Dadasaheb Phalke Award: मिस टीन यूनिवर्स के बाद हरियाणा की छोरी ने जीता दादा साहेब फाल्के टेलीविजन अवॉर्ड-2023, गन्नौर ACP की है बेटी
Dadasaheb Phalke Award: हरियाणा की बेटियां आज हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर परिजनों का नाम रोशन कर रही है। इसी कड़ी में सोनीपत जिले की बेटी एंजेलिना राणा ने दादा साहेब फाल्के टेलीविजन अवॉर्ड-2023 जीतकर फिर से हरियाणा का गौरव बढ़ाया है। एंजेलिना इससे पहले मुंबई में मिस टीन यूनिवर्स-2021 का खिताब भी जीत चुकी है। मूलरूप से अंबाला के गांव बब्याल की रहने वाली एंजेलिना राणा गन्नौर के ही ACP गोरखपाल राणा की बेटी हैं.
हरियाणा की पहली लड़की होने का गौरव हासिल किया
दादा साहेब फाल्के इंडियन टेलीविजन अवॉर्ड हासिल करने वाली एंजेलिना हरियाणा की पहली लड़की हैं। लाडली की सफलता पर पूरे परिवार में जश्न का माहौल बना हुआ है। एंजेलिना ने बताया कि साल 2021 में YouTube पर मिस टीन यूनिवर्स प्रतियोगिता के बारे में जानकारी हासिल कर उन्होंने बिना किसी विशेषज्ञ की मदद लिए घर पर ही रैंप वॉक की तैयारी शुरू की थी।
इसके बाद अगस्त, 2021 के पहले सप्ताह में मिस टीन के लिए आवेदन कर दिया, जिसमें एंजेलिना राणा समेत देशभर की 30 प्रतिभागियों का चयन हुआ था। 31 अगस्त को मुंबई में प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले हुआ, जिसमें उन्हें मिस टीन यूनिवर्स 2021 के खिताब से नवाजा गया।
बेटियों को आगे बढ़ाएं
एंजेलिना राणा ने प्रदेश के लोगों से अपील करते हुए कहा कि बेटियों को शिक्षित करें और उन्हें उनकी मनपसंद फील्ड में करियर बनाने की आजादी दें। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता को देते हुए कहा कि वह उन्हें अपना रोल मॉडल मानती है।
एंजेलिना ने कहा कि लड़का- लड़की में भेदभाव न करें और दोनों को समानता का अधिकार देते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। समाज के तानों की परवाह न करें और परछाईं की तरह बेटियों का साथ दें। आज बेटियां किसी भी मामले में बेटों से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि अब वह मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।