HPSC RECRUITMENT 2021 हरियाणा लोक सेवा आयोग सिविल जज के पदों पर भर्ती, अंतिम तारीख से पहले करें आवेदन

jobs Haryana अगर आप हरियाणा में नौकरी करने की चाह रखते हैं तो बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है | हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओर से सिविल जज के पदों को लेकर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं | जिसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है | जिसे आवेदनकर्ताओं को आवेदन करने
 

jobs Haryana 

अगर आप हरियाणा में नौकरी करने की चाह रखते हैं तो बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है | हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओर से सिविल जज के पदों को लेकर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं | जिसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है | जिसे आवेदनकर्ताओं को आवेदन करने के पूर्व जरूर पढ़ना चाहिए | उम्मीद्वार आधिकारिक वेबसाइट के जरिए भी जानकारी जुटा सकते हैं http://hpsc.gov.in/. इसके साथ ही इस पद के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में आवेदन करने की सुविधा आयोग की ओर से दी गई है |

शैक्षणिक योग्यता

हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओर से निकली इस भर्ती के लिए उम्मीद्वार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से LLB की डिग्री होनी जरूरी है |

आयु सीमा

उम्मीद्वारों को आवेदन करने से पूर्व आयु सीमा का भी ध्यान रखना होगा केवल वो ही उम्मीद्वार आवेदन कर सकेंगे जिसकी उम्र 21 से 42 साल के बीच में होगी |

पदों की संख्या

सिविल जज के कुल पदों की संख्या 256 है जिसके लिए उम्मीद्वारों को आवेदन करना होगा | आयोग ने इस पद के लिए अंतिम तारीख 15 फरवरी 2021 तय की है | तय तारीख के बाद किसी भी रूप में आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे |

आवेदन करने का तरीका

इस पद के लिए इच्छुक उम्मीद्वार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं  वहीं अगर आप को ऑफलाइन आवेदन करना है तो आपको इस पते पद पर आवेदन पत्र भेजना होगा |Haryana Public Service Commission, Bays No. l-10, Block-li, Sector-4, Panchkula

आवेदन शुल्क

सिविल जज के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीद्वारों को आवेदन शुल्क भी देना होगा जिसके तहत सामान्य वर्ग के उम्मीद्वारों को 1000 रुपये और आरक्षित कैटेगिरी के उम्मीद्वारों को 250 रुपये देने होंगे |

चयन

हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओऱ से निकाली गई इस भर्ती को लेकर वो ही उम्मीद्वार चयनित होंगे जो लिखित परीक्षा औऱ साक्षात्कार में पास होंगे |

सैलरी

चयन होने से बाद उम्मीद्वार की सैलरी 27,700-49,600 रुपये के बीच में होगी |

ये लिंक करेंगे मदद

रजिस्ट्रेशन और लॉगिन करने के लिए इस लिंक की मदद लें

https://cdn3.digialm.com/EForms/configuredHtml/31253/69421/Registration.html

नोटिफिकेशन लिंक

https://drive.google.com/file/d/1zqrkZ4mVna1wcQKHNn3yG6ElPYgU3-WA/view