हरियाणा में अमित शाह का जींद दौरा अचानक हुआ रद्द, कल होनी थी रैली
अमित शाह को इस दौरे के दौरान जींद में भाजपा की जन आशीर्वाद रैली में शामिल होना था, जिससे पार्टी के चुनावी अभियान की शुरुआत की जानी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, भाजपा के अंदर टिकटों की सूची लीक होने और उसके बाद मचे बवाल के चलते शाह ने ऐन मौके पर रैली में शामिल होने का निर्णय रद्द कर दिया।
हालांकि, इस रैली की तैयारियों को पूरी तरह से अंतिम रूप दिया जा चुका था। इसके अलावा, भाजपा की तरफ से 55 उम्मीदवारों की सूची भी तैयार थी, लेकिन इसे फिलहाल होल्ड पर रखा गया है।
रैली के संयोजक और पूर्व सांसद संजय भाटिया ने स्थिति को संभालने का प्रयास करते हुए कहा कि अब रैली में केवल प्रदेश स्तरीय नेता ही शामिल होंगे, और केंद्रीय नेताओं के दौरे को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। इसके साथ ही, भाजपा में टिकट कटने की संभावना से चिंतित कई विधायकों ने दिल्ली में डेरा डाल लिया है।
इसमें खास तौर पर दक्षिण हरियाणा के पटौदी से सत्यप्रकाश जरावता, गुरुग्राम से सुधीर सिंगला, और कोसली से लक्ष्मण यादव जैसे विधायकों का नाम सामने आया है, जिनकी टिकट पर खतरा मंडरा रहा है।