परिक्षित चाडीवाल बने यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव
सिरसा। लोकसभा-विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से लगातार नियुक्तियां की जा रही है। इसी कड़ी में गोपीराम चाडीवाल के पौत्र व पीसीसी डेलीगेट्स राजेश चाडीवाल के पुत्र परिक्षित चाडीवाल को यूथ कांग्रेस का स्टेट सचिव नियुक्त किया गया है। अपनी नियुक्ति पर परिक्षित चाडीवाल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव और उत्तराखंड प्रभारी कुमारी सैलजा, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन का आभार व्यक्त किया।
परिक्षित चाडीवाल ने कहा कि पार्टी की ओर से जो जिम्मेवारी दी गई है, उसे पूरी निष्ठा व कर्तव्यपरायणता से निभाऊंगा। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनावों को देखते हुए अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी से जोडक़र संगठन को मजबूत करने का भरसक प्रयास करूंगा। परिक्षित चाडीवाल ने कहा कि जिस उम्मीद के साथ पार्टी ने उन्हें प्रदेश सचिव नियुक्त किया है, उनकी उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास रहेगा।