हरियाणा सरकार इन छात्रों को देगी फ्री कोचिंग, जानिए क्या है सरकार की योजना ?

Jobs Haryana, हरियाणा के विद्यार्थियों के लिए बहुत ही खुशी का मौका है। हरियाणा सरकार छात्रों के लिए हरियाणा नि:शुल्क कोचिंग योजना लेकर आई है। जिसके तहत सरकार IIT इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और एनईईटी के लिए छात्रों को निशुल्क कोचिंग देगी। हरियाणा की कैबिनेट में 2016-2017 के बजट के समय 9 जुलाई सन 2017
 

Jobs Haryana,

हरियाणा के विद्यार्थियों के लिए बहुत ही खुशी का मौका है। हरियाणा सरकार छात्रों के लिए हरियाणा नि:शुल्क कोचिंग योजना लेकर आई है। जिसके तहत सरकार IIT इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और एनईईटी के लिए छात्रों को निशुल्क कोचिंग देगी।

हरियाणा की कैबिनेट में 2016-2017 के बजट के समय 9 जुलाई सन 2017 को इस योजना की घोषणा की गई थी। हरियाणा मुफ्त कोचिंग योजना 2021 के अंतर्गत केवल 1000 विद्यार्थियों को ही शामिल किया जाएगा। इस योजना के तहत चयनित किए गए सभी छात्र-छात्राओं की पूरी कोचिंग का खर्चा हरियाणा सरकार द्वारा दिया जाएगा।

राज्य सरकार द्वारा क्या फैसला लिया गया है कि 1000 विद्यार्थियों को इस योजना के अंतर्गत कवर किया जाएगा। यानि हर साल लगभग 1000 छात्र-छात्राओं को आईआईटी की फ्री कोचिंग दी जाएगी। कोचिंग के दौरान होने वाले सभी खर्चों को हरियाणा राज्य सरकार द्वारा वाहन किया जाएगा। इस Haryana Nishulk Coaching Yojana के अंतर्गत केवल उन्हीं विद्यार्थियों को कवर किया जाएगा जो मेधावी हैं तथा अंतिम परीक्षा में अच्छे नंबरों के साथ पास हुए हैं।

दूल्हे को नोटों की माला क्यों पहनाई जाती है Click Here

इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब बच्चों को पढ़ाई में आगे लेकर आना है। पैसों की कमी के कारण कई मेधावी गरीब बच्चे आगे नहीं बढ़ पाते हैं जिस कारण सरकार यह योजना लेकर आई है। ताकि वह जिंदगी में कुछ कर सके तथा हरियाणा का नाम रोशन कर सकें|

निशुल्क कोचिंग योजना के लिए सरकार ने रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, पलवल, गुरुग्राम, झज्जर, फरीदाबाद, नूहं व भिवानी का चयन किया है।

हरियाणा फ्री कोचिंग योजना के अंतर्गत इस योजना में होने वाला सारा खर्चा सरकार उठाएगी जिसके लिए प्रदेश के गिने चुने प्रमाणित कोचिंग संस्थानों का चयन कर लिया गया है। फ्री कोचिंग हरियाणा स्कीम में सभी जातियों के बच्चे हिस्सा ले सकते हैं।

लड़कियों की शर्ट में जेब क्यों नहीं होती ? Click Here

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व विशेष पिछड़ा वर्ग एवं 30 सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को पात्र बनाया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग और मेडिकल पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए दो वर्ष एवं विधि और प्रबंधन पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए एक वर्ष की मुफ्त कोचिंग उपलब्ध करवाई जाएगी।

इसी योजना के जरिए राज्य सरकार SC/ST/OBC, EBC तथा EWS श्रेणी के मेधावी विद्यार्थियों को आर्थिक मदद प्रदान की जाती है। जो भी छात्र छात्राएं इस योजना के तहत पंजीकरण करेंगे उन्हें मेडिकल तथा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के अंतर्गत एडमिशन लेने के लिए 2 साल के मुफ्त कोचिंग दी जाएगी।

इस योजना का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों के बच्चे भी अब अच्छे कोचिंग संस्थानों से आईआईटी जैसे बड़े शिक्षण संस्थान में एडमिशन लेने के लिए फ्री कोचिंग ले सकते हैं।

हरियाणा निशुल्क कोचिंग योजना के लिए पात्रता-

अगर आप भी इस योजना के अंतर्गत शामिल होकर लाभ लेना चाहते हैं तो पहले आपको नीचे दी गई पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा।

जो विद्यार्थी इस योजना के तहत अपना नामांकन करवाना चाहता है वह हरियाणा राज्य का मूल निवासी होना चाहिए। आवेदन करने वाले विद्यार्थी को आवेदन पत्र के साथ अपना बोनाफाईड प्रमाणपत्र भी जमा करना होगा।

हरियाणा में बुढापा पेंशन स्कीम की पूरी जानकारी Click Here

अगर आवेदन करने वाला विद्यार्थी आरक्षित श्रेणी के अंतर्गत आता है तो उसे इससे संबंधित अपने जाति का प्रमाण पत्र भी आवेदन पत्र के साथ देना होगा। इस योजना के अंतर्गत केवल उन्हीं छात्र-छात्राओं को शामिल किया जाएगा जिन्होंने हाल ही में 11वीं तथा 12वीं की कक्षा पास कर ली हो।

इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि आवेदन करने वाले विद्यार्थी के परिवार की सालाना आय ₹2.5 लाख कम होनी चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा सामान्य वर्ग के विद्यार्थी के माता-पिता/अभिभावकों की वार्षिक आय (अभ्यर्थी की आय को सम्मिलित करते हुए यदि है तो) 2.5 लाख (दो लाख पचास हज़ार रुपये) से अधिक न हो।

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया-

अगर आप भी एक विद्यार्थी हैं और इस योजना के अंतर्गत अपना नामांकन करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

ऑफिशल वेबसाइट को खोलने के बाद आपको इसमें निशुल्क कोचिंग योजना के लिए आवेदन पत्र सर्च करना होगा। आवेदन पत्र प्राप्त करने के बाद आपको इसमें पूछी गई सभी जानकारियां प्रदान करनी होंगी। आवेदन पत्र पूरा बनने के बाद सबमिट बटन दबाकर इसे ऑनलाइन जमा करते हैं।

हरियाणा में बेरोजगारों के लिए स्कीमें Click Here