जयपुर में बेसमेंट की मिट्टी ढहने से 3 की मौत: दो सगे भाइयों की मौत

 
जयपुर में बेसमेंट की खुदाई के दौरान मिट्टी गिरने से तीन की मौत. घटना की सूचना मिलने पर सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची. करीब 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से मिट्टी हटाकर मजदूरों को बाहर निकाला गया। सभी को 108 एम्बुलेंस की मदद से एसएमएस हॉस्पिटल ट्रोमा सेंट्रल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने तीनों मजदूरों को मृत घोषित कर दिया.

घटना दोपहर करीब 3 बजे प्रताप नगर थाना इलाके में अक्षय पात्र के पास हुई. रामनगरिया थाना सीआई अरुण कुमार ने कहा- बेसमेंट की खुदाई के दौरान मिट्टी गिरी, जिसमें तीन मजदूर दब गए. मृतकों की पहचान बिहार के कटिहार निवासी इरशाद (22), लातेहार, झारखंड निवासी प्रेमचंद (23) और रामजनम (31) के रूप में हुई है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. उनके आने पर शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

मरने वाले दोनों मजदूर भाई थे

पुलिस ने बताया, मृतक प्रेमचंद और रामजनक दोनों सगे भाई थे। दोनों मजदूरी के लिए झारखंड से जयपुर आए थे। दोनों युवकों की जयपुरिया अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना को लेकर जांच की जा रही है. हालांकि, अभी तक किसी ने लापरवाही की शिकायत नहीं दी है।