हरियाणा के बाद अब पंजाब के कई इलाकों में इंटरनेट बंद, किसान आंदोलन के चलते लिया गया फैसला
पंजाब के कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद हरियाणा के बाद पंजाब में भी बंद किया नेट
1 मार्च रात 12:00 तक इंटरनेट सेवाएं बंद
शंभू बॉर्डर, खनोरी बॉर्डर PS पातड़ा में नेट बंद
गुरुग्राम -ACP को ठीक सेल्यूट नहीं करना पड़ा महंगा
न्यायाधीश को ठीक से सैल्यूट नहीं करना पड़ा भारी
जिला अदालत ने पुलिस आयुक्त को दिए आदेश
ACP के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दिए आदेश
अदालत ने ACP के सैल्यूट करने पर सवाल उठाए
जुडिशल मजिस्ट्रेट विक्रांत की अदालत का आदेश
जल्द ही कार्रवाई कर रिपोर्ट अदालत में सौंपने को कहा
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, "खनौरी और शंभू बॉर्डर पर मार्च का आज 17वां दिन है। हमें जानकारी मिली है कि (शुभकरण सिंह की मृत्यु के मामले में) आईपीसी की धारा 302 और 114 के तहत एफआईआर दर्ज़ की गई है... साथ ही आज हम मृतक (शुभकरण सिंह) के शव को खनौरी बॉर्डर पर ले जाएंगे और उनका ( शुभकरण सिंह) अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया जाएगा।"