10वीं से डिग्री पास के लिए इस सरकारी विभाग में निकली नौकरी, देखें आवेदन व चयन की पूरी प्रक्रिया

 

गैर-संचारी रोगों पर कार्यान्वयन अनुसंधान के लिए राष्ट्रीय संस्थान (National Institute for Implementation Research on Non-Communicable Diseases) ने Scientist, DEO & Other पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है इक्छुक उम्मीदवार से अनुरोध है की इस सरकारी रोजगार में आवेदन करने से पहले सारी जानकारियां ले उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करे

Educational Qualification (शैक्षिक योग्यता)

10th/ 12th/ Diploma/ Graduation/ Post Graduation/ MBBS या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है अधिक जानकारी पाने के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखे।

Name of Posts (पदों के नाम एवं संख्या)

रिक्त पदों की संख्या - 07 पद
साइंटिस्ट-सी (मेडिकल) - 01
साइंटिस्ट-सी (नॉन-मेडिकल) - 01
तकनीकी सहायक (सांख्यिकी) - 01
टेक्निकल असिस्टेंट (रिसर्च) - 01
असिस्‍टेंट (बहुउद्देशीय) - 01
टेक्निशियन-सी - 01
DEO - 01

Important Dates (जरुरी तिथि )

नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 12-11-2021
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 17-11-2021
Age Limit (रोजगार में आयु सीमा)

उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए। कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।

Selection Process (चयन प्रक्रिया)

वॉक-इन-लिखित परीक्षा, व्यक्तिगत चर्चा, इंटरव्यू, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा |

Salary (वेतनमान)

नोटिफिकेशन के अनुसार प्रकाशित Govt Job में सैलेरी 20000/- से 67000/- तक होगी |

Application Mode (आवेदन प्रक्रिया)

इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Offline करना होगा सभी उपयोगी जानकारियो को ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर भरना होगा।
आवेदन शुल्क (Application Fees)

इस रोजगार में आवेदन शुल्क सम्बंधित जानकारी के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।

Notification PDF Click Here
Application Form Click Here