General Knowledge Quiz: दीजिये सामान्य ज्ञान सवालों के जवाब और पाए नौकरी की तेयारी के साथ साथ इनाम जितने का मौका

 

Welcome to your General Knowledge Quiz

Name
Phone
1. किस राज्य ने संपत्ति के नुकसान की वसूली के लिए अधिनियम लागू किया है?
(A) हरियाणा
(B) राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
2. हाल ही में खबरों में रहा Prevention of Anti-Social Activities Act (PASA), किस भारतीय केंद्र शासित प्रदेश में पेश किया जाएगा?
(A) चंडीगढ़
(B) लद्दाख
(C) लक्षद्वीप
(D) जम्मू
3. किस भारतीय अर्थशास्त्री को स्पेन के प्रिंसेस ऑफ ऑस्टुरियस अवार्ड (Princess of Asturias Award) से सम्मानित किया गया है?
(A) अमर्त्य सेन
(B) राजेश कुमार
(C) गोविंद सिंह
(D) अजित सिंह
4. राष्ट्रीय लोकदल (RLD) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में सर्वसम्मति से निम्न में से किसे पार्टी का नया अध्यक्ष चुना गया है?
(A) सुनील सिंह
(B) सत्यपाल सिंह
(C) जयंत चौधरी
(D) मोहन चौधरी
5. भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के किस अध्यक्ष को चार साल के लिए बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) परिषद में चुना गया?
(A) हिमंत बिस्वा सरमा
(B) मोहन सचदेवा
(C) प्रकाश पादुकोण
(D) पुलेला गोपीचंद
6. किस मंत्रालय ने हाल ही में प्रदर्शनी और सम्मेलन केंद्रों के लिए बुनियादी ढांचे का दर्जा दिया है?
(A) रक्षा मंत्रालय
(B) गृह मंत्रालय
(C) वित्त मंत्रालय
(D) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
7. किस देश के प्रख्यात वैज्ञानिक युआन लोंगपिंग का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया?
(A) चीन
(B) भूटान
(C) श्रीलंका
(D) नेपाल
8. खेल मंत्रालय ने जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं को निखारने के लिए कितने राज्यों में कुल 143 खेलो इंडिया केंद्र खोलने का फैसला किया है?
(A) 10
(B) 4
(C) 8
(D) 6
9. अनातोले कोलिनेट माकोसो को किस देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है?
(A) इराक
(B) कांगो
(C) रवांडा
(D) तंजानिया
10. किस खिलाड़ी ने ल्यों ओपन 2021 जीता है?
(A) कैमरून नॉरी
(B) स्टेफानोस त्सित्सिपास
(C) कैस्पर रूडो
(D) कोई नहीं
11. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ड्राइव-इन COVID-19 टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन किया?
(A) दिल्ली
(B) केरल
(C) तेलंगाना
(D) राजस्थान
12. किस वैक्सीन निर्माता ने कहा है कि इसका टीका किशोरों में COVID-19 को रोकने में 100 प्रतिशत है?
(A) फाइजर
(B) मॉडर्न
(C) जम्मू और जम्मू
(D) स्पुतनिक
13. "द स्पिरिचुअल सीईओ" पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है?
(A) एस प्रकाशी
(B) एम के नारायणन
(C) निरुपमा राव
(D) शिवशंकर मेनन
14. एक शीर्ष संकर चावल वैज्ञानिक युआन लॉन्गपिंग का निधन हो गया। क्या वह किस राष्ट्र के थे?
(A) चीन
(B) जापान
(C) दक्षिण कोरिया
(D) मलेशिया
15. गोल्ड ज्वैलरी की हॉलमार्किंग किस तारीख से शुरू होगी?
(A) 30th जून
(B) 15th जून
(C) 1st जून
(D) 1st जुलाई
16. वित्तीय वर्ष 2020-21 (FY21) के दौरान भारत में FDI का शीर्ष प्राप्तकर्ता कौन सा राज्य था?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) कर्नाटक
(D) केरल
17. FY21 में भारत में FDI का सबसे बड़ा स्रोत कौन सा देश था?
(A) सिंगापुर
(B) चीन
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) थाईलैंड
18. बार्कलेज के अनुसार, वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था की अनुमानित जीडीपी विकास दर क्या है?
(A) 10%
(B) 9.2%
(C) 11.1%
(D) 8%
19. जिनेवा ओपन टेनिस में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है?
(A) कैस्पर रूडो
(B) स्टेफानोस त्सित्सिपास
(C) डेनिस शापोवालोव
(D) कैमरून नॉरी
20. सुंदरलाल बहुगुणा का हाल ही में निधन हो गया। वह एक _________ थे।
(A) राजनीतिज्ञ
(B) वायलिन वादक
(C) शास्त्रीय गायक
(D) पर्यावरणविद्
21. FY21 के लिए ITR फाइल करने की समय सीमा दो महीने बढ़ाकर ______ कर दी गई।
(A) 31 जुलाई
