अवसर ऐप के माध्यम से होगी इन कक्षाओं की परीक्षा, जानिए क्या रहेगा शेड्यूल

Jobs Haryana हरियाणा में परीक्षाओं का समय नजदीक आते ही शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में एक फरवरी से अवसर ऐप के माध्यम से स्टूडेंट असेसमेंट टेस्ट ऑनलाइन शुरू होने जा रहे है। तीसरी से बाहरवीं कक्षा की मूल्यांकन परीक्षा की बुधवार को डेटशीट जारी कर दी। तीसरी से ग्यारवीं तक ऑनलाइन परीक्षा पहली बार
 

Jobs Haryana

हरियाणा में परीक्षाओं का समय नजदीक आते ही शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में एक फरवरी से अवसर ऐप के माध्यम से स्टूडेंट असेसमेंट टेस्ट ऑनलाइन शुरू होने जा रहे है। तीसरी से बाहरवीं कक्षा की मूल्यांकन परीक्षा की बुधवार को डेटशीट जारी कर दी। तीसरी से ग्यारवीं तक ऑनलाइन परीक्षा पहली बार होगी। दिसंबर माह तक पढ़ाएं गए पाठ्यक्रम से केवल बहुविकल्पीय प्रश्न इसमें पूछे जाएंगे। जबकि दसवीं और बाहरवीं कक्षा की परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से स्कूल में होगी। स्कूलों में अगले महीने से परीक्षाएं करवाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। इसके अलावा दसवीं और बाहरवीं कक्षा की परीक्षा के लिए विभाग की तरफ से बजट भी जारी कर दिया गया है।

 

बता दें कि अवसर ऐप पर मूल्यांकन परीक्षा के प्रश्न 24 घंटे यानी सुबह 8 बजे से अगले दिन की सुबह 8 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। छात्र अपनी सुविधानुसार जिस समय उनके पास मोबाइल उपलब्ध होगा, इस परीक्षा का हिस्सा बन पाएंगे।

 

सभी स्कूलों के मुख्य अध्यापकों को निर्देश दिया गया है कि शिक्षकों के सहयोग से छात्रों को अवसर ऐप के माध्यम से सेट परीक्षा करवाना सुनिश्चित करें। दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए स्टूडेंट असेसमेंट टेस्ट स्कूल में ही ऑफलाइन करवाए जाएंगे। तीसरी और आठवीं कक्षा के लिए यह परीक्षा 15 अंकों की होगी और 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए 20 अंकों की परीक्षा ली जाएगी। निदेशालय की ओर से क्लास वाइज टेस्ट में पूछे जाने वाले विषय संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध करवाई गई हैं।

यह होगा शेड्यूल
1 फरवरी से यह परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। जिसमें पहले दिन तीसरी और चौथी कक्षा के मैथ और ई वीएस की परीक्षा होगी

2 फरवरी को हिंदी और इंग्लिश की परीक्षा छात्र देंगे।

3 फरवरी से पांचवी और छठी कक्षा की परीक्षाएं शुरू होंगी, जिसमें 3 फरवरी को पांचवी और छठवीं कक्षा की मैथ ईवीएस और छठी कक्षा की मैथ्स और इंग्लिश

4 फरवरी को पांचवी कक्षा का हिंदी, इंग्लिश और छठी कक्षा का साइंस और हिंदी का पेपर होगा।

5 फरवरी को छठवीं कक्षा का एसएसटी और सातवीं कक्षा के मैथ और इंग्लिश की परीक्षाएं होंगी।

6 फरवरी को सातवीं कक्षा का साइंस, हिंदी और आठवीं कक्षा का मैथ और इंग्लिश का पेपर होगा।

8 फरवरी को सातवीं कक्षा का एसएसटी और आठवीं कक्षा के साइंस और हिंदी का पेपर होगा।

9 फरवरी को आठवीं कक्षा का एसएसटी और 9वीं और 10वीं के पेपर शुरू होंगे। इसी तरह इन परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी तक किया जाएगा। साथ ही 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा एक से 6 फरवरी तक ऑफलाइन होंगी।