हरियाणा के किसानों की हुई बल्ले बल्ले, सरसों और गेहूं की खरीद, सीसीटीवी से होगी निगरानी

 
हरियाणा सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए गेहूं और सरसों की सरकारी खरीद को मंजूरी दे दी है. सरकार ने रबी सीजन के लिए सरसों और गेहूं की सरकारी खरीद के लिए प्रदेश भर में केंद्र आवंटित कर दिए हैं.


प्रदेश में गेहूं की सरकारी खरीद के लिए 414 केंद्र और सरसों के लिए 104 केंद्र बनाए गए हैं. जिले में सरसों खरीद के लिए 13 केंद्र तथा गेहूं खरीद के लिए 26 केंद्र बनाए गए हैं। इन्हीं केंद्रों पर गेहूं और सरसों की सरकारी खरीद की जाएगी।

सरसों की खरीद 28 मार्च से और गेहूं की खरीद 1 अप्रैल से शुरू होगी। सरसों की खरीद के लिए एजेंसी भी नियुक्त कर ली गई है। नेफेड के लिए केवल हैफेड ही सरसों खरीदेगा। सरकार ने अभी यह तय नहीं किया है कि किस एजेंसी को गेहूं खरीद के लिए कितना समय मिलेगा। न ही सरसों व गेहूं की खरीद के लिए मानक तय किए गए हैं।