हरियाणा के इन  5 जिलों को मिली 7 नई आईटीआई, इस बार पांचवीं काउसंलिंग तक भी हो पायेगा एडमिशन

 

प्रदेश में पांच जिलों को नई सात आईटीआई मिली हैं। इसमें महेंद्रगढ़ में दो सतनाली व सेहलंग, करनाल में दो घरौंडा व इंद्री और सिरसा के जीवननगर, फरीदाबाद में सिकरोना व भिवानी जिला में नंदगांव आईटीआई हैं। यहां सभी आईटीआई में शुरूआती समय में दो-दो ट्रेड दिए गए हैं। अभी आईटीआई में एडमिशन प्रक्रिया में ही इन नई आईटीआई को भी शामिल किया है। एडमिशन की पांचवीं काउंसलिंग में ही नई आईटीआई में विद्यार्थी एडमिशन ले सकते है। नई आईटीआई में 21 नवंबर तक आवेदन करें। 22 व 23 नवंबर को टे्रड भरने का ऑपशन भी ओपन होगा। इसके बाद 24 नवंबर को सीट अलाटमेंट होगी और 26 नवंबर तक एडमिशन होगा।

कौशल विकास व औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने प्रदेश के बेरोजगार युवकों को 172 सरकारी (139 सह-शिक्षा व 33 केवल स्त्रियों के लिए) संस्थानों तथा 242 निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से शिल्पकार प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत कौशल आधारित प्रशिक्षण दे रहा है। इन संस्थानों में एक तथा दो वर्ष के अभियंत्रिकी व गैर अभियंत्रिकी विषय के पाठ्यक्रम को चलाया जा रहा है। वर्तमान अकादमिक वर्ष 2020-21 में 2647 ट्रेड इकाईयों में 55100 स्वीकृत सीटों को सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दाखिले के लिए जारी किया गया है तथा निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की 2302 ट्रेड इकाईयों में 30936 सीटों को जारी किया गया है।

2020-21 सत्र में सरकारी व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 62623 उम्मीदवारों ने दाखिला लिया था। वर्ष 1966 में जब हरियाणा राज्य अस्तित्व में आया तो यहां पर 48 सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान 7156 स्वीकृत सीटों के साथ मौजूद थे। अब राज्य में 414 सरकारी व निजी संस्थान हैं जिनमें 86076 स्वीकृत सीटें है जो 76 विभिन्न ट्रेडस में पाठ्यक्रम दे रहे हैं। आपको बता दें कि 17 नवंबर की शाम विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर (ट्रेनिंग) संजीव शर्मा ने एनआईसी के एएसआईओ को सात नई आईटीआई के ट्रेड का हवाला देते हुए पोर्टल में अपलोड करने की बात कही है।

नई आईटीआई को यह मिली ट्रेड

महेंद्रगढ़ : महेंद्रगढ़ जिला में फिलहाल नौ आईटीआई है। अब दो ओर नई आईटीआई खुलने से इनकी संख्या 11 हो गई है। नई आईटीआई सतनाली व सेहलंग में खोली गई है। सतनाली आईटीआई में दो ट्रेड रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग टेक्नीशियन व स्टेनो हिंदी में एडमिशन होगा। दोनों ट्रेड की 24-24 सीटें तय की गई है। सेहलंग आईटीआई में वेल्डर व इलेक्ट्रीशियन टे्रड की 20-20 सीट निर्धारित की गई है।

करनाल में दो आईटीआई : करनाल में घरौंडा में इंद्री में आईटीआई में एडमिशन होंगे। यहां घरौंड़ा आईटीआई में कोपा व रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग टेक्नीशियन ट्रेड दिए गए है। दोनों ट्रेड की 24-24 सीटें रहेगी। इंद्री आईटीआई में इलेक्ट्रीशियन व फीटर ट्रेड दी गई है। इन दोनों ट्रेड की 20-20 सीट रखी गई है।

सिरसा : यहां जीवननगर आईटीआई में फीटर व वेल्डर ट्रेड मिली है। दोनों में 20-20 सीटें निर्धारित की गई है।

फरीदाबाद : सिकरोना आईटीआई में रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग टेक्नीशियन व कोपा टे्रड दी गई है। दोनों ही ट्रेड में 24-24 सीट होगी।

भिवानी : यहां नंदगांव आईटीआई में रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग टेक्नीशियन व वेल्डर ट्रेड मिली है। यहां 24 व 20 सीट होगी।