PUBG: गूगल प्ले स्टोर पर वापस आ गया Battlegrounds Mobile India गेम, ऐसे  होगा डाउनलोड

 

PUBG Mobile: ऑनलाइन गेमिंग के शौकीन युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उनकी पसंदीदा गेम PUBG Mobile अब वापल आ गई है। जी हां,   लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम Battlegrounds Mobile India की वापसी की खबर ने सभी गेमर्स को रोमांचित कर दिया है और वे दोबारा अपना फेवरेट गेम खेलने को तैयार हैं।

90 दिनों के ट्रायल पीरियड पर गेम

सरकार की ओर से इस गेम को 90 दिनों के ट्रायल पीरियड पर दोबारा लॉन्च करने की अनुमति दी गई है और इसमें ढेरों बदलाव करने को कहा गया है। ट्रायल पीरियड के दौरान तय किया जाएगा कि गेम सभी जरूरी नियम व शर्तों का पालन कर रहा है या नहीं। अब यह एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो गया है। 

BGMI अब एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध

गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन की ओर से कन्फर्म किया गया है कि PUBG मोबाइल का इंडिया एक्सक्लूसिव गेम वर्जन BGMI अब एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

आईफोन यूजर्स को करना होगा इंतजार

हालांकि, iOS प्लेटफॉर्म पर इसकी ऐप स्टोर लिस्टिंग अब भी नहीं की गई है और आईफोन या आईपैड यूजर्स को कुछ दिन इंतजार करना होगा। एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर भी सभी यूजर्स इसे डाउनलोड नहीं कर सकते और केवल टेस्टर्स को गेम के लेटेस्ट वर्जन का अपडेट और उसे डाउनलोड करने का विकल्प दिया जा रहा है।