(B) 30 सितंबर
(C) 31 अगस्त
(D) 31 अक्टूबर
22. पौधे के उस रोग का नाम बताइए जिसमें पत्तियाँ, शाखाएँ, फल सभी प्रभावित होते हैं?
(A) एफिड्स
(B) साइट्रस कांकेर
(C) मकड़ी की कुटकी
(D) मेलिबग्स
23. निम्नलिखित में से कौन एक वायु जनित बीमारी है?
(A) टाइफाइड
(B) गुलाबी आँख
(C) खसरा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
24. एचआईवी द्वारा निर्मित एक एंजाइम जो मेजबान कोशिका के डीएनए में एचआईवी डीएनए के एकीकरण की अनुमति देता है:
(A) इंटीग्रेज
(B) लिगेज
(C) डीएनए गेयरेज़
(D) हेलिकेज
25. _________कोशिकाओं में सबसे प्रचुर मात्रा में अणु होते हैं, जो कुल कोशिका द्रव्यमान का 70 प्रतिशत या उससे अधिक होती है।
(A) न्यूक्लिक अम्ल
(B) लिपिड
(C) प्रोटीन
(D) पानी
26. समतल दर्पण की फोकस———— दूरी होती है।
(A) सकारात्मक
(B) नकारात्मक
(C) अनंत
(D) शून्य
27. कैडमियम प्रदूषण के कारण कौनसा रोग होता है?
(A) मीनामाता
(B) ब्लैक फुट रोग
(C) डिस्लेक्सिया
(D) इटाई—इटाई
28. 2018 में निम्नलिखित में से आँख के किस भाग को वैज्ञानिकों द्वारा 3D मुद्रित किया गया है?
(A) आइरिस
(B) लेंस
(C) रेटिना
(D) कॉर्निया
29. तंत्रिका तंत्र की इकाई क्या है?
(A) मस्तिष्क
(B) स्पाइनल कॉर्ड
(C) नसों
(D) न्यूरॉन
30. शरीर में हीमोग्लोबिन का कार्य है—
(A) रूधिर की मात्रा को नियंत्रित करना
(B) आॅक्सीजन का परिवहन करना
(C) रूधिर का संचालन करना
(D) इनमें से कोई नहीं
31. दूध का दही में परिवर्तन किसके द्वारा होता है—
(A) बैक्टीरिया द्वारा
(B) विटामीन द्वारा
(C) एन्जाइम द्वारा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
32. मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग सम्पन्न होता है।
(A) बड़ी आंत में
(B) छोटी आंत में
(C) यकृत में
(D) इनमें से कोई नहीं
33. प्रकाश ऊर्जा का रासायनिक ऊर्जा में रूपानन्तरण निम्नवत् होता है
(A) इलेक्ट्रोलाइसिस द्वारा
(B) प्रकाश संश्लेषण द्वारा
(C) श्वसन द्वारा
(D) उत्सर्जन द्वारा
34. निर्मल भारत अभियान कब बनाई गयी थी ?
2005
1998
1999
1995
35. आजाद हिन्द फौज कब सक्रिय हुआ था ?
आजाद हिन्द फौज कब सक्रिय हुआ था ?
1942
1995
1950
अन्य
36. राष्ट्रीय विकास परिषद कब बनाई गयी ?
Sept 1950
Aug 1953
Aug 1952
Jan 1899
37. राष्ट्रवाद की अवधारणा का जन्म किस घटना से माना जाता है ?
पुनर्जागरण
धर्मसुधार आंदोलन
फ़्रांस की क्रांति
गौरवपूर्ण क्रांति
38. अखिल भारतीय हरिजन संघ की स्थापना निम्निलिखित में से किसके द्वारा की गई है ?
राजा राममोहन राय
सुभाषचन्द्र बोस
महात्मा गांधी
जवाहरलाल नेहरू
39. लोहे पर जंग (Rust) लगती है ?
फेरिक ऑक्साइड से
जलयोजित फेरस तथा फेरिक ऑक्साइड से
क्षारकीय फेरस एवं फेरिक कार्बोनेट से
उपर्युक्त सभी के कारण
40. इन्सुलिन (Insuline) की खोज की थी ?
बैन्टिग ने
डोमेक ने
रोनॉल्ड रॉस ने
हार्वे ने
41. GDP के आधार पर भारत का स्थान है ?
5
3
7
11
42. रिचर स्केल (Richter Scale) किसके नापने में प्रयोग होता है ?
भूकम्प की तीव्रता
वायु की गति
समुद्र की गहराई
शरीर का ताप
43. निम्नलिखित में से कौन सी एक मिश्रधातु है ?
जस्ता
स्टील
सीसा
एल्यूमीनियम
44. वनस्पति तेलों को घी में परिवर्तित किया जाता है ?
ऊष्मा उपचार (Heat Treatment) से
हाइड्रोजनीकरण द्वारा
ऑक्सीजन द्वारा
एंजाइमो (Enzymes) के द्वारा
45. निम्नलिखित में से कौन सी ईंधन गैस (Fuel gas) नहीं है ?
भाप-अंगार गैस
प्रोड्यूसर गैस
हास गैस (Laughing gas)
मार्श गैस (Marsh gas)
46. भारत में सबसे संपत्ति वाला राज्य कौन हैं ?
तमिल नाडु
महाराष्ट्र
केरला
कर्नाटक
47. भारत का कितना % आबादी कृषि उद्योग पर निर्भर हैं ?
60%
70%
58.9%
अन्य
48. निम्नलिखित में से कौनसा तत्व प्रबल क्षारीय ऑक्साइड बनाता है जब ऑक्सीजन में जलता है ?
फास्फोरस
सोडियम
लोहा
गंधक
49. एक वर्णान्ध पुरुष एक सामान्य महिला से विवाह करता है। वर्णान्धता के लक्षण उत्पन्न होंगे उसके—
(A) पुत्रों में
(B) पुत्रियों में
(C) पुत्रों के पुत्रों में
(D) पुत्रियों के पुत्रों में
50. राष्ट्रीय पधार्थ से सकल लाभ में कितना % कृषि उद्योग का योगदान है ?
17.5 %
17.9 %
20 %
अन्य