Haryana News: हरियाणा के सीएम का बड़ा ऐलान, साल के आखिर तक सूबे के सभी गांवों में मिलेगी 24 घंटे बिजली

 

Haryana News: हरियाणा के CM मनोहर लाल ने आज प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अहम जानकारी दी है। सीएम ने रहा कि वर्ष के अंत तक प्रदेश के सभी गांवों में 24 घंटे बिजली मिलेगी। इस खबर के बाद लोगों में खुशी की लहर है।

आपको बता दें कि इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है जहां ग्रामीण क्षेत्र के अंदर 80 प्रतिशत गांवों में 24 घंटे बिजली मिल रही है। वर्ष 2014 में 105 गांव में बिजली आपूर्ति होती थी, लेकिन हमारे प्रयासों के फलस्वरूप आज 5694 गांवों को 24 घंटे बिजली मिल रही है।

इस वर्ष के अंत तक पूरा होगा काम 

साथ ही उन्होंने कहा कि इस वर्ष के अंत तक बाकी बचे गांवों में भी इंफ्रास्ट्रक्चर व अन्य कमियों को दूर करके 24 घंटे बिजली आपूर्ति के दायरे में लेकर आएंगे। सीएम के इस बयान के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। साथ ही लोगों को आस है कि जल्द सीएम अपने वादे को पूरा करेंगे।