महिलाओं के लिए ये 4 सरकारी योजनाएं है काफी फायदेमंद, जो घर बैठे बनाएंगी महिलाओं को आत्मनिर्भर

 

देश की महिलाओं को पुरुषों के सामान बनाने और उन्हें आत्मनिर्भर करने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है. महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार जैसे की घेरलू हिंसा, रेप, दहेज़ प्रथा आदि को समाप्त कर उन्हें एक नयी दिशा प्रदान करने हेतु सरकार ने कई तरह की योजनाओं को शुरू किया है. तो आज हम आपको अपने लेख में सरकार द्वारा शुरू की गयी कुछ योजनाओं की जानकारी देने जा रहे हैं, जो विशेषकर महिलाओं के लिए चलाई जा रही हैं.

इन योजनाओं का लाभ उठा कर देश की कोई भी महिला आत्मनिर्भर के साथ साथ अपने परिवार का भी पालन पोषण करने में सक्षम रहेगी. तो आइये इन सरकारी योजनाओं के बारे में जानते हैं.

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Prime Minister Ujjwala Yojana)

यह योजना  विशेषकर महिलाओं के लिए ही शुरू की गयी है. इस योजना के जरिए सरकार आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाती है. इस योजना के अंतर्गत देश के 8.3 करोड़ परिवारों को लाभ पहुंचाया जा रहा है. 1 फरवरी 2021 को हमारे देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट में इस योजना की घोषणा की गई थी.

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना (Beti Bachao Beti Padhao Scheme)

केंद्र सरकार की यह योजना खासकर बेटियों के भविष्यों को उज्जवल बनाने के लिए शुरू की गई है. इस योजना की शुरुआत 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत में की गई थी. इसका मुख्य उद्देश्य बालिका लिंग अनुपात में गिरावट रोकना एवं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है. यह योजना भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में चलाई जा रही है. यह योजना उन महिलाओं की मदद करती है जो घरेलू हिंसा या किसी भी प्रकार की हिंसा का शिकार होती हैं.

सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना (Safe Maternity Assurance Suman Yojana)

यह भी केंद्र सरकार द्वरा शुरू की गयी एक योजना है, जिसका उद्देश्य माता और नवजात शिशु को प्रसव के दौरान होने वाले मृत्यु के खतरे से बचाव करना है. बता दें कि इस योजना के तहत देश की 100 फीसदी तक अस्पतालों या प्रशिक्षित नर्सों की निगरानी में महिलाओं के प्रसव को किया जाता है. इससे प्रसव के दौरान मां और उसके बच्चे के स्वास्थ्य की उचित देखभाल की जा सकती है. इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की जीवन सुरक्षा के लिए निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है.

फ्री सिलाई मशीन योजना (Free Sewing Machine Scheme)

प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना को मोदी सरकार ने देश की गरीब तथा श्रमिक महिलाओं को सशक्त करने के लिए चलाया है. इस योजना के तहत महिलाओं को रोजगार शुरू करने के लिए मुफ्त में सिलाई मशीन दी जा रही है. इस योजना का लाभ गांव, शहर, छोटे कस्बे की महिलाएं आसानी से उठा सकती है.