PM Kisan Yojana: पीएम किसान के लाभार्थियों को सस्ती दर पर मिल रहा है लोन! ऐसे करें आवेदन

 

PM Kisan Latest Update: किसानों के लिए केंद्र सरकार ने हाल ही में पीएम किसान योजना की 10वीं किस्त जारी की है। सरकार की इस योजना का लाभ देश के करोड़ों किसानों को मिल रहा है। बता दें कि सरकार इस योजना के तहत किसानों को सस्ती दर पर लोन भी मुहैया कराती है।

यह भी देखें : Kisan Kalyan Yojana: इस योजना के तहत किसानो को मिलेंगे सालाना 4000 रुपए, यहाँ से जाने कैसे और कब मिलेगा फायदा

दरअसल आत्म निर्भर भारत योजना के तहत पीएम किसान सम्मान योजना और किसान क्रेडिट कार्ड योजना आपस में लिंक्ड हैं। इसी किसान क्रेडिट कार्ड योजना पर सरकार किसानों को सस्ती दर पर लोन उपलब्ध करा रही है। आइए जानते हैं कैसे आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। 

ब्याज दर है बेहद कम

किसानों को फसलों की बुवाई के लिए बैंकों से बेहद कम ब्याज दर पर लोन मिलता है। यह लोन किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए ही दिया जाता है। इस योजना में किसानों को 3 लाख रुपये तक का लोन बिना गारंटी के दिया जाता है। वहीं 5-3 लाख रुपये का शॉर्ट टर्म लोन सिर्फ 4 फीसदी की ब्याज दर पर दिया जाता है। सरकार इस लोन पर 2 फीसदी की सब्सिडी देती है। वहीं समय पर लोन चुकाने पर 3 फीसदी की छूट दी जाती है। इस तरह यह लोन सिर्फ 4 फीसदी पर मिलता है लेकिन अगर लोन चुकाने में देरी होती है तो इस लोन की ब्याज दर 7 फीसदी बैठती है।

यह  भी देखें : Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana 2022: खुशखबरी! जन धन खाताधारकों को मिल रहे हैं 1.3 लाख रुपये, बस जल्दी कर लें ये काम

कैसे बनवाएं किसान क्रेडिट कार्ड?

1 किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आप तहसील जाकर लेखपाल से मिलें। 
2
अब उनसे अपनी जमीन की खसरा-खतौनी निकलवाएं।
3 इसके बाद किसी भी बैंक में जाएं और मैनेजर से मिलकर किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने की मांग करें।
4 यहां पर ध्यान रखें कि किसान क्रेडिट कार्ड किसी ग्रामीण बैंक से बनवाएंगे तो उसमें सरकार की तरफ से इनसेंटिव वगैरह दिए जाते हैं जिसका किसानों को फायदा मिलता है।
5 इसके बाद बैंक मैनेजर आपको वकील के पास भेजेगा और जरूरी जानकारियां लेगा। 
6
इसके बाद आपको बैंक में जाकर एक फॉर्म भरना होगा।
7 इसके साथ कुछ कागजी कार्रवाई होगी। जिसके बाद आपका किसान क्रेडिट कार्ड बन जाएगा।

हरियाणा निगम रेट नौकरियों की जानकारी

सरकारी योजनाओं की जानकारी

pm kisan, pm kisan yojana, PM Kisan Samman Nidhi, Kisan Credit Card, KCC Online Apply, PMKSY, PMKY, PM Kisan Samman Nidhi yojna, PM Kisan, केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, pm kisan registration, pm kisan yojana list, pm kisan status, pm kisan beneficiary, pm samman nidhi kisan yojana check