हरियाणा HTET परीक्षा 2021 के आवेदन के लिए हेल्पलाइन नंबर्स जारी, ये हैं नंबर्स

 

आगामी 18 व 19 दिसंबर, 2021 को आयोजित होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 हेतु ऑनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई उत्पन्न होती है तो वे पूर्व में जारी किए गए हेल्पलाइन नम्बर के स्थान पर परिवर्तित किए गए हेल्पलाइन नम्बर 9717894424, 9810285068, 9289528561, 9289517562 व 9289504263 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि अभ्यर्थी अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए 15 नवम्बर, 2021 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसका लिंक बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट  www.bseh.org.in पर उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन 25 नवम्बर, 2021 (रात 12.00बजे) तक कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी सूचना बुलेटिन (Information Bulletin) में दर्शाए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान से पढ़कर/समझकर अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लें। ऑनलाइन आवेदन व परीक्षा शुल्क के सफलतापूर्वक जमा करने के बाद अभ्यर्थी पुष्टिकरण पेज (Confirmation Page) का प्रिंट लेना सुनिश्चित कर लें।

उन्होंने आगे बताया कि अभ्यर्थी अपने विवरणों अर्थात् नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, फोटोयुक्त पहचान-प्रमाण आधार नम्बर और विषय के चयन (लेवल 2 व 3) में सुधार/शुद्धि भी 26 नवंबर से 28 नवम्बर, 2021 तक ऑनलाइन कर सकते हैं। परीक्षा से सम्बन्धित सूचना बुलेटिन (Information Bulletin) बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है