General Knowledge Contest No.28: सामान्य ज्ञान के प्रश्नों के जावाब दे और पाइए मौका इनाम जितने का

 

Welcome to your General knowledge quiz Contest No. 28

Name
Phone
1. किस राज्य ने संपत्ति के नुकसान की वसूली के लिए अधिनियम लागू किया है?
(A) हरियाणा
(B) राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
2. किस मंत्रालय ने हाल ही में प्रदर्शनी और सम्मेलन केंद्रों के लिए बुनियादी ढांचे का दर्जा दिया है?
(A) रक्षा मंत्रालय
(B) गृह मंत्रालय
(C) वित्त मंत्रालय
(D) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
3. खेल मंत्रालय ने जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं को निखारने के लिए कितने राज्यों में कुल 143 खेलो इंडिया केंद्र खोलने का फैसला किया है?
(A) 10
(B) 4
(C) 8
(D) 6
4. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ड्राइव-इन COVID-19 टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन किया?
(A) दिल्ली
(B) केरल
(C) तेलंगाना
(D) राजस्थान
5. गुजरात सरकार ने हाल ही में ड्रैगन फ्रूट का नाम बदलकर क्या रखने की घोषणा की है ?
(A) गुलाबम फ्रूट
(B) गेंदा फ्रूट
(C) कमलम फ्रूट
(D) सूरजमुखी फ्रूट
6. पुलिस स्मृति दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) 12 अप्रैल
(B) 21 अक्टूबर
(C) 15 जून
(D) 10 अगस्त
7. भारतीय संविधान में राजभाषाएं किस अनुसूची में वर्णित है?
(A) अनुसूची 5
(B) अनुसूची 6
(C) अनुसूची 7
(D) अनुसूची 8
8. राष्ट्रीय युवा दिवस हर वर्ष कब मनाया जाता है ?
(A) 1 जनवरी
(B) 12 जनवरी
(C) 10 जनवरी
(D) 5th जनवरी
9. स्वामी विवेकानन्द का मूल नाम क्या था
(A) नरेन्द्रनाथ दत
(B) बटुकेश्वर दत
(C) कृष्ण दत
(D) सुरेन्द्र दत
10. हल्दी घाटी पुरस्कार का सम्बन्ध किस क्षेत्र से है ?
(A) समाज सेवा
(B) पर्यावरण संरक्षण
(C) पत्रकारिता
(D) राष्ट्रीय एकता
11. भारत के संविधान को किस संविधान सभा द्वारा अपनाया गया था?
(A) 25 अक्टूबर, 1948
(B) 25 अक्टूबर, 1949
(C) 26 नवंबर, 1948
(D) 26 नवंबर, 1949
12. भारत का संविधान किससे प्रभावी हुआ?
(A) 15 जनवरी, 1950
(B) 26 जनवरी, 1950
(C) 15 अगस्त, 1950
(D) 15 जनवरी, 1950
13. पहली बार भारतीय विधानमंडल के तहत "द्विवार्षिक" बनाया गया था:
(A) भारत सरकार अधिनियम, 1861
(B) भारत सरकार अधिनियम, 1892
(C) भारत सरकार अधिनियम, 1915
(D) भारत सरकार अधिनियम, 1919
14. "संविधान को भारत प्रभुत्व का दर्जा देना चाहिए", में एक प्रस्ताव था?
(A) कैबिनेट मिशन योजना
(B) क्रिप्स मिशन
(C) माउंटबेटन योजना
(D) साइमन कमीशन
15. संविधान सभा को संविधान को अंतिम रूप देने में कितना समय लगा?
(A) 2 साल 11 महीने 18 दिन
(B) 2 साल 9 महीने 8 दिन
(C) 2 साल 7 महीने 18 दिन
(D) 2 वर्ष 5 महीने 20 दिन
16. भारत के संविधान में कितने अनुसूचियां हैं?
(A) 10 अनुसूचियां
(B) 12 अनुसूचियां
(C) 14 अनुसूचियां
(D) 16 अनुसूचियां
17. किसी भी प्रतिस्पर्धी मैच में पारी में 1000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर का नाम बताइए
(A) पृथ्वी शॉ
(B) प्रणव धनावड़े
(C) विराट कोहली
(D) शिखर धवन
18. भारत के संविधान में कितने मौलिक कर्तव्यों का उल्लेख किया गया है?
