CBSE Term 1 Exam 2021-2022: स्कूलों ने की सीबीएसई से इस पेपर को स्थगित करने की मांग, जानिए क्यों ?

 

दिल्ली के सरकारी स्कूलों के वाइस प्रिंसिपल एसोसिएशन ऑफ दिल्ली के अधिकारियों ने सीबीएसई को पत्र लिखकर मांग की है कि 22 नवंबर को 10वीं का संस्कृत का प्रश्नपत्र प्रिंट करके भेजें और फिलहाल यह परीक्षा स्थगित कर दें। क्योंकि परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र प्रिंट करना बड़ी समस्या है।

संगठन के सचिव पीडी शर्मा ने बताया कि संस्कृत विषय को सीबीएसई ने माइनर विषय के रूप में लिखा है, जबकि जहां मैं पढ़ाता हूं, वहां सर्वोदय बाल विद्यालय में 461 छात्र संस्कृत की परीक्षा देंगे। एक प्रश्नपत्र में लगभग 20 पेज होते हैं। ऐसे में 9200 पेज के प्रश्नपत्रों को 1 या 2 घंटे में कैसे प्रिंट किया जा सकता है। उन्होंने इस बाबत सीबीएसई के चेयरमैन को पत्र लिखकर अपनी समस्या साझा की है।

उन्होंने बताया कि यदि हम तीन प्रिंटर भी लगा लें तो 4000 से अधिक पेज के प्रश्नपत्र नहीं प्रिंट हो सकते हैं। ऐसे में हमारी मांग है कि सीबीएसई संस्कृत की परीक्षा स्थगित करे या प्रश्नपत्र प्रिंट करके स्कूल को भेजा जाए।