सब-इंस्‍पेक्‍टर के 1088 पदों पर होगी भर्ती, देखें जरूरी डेट्स और नोटिफिकेशन

 
SI Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021

पश्चिम बंगाल पुलिस विभाग में सब-इंस्‍पेक्‍टर भर्ती के लिए पहले चरण की परीक्षा दिसंबर में आयोजित होने वाली है। विभाग शुक्रवार 26 नवंबर 2021 को सब-इंस्पेक्टर/लेडी सब-इंस्पेक्टर (UB) और सब-इंस्पेक्टर (AB) के पदों पर भर्ती के लिए प्रीलिम्‍स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करेगी। परीक्षा 05 दिसंबर 2021 (रविवार) को दोपहर 12 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित होने वाली है। जो उम्‍मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

उम्मीदवार अपने एप्लिकेशन नंबर का उपयोग करके WBP SI Admit Card 2021 डाउनलोड कर सकेंगे। उम्‍मीदवारों को wbpolice.gov.in पर जाना होगा और अपने एप्लिकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ के साथ लॉग-इन करना होगा। इसके बाद एडमिट कार्ड स्‍क्रीन पर दिखाई देगा जिसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट लेना होगा। उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से भी एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना दी जाएगी। 

उम्मीदवारों को एग्‍जाम सेंटर पर अपने एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के साथ एक वैध पहचान पत्र लेकर उपस्थित होना होगा। प्रीलिम्‍स परीक्षा शारीरिक मापन और शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए एक स्क्रीनिंग परीक्षा होगी। परीक्षा एक OMR आधारित MCQ प्रकार की लिखित परीक्षा होगी जिसका पेपर अंग्रेजी और बंगाली में सेट किया जाएगा।