Monsoon Updates: अगले 2 दिनों में इन राज्यों में पहुंचेगा मानसून, जानिए कहां- कहां होगी भारी बारिश
इसी बीच मौसम विभाग ने मानसून को लेकर ताजा अपडेट दिया है। IMD ने कहा कि मध्य अरब सागर, कर्नाटक, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में अगले 2-3 दिनों के दौरान मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितयां अनुकूल है।
मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून के मध्य प्रदेश में 15 जून तक पहुंचने की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि असम और मेघालय में 2 से 4 जून, 2024 के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं उप-हिमालय पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 3 से 6 जून के दौरान भारी वर्षा की संभावना जताई है।
वहीं उत्तर भारत के मौसम को लेकर आईएमडी ने बताया कि सोमवार 3 जून को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में उष्ण लहर की स्थिति होने की संभावना है।