हल्की बारिश से भीगा दिल्ली-NCR, मौसम विभाग ने बताया- कब मिलेगी ठंड से राहत?

 

शीतलहर का सामना कर रहे और कोहरे की चादर में लिपटे दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह हल्की बारिश हुई। इस बारिश की भविष्यवाणी मौसम विभाग ने पहले ही कर दी थी.

बुधवार सुबह करीब 5 बजे अचानक दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बारिश की मोटी बूंदें गिरीं. हालांकि, यह बारिश कुछ ही देर तक हुई और मौसम में ठंडक और बढ़ गई.

आपको बता दें कि दिल्ली समेत उत्तर भारत इस समय भीषण शीत लहर और कोहरे की चपेट में है. कोहरे का असर हवाई और रेल यातायात पर भी दिख रहा है. कम विजिबिलिटी के कारण फ्लाइट और ट्रेनें लेट हो रही हैं और यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अब मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि दिल्ली समेत उत्तर भारत को शीतलहर से कब राहत मिलेगी?