Haryana News: जमीन को लेकर हुई मारपीट, बुजुर्ग दंपति को बुरी तरह पीटा, जानें क्या है मामला

 

Haryana News: हरियाणा में  रेवाड़ी जिले में जमीन को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। जिसका एक  वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में 3 युवक एक बुजुर्ग व्यक्ति पर बुरी तरह लाठी-डंडों से हमला करते हुए नजर आ रहे है। वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से उसके पिता व बेटे को चोटें आई है। जाटूसाना थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।  

लंबे समय से विवाद

रेवाड़ी जिले के गांव लाला निवासी फूल सिंह व अनूप कुमार के बीच जमीन को लेकर काफी समय विवाद चला आ रहा है। बीती शाम फूल सिंह खेत में जुताई कर रहा था। तभी बाइक पर अनुप कुमार अपनी पत्नी वर्धा के साथ खेत में पहुंच गए। आरोप है कि यहां दोनों के बीच विवाद हुआ। अनुप कुमार ने फूलसिंह को अपने हिस्से में जुताई करने की बात कही और फिर वापस बाइक पर पत्नी के साथ घर के लिए चल दिए।

अनूप कुमार ने लगाए आरोप


अनूप कुमार ने आरोप लगाया कि फूल सिंह ने फोन कर अपने बेटे अजय के अलावा परिवार के अन्य लोगों को फोन पर सूचना दे दी। गांव सूमा रोड पर अजय के अलावा बलजीत व दीपक ने अनूप कुमार व उसकी पत्नी वर्धा को रोक लिया और उन पर खूब लाठी-डंडे बरसाएं। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें तीनों युवक अनूप को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटते हुए नजर आ रहे है।

दूसरे पक्ष ने भी दर्ज कराई शिकायत


वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से फूल सिंह के बेटे बलजीत ने आरोप लगाया कि उनके पिता फूलसिंह के साथ अनूप व उसकी पत्नी वर्धा ने बुरी तरह मारपीट की। जब वह अपने पिता की सूचना पर खेत जाने के लिए गए तो रास्ते में अनूप व उसकी पत्नी वर्धा ने डंडे से बलजीत पर हमला कर दिया। बचाव में आए उसके भाई अजय को भी चोट मारी।