Haryana Weather Alert: हरियाणा में बारिश को लेकर आई खुशखबरी, अब इतने दिनों तक बारिश के आसार
Jun 3, 2024, 17:01 IST
Haryana Weather Alert: हरियाणा में बारिश को लेकर मौसम विभाग की तरफ से खुशखबरी आई है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में भी मौसम परिवर्तनशील रहने वाला है और कई जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।
हरियाणा के चौधरी चरणसिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के चलते हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
मौसम पूर्वानुमान :- हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 8 जून तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इस दौरान उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने तथा बीच-बीच में आंशिक बादल तथा धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है।
परंतु एक और पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 5 जून रात्रि से 7 जून के दौरान राज्य के उत्तरी व दक्षिण पश्चिमी जिलों में कुछ एक स्थानों पर गरजचमक व हवाओं के साथ छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है जिससे दिन के तापमान में हल्की गिरावट संभावित परंतु इस के बाद मौसम खुश्क व गर्म संभावित।