लोकसभा में सोशल मीडिया, कंटेट राइटर समेत कई पदों पर भर्ती, नये युवाओं के लिए शानदार मौका

Jobs Haryana अगर आप भी लिखने के क्षेत्र में अपना भविष्य देखते हैं तो अब आप इस क्षेत्र में सरकारी नौकरी पा सकते हैं | लोकसभा सचिवालय की ओर से सलाहकार और कंटेंट राइटर सहित कई पदों पर आवेदन मांगे गए | Lok Sabha Vacancy 2021 के अनुसार इच्छुक उम्मीद्वारों को तय तारीख तक आवेदन
 

Jobs Haryana 

अगर आप भी लिखने के क्षेत्र में अपना भविष्य देखते हैं तो अब आप इस क्षेत्र में सरकारी नौकरी पा सकते हैं | लोकसभा सचिवालय की ओर से सलाहकार और कंटेंट राइटर सहित कई पदों पर आवेदन मांगे गए | Lok Sabha Vacancy 2021 के अनुसार इच्छुक उम्मीद्वारों को तय तारीख तक आवेदन करना होगा | जिसको लेकर पूरा जानकारी नीचे दी गई है |

आवेदन प्रक्रिया

जो भी इच्छुक उम्मीद्वार इन पदों पर आवेदन करना चाहता है | उसे अधिकारिक वेबसाइट पर विसिट जरूर करना होगा जहां भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी स्पष्टता के साथ दी गई है loksabha.nic.in  |  इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 फरवरी, 2021 तय की गई है| इस लिंक की मदद से आप फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं https://drive.google.com/file/d/1IPnNIebisC27jfVJ1kyupjX0iuB3r9-V/view | आप को बता दें कि इस भर्ती के लिए आपको आवेदन Offline करना होगा,और सभी उपयोगी जानकारियो को ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर भरना होगा |

रिक्तियों का विवरण

प्रमुख सलाहकार – 01 पद

सोशल मीडिया मार्केटिंग (वरिष्ठ सलाहकार) – 01 पद

सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर कंसल्टेंट) – 01 पद

ग्राफिक डिजाइनर – 01 पद

वरिष्ठ सामग्री लेखक (हिंदी) – 01 पद

जूनियर कंटेंट राइटर (हिंदी) – 01 पद

सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर एसोसिएट) – 03 पद

कुल 9 पदों पर भर्ती की जानी है |

शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा

जो भी उम्मीद्वार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वो जान लें कि उनके पास दसवीं, बाहरवी, ग्रेजुएन और मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए | हालांकि शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जानकारी के लिए एक बार नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें | https://drive.google.com/file/d/1Rq5wOCtSwdDjK-m9nHopSCRRtaz_jwAZ/view

 

वेतनमान

लोकसभा सचिवालय की ओर से सभी पदों पर वेतन पद के हिसाब से तय किया है जिसके तहत

प्रमुख सलाहकार -90,000 रुपये प्रति माह

सोशल मीडिया मार्केटिंग (वरिष्ठ सलाहकार) – 65,000 रुपये प्रति माह

सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर कंसल्टेंट) – 35,000 रुपये प्रति माह

वरिष्ठ सामग्री लेखक (हिंदी) – 50,000 रुपये प्रति माह

ग्राफिक डिजाइनर – 45,000 रुपये प्रति माह

जूनियर कंटेंट राइटर (हिंदी) – 30,000 रुपये प्रति माह

सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर एसोसिएट) – 25000 रुपये प्रति माह

आवेदन शुल्क

इस आवेदन के दौरान राहत की बात ये है कि आपको किसी भी तरह का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा | लोकसभा सचिवालय की ओर से किसी भी रूप में आवेदन शुल्क तय नहीं किया गया है |