CBSE ने जारी किया 10 और 12 की परीक्षा का शेड्यूल, यहां से करें चेक

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10 और 12 की परीक्षा का शेड्यूल आज यानि 2 फरवरी को जारी कर दिया गया है। बोर्ड परीक्षा 4 मई से 10 जून तक ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी। उम्मीदवार शेड्यूल जारी होने के बाद वेबसाइट cbse.nic.in के माध्यम से डेटशीट चेक कर सकते हैं। या निचे
 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10 और 12 की परीक्षा का शेड्यूल आज यानि 2 फरवरी को जारी कर दिया गया है। बोर्ड परीक्षा 4 मई से 10 जून तक ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी। उम्मीदवार शेड्यूल जारी होने के बाद वेबसाइट cbse.nic.in के माध्यम से डेटशीट चेक कर सकते हैं। या निचे दिए गए लिंक से चेक करें।

 

अप्रैल में सीबीएसई एडमिट कार्ड जारी होने की संभावना है। इस साल सिलेबस को घटाकर 30 फीसदी कर दिया गया है। इसलिए पेपर में 33 फीसदी इंटरनल चॉइस वाले प्रश्न होंगे।

 

ऐसे चेक करें शेड्यूल

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं।
  • लिंक पर क्लिक करके अब अपनी क्‍लास का चयन करें।
  • कक्षा 10 और 12 का शेड्यूल अब स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • अब इसे डाउनलोड करें या सेव करके प्रिंट आउट ले सकते हैं।

बता दें कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा COVID-19 महामारी संबंधी दिशा-निर्देशों के बीच परीक्षा आयोजित की जाएगी, फेस मास्क पहनना जरूरी होगा। इसके अलावा सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन जरूरी होगा। सभी स्कूल 1 मार्च से प्रैक्‍ट‍िकल एग्‍जाम आयोजित करेंगे। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम 15 जुलाई तक घोषित किया जाएगा। केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इसकी घोषणा की है।

FINAL-Date Sheet 02.02.2021 – X

FINAL Date Sheet 02.02.2021 – XII