Typist Course: हरियाणा में 10वीं पास युवाओं के लिए टाइपिंग कोर्स करने का अच्छा मौका, आवेदन के लिए ये हैं जरूरी डॉक्यूमेंट

Jobs Haryana, Typist Course कंप्यूटर, स्टैनो हिन्दी व स्टैनो इंगलिश कोर्स के लिए दाखिला एसडीएम विशाल कुमार ने बताया कि सैनिक परिवार भवन झज्जर में कंप्यूटर, स्टैनो हिन्दी व स्टैनो इंगलिश कोर्स में दाखिला के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। दाखिला के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि एक अगस्त है। एसडीएम ने बताया कि पहले
 
Jobs Haryana, Typist Course

कंप्यूटर, स्टैनो हिन्दी व स्टैनो इंगलिश कोर्स के लिए दाखिला
एसडीएम विशाल कुमार ने बताया कि सैनिक परिवार भवन झज्जर में कंप्यूटर, स्टैनो हिन्दी व स्टैनो इंगलिश कोर्स में दाखिला के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। दाखिला के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि एक अगस्त है। एसडीएम ने बताया कि पहले इन कोर्सों में सैनिकों,पूर्व सैनिकों व पैरा मिलिट्री सर्विस के जवानों के बच्चे ही दाखिला ले सकते थे।

अब इन कोर्सों में प्रदेश के ऐसे बच्चे भी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं जिनके अभिभावक सेना व अद्र्घ बलों में सेवा नहीं की है। आवेकद उम्मीदवार की आयु 14 वर्ष से अधिक हो, मैट्रिक पास हो और हरियाणा का रहने वाला हो। सभी कोर्स एक-एक साल के हैं और एनसीवीटी से मान्यता प्राप्त हैं।

एसडीएम ने बताया कि उक्त कोर्सों में दाखिला लेने के रजिस्ट्रेशन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की वेबसाइट आईटीआईहरियाणा.जीओवी.इन और ऑनलाइन.आईटीआईएचआरवाई.कॉम/पोर्टल पर कर सकते हैं। उम्मीदवार अपना परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, डोमिसाइल सर्टिफिकेट, अपनी फोटो, एजुकेशन सर्टिफिकेट और यदि उम्मीदवार आरक्षित श्रेणी का है तो जाति- प्रमाण पत्र, बैंक की पासबुक की डिटेल के साथ ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं अथवा सैनिक परिवार भवन कैमलगढ़ मोड पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।