हरियाणा में बीजेपी को बड़ा झटका, आदित्य चौटाला हुए इनेलो में शामिल

 
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी खबर आ रही है। सिरसा से आदित्य देवीलाल इनेलो में शामिल हो गए है। आदित्य देवीलाल बीजेपी से नाराज थे, उन्हें टिकट नहीं दिया गया। जिसके चलते उन्होंने इनेलो ज्वाइन कर ली है।

बता दें कि इससे पहले पूर्व उप-प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के पोते आदित्य चौटाला ने बीजेपी हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था।

आदित्य चौटाला ने कहा था कि डबवाली सीट से सिंगल पैनल में उनका नाम था, लेकिन बीजेपी ने जानबूझकर चीजों को लटका रही है। इससे लोगों में गलत संदेश जा रहा है।

आदित्य चौटाला 2014 में भाजपा में शामिल हुए थे। साल 2019 में उन्हें हरियाणा स्टेट कोऑपरेटिव एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट बैंक लिमिटेड (HSCARDB) का चेयरमैन बनाया था। आदित्य ने 2019 विधानसभा चुनाव में डबवाली से ही भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था और वह कांग्रेस के अमित सिहाग से चुनाव हार गए थे।