8वीं पास के लिए सरकारी विभाग में 3500 पदों पर निकली भर्ती, हिंदी में जानिए पूरी जानकारी

Jobs Haryana, Sweeper Vacancy सरकारी नौकरी तलाश रहे आठवीं पास युवाओं के लिए शानदार मौका है। मद्रास हाईकोर्ट ने तमिलनाडु के विभिन्न न्यायिक जिलों के लिए बंपर भर्तियां निकाली हैं। ऑफिस असिस्टेंट, वाचमैन, मासलची, स्वीपर, स्वीपर कम क्लीनर, नाइट वाचमैन कम मासलची, वाचमैन कम मासलची, सैनिटरी वर्कर, गार्डनर, कॉपीईस्ट अटेंडर, वाटरमैन एवं वाटर वूमेन, ऑफिस
 

Jobs Haryana, Sweeper Vacancy 

सरकारी नौकरी तलाश रहे आठवीं पास युवाओं के लिए शानदार मौका है। मद्रास हाईकोर्ट ने तमिलनाडु के विभिन्न न्यायिक जिलों के लिए बंपर भर्तियां निकाली हैं। ऑफिस असिस्टेंट, वाचमैन, मासलची, स्वीपर, स्वीपर कम क्लीनर, नाइट वाचमैन कम मासलची, वाचमैन कम मासलची, सैनिटरी वर्कर, गार्डनर, कॉपीईस्ट अटेंडर, वाटरमैन एवं वाटर वूमेन, ऑफिस कम फुल टाइम वाचमैन, स्कैवेंजर/स्वीपर जैसे चतुर्थ श्रेणी के पदों की भर्ती नोटिस जारी किया है। योग्य व इक्छुक उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करने की रूची रखते हैं उनसे अनुरोध है की इस सरकारी रोजगार में आवेदन करने से पहले सारी जानकारियां ध्यानपूर्वक पढने के बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करे।
नोटिफिकेशन का लिंक निचे दिया गया है।

Eighth pass seeking government job is a great opportunity for the youth. The Madras High Court has taken out bumper recruitments for various judicial districts in Tamil Nadu. Fourth class posts like Office Assistant, Watchman, Masalachi, Sweeper, Sweeper Cum Cleaner, Night Watchman cum Masalachi, Watchman cum Masalachi, Sanitary Worker, Gardner, Copy attendant, Waterman & Water Woman, Office cum Full Time Watchman, Scavenger / Sweeper Has issued recruitment notice. Qualified and willing candidates who are interested to apply for these posts are requested to apply according to their qualifications only after studying all the information carefully before applying for this government employment.
The link for the notification is given below.

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Date)

आवेदन की अंतिम तिथि- 06 जून 2021

आयु सीमाः (Age Limit)

अधिकतम आयु- समान्य वर्ग- 30 वर्ष, एमबीसी और डीसी/बीसीएम/बीसी- 18 से 32 वर्ष, एससी/एसटी और विधवा- 18 से 35 वर्ष

योग्यताः (Qualification)

इन पदों के लिए अभ्यर्थी को कम से कम आठवीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा अभ्यर्थी को साइकिल चलाना और तमिल भाषा का ज्ञान भी आवश्यक है।
ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए लाइट मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस/कुकिंग का अनुभव या हाउस कीपिंग का अनुभव होना जरूरी है

नौकरी – पुलिस विभाग में क्लर्क समेत कई पदो पर निकली भर्ती, यहां से करें फटाफट आवेदन

पदों का विवरण (Post Detail)

ऑफिस असिस्टेंट – 1911 पद

वाचमैन – 496 पद,

मासलची – 485 पद

स्वीपर – 189 पद

स्वीपर कम क्लीनर – 18 पद

नाइट वाचमैन कम मासलची – 108 पद

वाचमैन कम मासलची – 15 पद

सैनिटरी वर्कर – 110 पद

गार्डनर – 28 पद

कॉपीईस्ट अटेंडर – 3 पद

वाटरमैन एवं वाटरवूमेन – 1 पद

ऑफिस कम फुल टाइम वाचमैन – 1 पद
वेतनमानः
इन पदों के लिए 15,700 – 50,000 वेतन दिया जाएगा।

नौकरी – रेलवे विभाग के 3591 पदों पर निकली भर्ती, जानिए आवेदन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी

नोटिफिकेशन – यहां क्लिक करें