इंस्टाग्राम का यूजर को झटका: सब्सक्रिप्शन मॉडल शुरू करने की खबरें, हर महीने देने पड़ सकते हैं 89 रुपए
 

 

इंस्टाग्राम यूजर्स को जल्द ही अपने इस सोशल मीडिया अकाउंट के लिए पैसे देने होंगे। दरअसल, इंस्टाग्राम एक नए सब्सक्रिप्शन फीचर पर काम कर रहा है। इसके तहत कंटेंट एक्सेस करने के लिए यूजर्स को हर महीने 89 रुपए देने होंगे। कंपनी का कहना है कि इससे इंस्टाग्राम क्रिएटर्स और इंफ्लूएंसर्स को फायदा मिलेगा। फिलहाल कंपनी ने इस पेड फीचर के बारे में ऑफिशियल पॉलिसी जारी नहीं की है।

टेक क्रंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शन इन-ऐप पर्चेज के तहत एपल ऐप स्टोर पर लिस्टेड है। इसके लिए इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शन कैटेगरी भी तैयार की गई है। फिलहाल यहां 89 रुपए हर महीने ये चार्ज दिख रहा है। जब यूजर्स के लिए इसे लाया जाएगा, तब इसमें बदलाव भी किए जा सकते हैं।

सोशल मीडिया पर पहले भी आ चुकी खबरें
टिप्स्टर Alessandro Paluzzi (@alex193a) ने इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शन को लेकर कुछ ट्वीट किए हैं। इनके मुताबिक इंस्टाग्राम सब्सक्राइब बटन की टेस्टिंग कर रहा है, जो क्रिएटर्स की प्रोफाइल पर दिखेगा। कंटेंट क्रिएटर्स को ये भी ऑप्शन मिलेगा कि वो अपना सब्सक्रिप्शन चार्ज तय कर सकें।