैं?
(A) जॉर्ज ऑरेवल
(B) अब्दुल गफ्फार खान
(C) जॉर्ज स्टीफेंसन
(D) अन्य
12. भारत में रेल का आरम्भ किस सन में हुआ?
(A) 1953
(B) 1853
(C) 1895
(D) 1858
13. रेलवे बजट को सामान्य बजट से किस वर्ष अलग किया गया?
(A) 1899
(B) 1997
(C) 1924
(D) 1935
14. भारतीय रेल नेटवर्क का विश्व में कौन-सा स्थान है ?
(A) 8th
(B) 2nd
(C) 3rd
(D) 4th
15. विश्व में प्रथम रेल कब चली ?
(A) 1815
(B) 1825
(C) 1835
(D) 1855
16. पूर्व सेन्ट्रल रेलवे जोन का मुख्यालय है ?
(A) हाजीपुर
(B) गया
(C) राँची
(D) पटना
17. निम्नलिखित में से कौन-सी रेलगाड़ी देश के सबसे लम्बे रेलमार्ग पर चलती है ?
(A) जम्मू-कन्याकुमारी एक्सप्रेस
(B) कर्नाटक एक्सप्रेस
(C) गोरखपुर-कोच्चि एक्सप्रेस
(D) इनमें से कोई नहीं
18. भारत की प्रथम रेलगाड़ी द्वारा कितनी दूरी तय की गयी?
(A) 44 किमी
(B) 34 किमी
(C) 24 किमी
(D) 36 किमी
19. सबसे लंबी रेलवे प्लेटफॉर्म कहाँ है?
(A) इलाहाबाद
(B) हाजीपुर
(C) चेन्नई
(D) गोरखपुर
20. स्वतन्त्र भारत का पहला रेल बजट किन्होंने प्रस्तुत किया था?
(A) George Stephenson
(B) अब्दुल रहीम
(C) जॉन मथाई
(D) अन्य
21. भारत में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेल कौन सी है?
(A) राजधानी एक्सप्रेस
(B) शताब्दी एक्सप्रेस
(C) विवेक एक्सप्रेस
(D) समझौता एक्सप्रेस
22. भारत में सबसे पहली ट्रेन कहाँ चली थी?
(A) मुम्बई
(B) दिल्ली
(C) कोलकाता
(D) जयपुर
23. भारतीय रेलवे का रेल लाइन की लम्बाई की दृष्टि से विश्व में कौनसा स्थान है?
(A) तीसरा
(B) छटा
(C) चौथा
(D) सातवाँ
24. भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?
(A) 1950
(B) 1898
(C) 1955
(D) 1960
25. भारत का संविधान भारत को किस रूप में वर्णित करता है?
(A) राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का एक महासंघ
(B) राज्यों का संघ
(C) भारत वर्ष
(D) एक संघीय राष्ट्र
26. UPSC के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों की नियुक्ती किस के द्वारा की जाती है?
(A) प्रधान मंत्री
(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(C) भारत के राष्ट्रपति
(D) इनमें से कोई नहीं
27. स्वतंत्र आधुनिक भारत के इतिहास में पहला गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री कौन था?
(A) मोरारजी देसाई
(B) चरण सिंह
(C) गुलजारी लाल नंदा
(D) विश्वनाथ प्रताप सिंह
28. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में चुनाव आयोग हेतु प्रावधान है?
A) अनुच्छेद 321
(B) अनुच्छेद 322
(C) अनुच्छेद 223
(D) अनुच्छेद 324
29. लोक सभा की निश्चित सदस्य संख्या क्या है?
(A) 541
(B) 543
(C) 545
(D) 556
30. समतल दर्पण की फोकस———— दूरी होती है।
(A) सकारात्मक
(B) नकारात्मक
(C) अनंत
(D) शून्य
31. तंत्रिका तंत्र की इकाई क्या है?
(A) मस्तिष्क
(B) स्पाइनल कॉर्ड
(C) नसों
(D) न्यूरॉन
32. शरीर में हीमोग्लोबिन का कार्य है—
(A) रूधिर की मात्रा को नियंत्रित करना
(B) आॅक्सीजन का परिवहन करना
(C) रूधिर का संचालन करना
(D) इनमें से कोई नहीं
33. मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग सम्पन्न होता है।
(A) बड़ी आंत में
(B) छोटी आंत में
(C) यकृत में
(D) इनमें से कोई नहीं
34. प्रकाश ऊर्जा का रासायनिक ऊर्जा में रूपानन्तरण निम्नवत् होता है
(A) इलेक्ट्रोलाइसिस द्वारा
(B) प्रकाश संश्लेषण द्वारा
(C) श्वसन द्वारा
(D) उत्सर्जन द्वारा
35. दूध का दही में परिवर्तन किसके द्वारा होता है—
(A) बैक्टीरिया द्वारा
(B) विटामीन द्वारा
(C) एन्जाइम द्वारा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
36. मानव हार्मोन इन्सुलिन उत्पन्न होता है—
(A) यकृत में
(B) अग्नाशय में
(C) गुर्दे में
(D) पिट्यूटरी में
37. कोशिका का सबसे पहले पता किस ने लगाया था।
(A) मार्शल
(B) बारेन
(C) रॉबर्ट हुक
(D) विरचों
38. अंगो का उपयोग में आना या न आना किसकी विशेषता है—
(A) लैमार्कवाद
(B) डार्विनवाद
(C) नव—डार्विनवाद
(D) इनमें से कोई नहीं
39. लसीका किसका वहन करती है।
(A) वसा का
(B) ग्लूकोज का
(C) हार्मोन का
(D) इनमें से कोई नहीं
40. मानव में वृक्क एक तंत्र का भाग है जो संबंधित है
(A) साँस
(B) परिवहन
(C) उत्सर्जन
(D) पोषण
41. लकड़ी की वस्तुओं को कीड़ों से बचाने के लिए उस पर लेपन किया जाता है।
(A) जिंक क्लोराइड का
(B) सोडियम क्लोराइड का
(C) अमोनियम क्लोराइड का
(D) सिल्वर ब्रोमाइड का
42. पोलियो का का कारण है—
(A) जीवाणु द्वारा
(B) विषाणु द्वारा
(C) कीटों द्वारा
(D) कवक द्वारा
43. एक सामान्य: स्वस्थ मनुष्य का हृदय प्रति मिनट धड़कता है—
(A) 60 बार
(B) 78 बार
(C) 120 बार
(D) 72 बार
44. किस तत्व की कमी से घेंघा रोग हो जाता है?
(A) नाइट्रोजन
(B) कैल्शियम
(C) आयोडिन
(D) फास्फोरस
45. मिनामाता रोग का कारण है—
(A) पारा
(B) केडमियम
(C) शीशा
(D) जस्ता
46. जीन तथा जैनेटिक्स पदों का उपयोग सर्वप्रथम किया था—
(A) जोहनसन
(B) बेटसन
(C) बेटसन एवं जोहनसन
(D) जोहनसन एवं बेटसन
47. किसी एक सामान्य व्यक्ति के रक्त का pH क्या होता है?
(A) 4.5—4.6
(B) 6.45—6.55
(C) 7.35—7.45
(D) 8.25—8.35
48. मानव हृदय का भार कितना है?
(A) 100 ग्राम
(B) 1000 ग्राम
(C) 800 ग्राम
(D) 300 ग्राम
49. जैविक उत्प्रेरक है।
(A) एमीनो अम्ल
(B) C6H12O6
(C) N2
(D) एन्जाइम