(A) 8
(B) 11
(C) 10
(D) 9
19. निम्नलिखित में से किसे भारतीय संविधान के जनक के रूप में जाना जाता है?
(A) डॉ.बी.आर. अम्बेडकर
(B) महात्मा गांधी
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) वल्लभाई पटेल
20. भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के अशोक चक्र में कितनी तीलियाँ होती हैं?
(A) 24
(B) 23
(C) 22
(D) 18
21. यदि राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र देना चाहें तो वे अपना त्यागपत्र किन्हें देंगे?
(A) प्रधानमन्त्री
(B) स्पीकर
(C) उपराष्ट्रपति
(D) भारत के प्रमुख न्यायमूर्ति
22. भारतीय संविधान में कितने मूलभूत अधिकार हैं?
(A) 10
(B) 8
(C) 6
(D) 4
23. भारत के संविधान में के पद का उल्लेख नहीं है
(A) राज्य सभा के उपाध्यक्ष
(B) उप प्रधान मंत्री
(C) लोकसभा के उपाध्यक्ष
(D) राज्य विधानसभाओं के उप-प्रवक्ता
24. सौ साल का युद्ध बीच में लड़ा गया था
(A) फ्रांस और इंग्लैंड
(B) फ्रांस और भारत
(C) भारत और इंग्लैंड
(D) भारत और पाकिस्तान
25. भारत संयुक्त राष्ट्र का सदस्य बना-
(A) 1940
(B) 1945
(C) 1950
(D) 1985
26. निम्नलिखित में से किस देश में सर्वाधिक कोयला पाया जाता है?
(A) आस्ट्रेलिया
(B) चीन
(C) न्यूजीलैंड
(D) ब्राजील
27. विश्व का दूसरा सबसे बड़ा देश क्षेत्रफल के आधार पर है।
(A) रूस
(B) भारत
(C) कनाडा
(D) चीन
28. कंप्यूटर प्रणाली का वह कौन सा भाग है जिसे कोई शारीरिक रूप से छू सकता है?
(A) डेटा
(B) ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) हार्डवेयर
(D) सॉफ्टवेयर
29. कंप्यूटर में उपयोग किए जाने वाले IC चिप्स आमतौर पर बने होते हैं:
(A) लैड
(B) सिलिकॉन
(C) क्रोमियम
(D) सोना
30. कोरोना महामारी को देखते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर कब तक के लिए रोक लगा दी है?
(A) 22 जून
(B) 27 जून
(C) 30 जून
(D) 28 जून
31. रिजर्व बैंक ने नियामकीय अनुपालन में कमी को लेकर किस बैंक पर 10 करोड़ रूपए का जुर्माना लगाया है?
(A) एचडीएफसी बैंक
(B) आईसीआईसीआई बैंक
(C) कोटक बैंक
(D) एसबीआई बैंक
32. केंद्र सरकार ने किन राज्यों के 13 जिलों में रह रहे अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश से आए गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने का फैसला किया है?
(A) राजस्थान
(B) छत्तीसगढ़
(C) गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़, हरियाणा और पंजाब
(D) हरियाणा
33. किस देश ने कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते 01 से 15 जून तक सम्पूर्ण लॉकडाउन (देशभर में) लगाने की घोषणा की है?
(A) मलेशिया
(B) भारत
(C) पाकिस्तान
(D) ईरान
34. चौधरी न्यूमेरो प्राइवेट लिमिटेड के चैयरमैन एवं जाने-माने न्यूमरोलॉजिस्ट जेसी चौधरी ने ऐप को लॉन्च किया है?
(A) मेरो एप
(B) दैनिक, मासिक एवं वार्षिक भविष्यवाणी के लिए न्यूमेरो एप
(C) विख्यात एप
(D) जॉन एप
35. उत्तर प्रदेश के कासगंज की आमांपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक का ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया है उनका नाम क्या था?
(A) राजेश सिंह
(B) देवेंद्र प्रताप सिंह
(C) मोहन शर्मा
(D) सोहन शर्मा