उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग में नौकरी पाने का मौका, जूनियर इंजीनियर करें आवेदन

Chopal Tv, Uttar Pardesh उत्तर प्रदेश में जो युवा सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे है उनके लिए विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। उत्तर प्रदेश राज्य द्वारा जूनियर इंजीनियर ट्रेनी के 196 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं। विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने इन पदों के लिए
 

Chopal Tv, Uttar Pardesh

उत्तर प्रदेश में जो युवा सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे है उनके लिए विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। उत्तर प्रदेश राज्य द्वारा जूनियर इंजीनियर ट्रेनी के 196 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं।

विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 05 मई निर्धारित की है। जबकि फीस का पेमेंट 07 मई तक किया जा सकता है। अभ्यर्थी निगम की आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कुल वैकेंसी- 196

  • जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल-69
  • जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल- 78
  • जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्स कंट्रोल एंड इंस्ट्रूमेंशन- 39
  • जूनियर इंजीनियर कंप्यूटर साइंस- 10

इन वैकेंसी के लिए सामान्य वर्ग/अन्य पिछड़ा/इडब्लूएस वर्ग के अभ्यर्थी को 1000 रुपए आवेदन देना होगा। वहीं अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए 700 रुपए और दिव्यांग अभ्य को सिर्फ- 10 रुपये देना होगा।

आवेदन के लिए अभ्यार्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी जरुरी है। बात करें वेतन की तो जूनियर इंजीनियर पदों पर 44900 रुपए वेतन दिया जाएगा।

आवश्यक शैक्षिक योग्यता

  • आवेदन के लिए अभ्यर्थी का तीन साल का डिप्लोमा होना आवश्यक है।
  • हिंदी भाषा का ज्ञान भी जरूरी है।
  • अभ्यर्थी ने हाई स्कूल हिंदी विषय के साथ पास नहीं किया है तो नियुक्ति के तीन साल के भीतर यह करना होगा।