HSSC ने पटवारी, कैनाल पटवारी व ग्राम सचिव भर्ती के लिए Yes और No के लिए पोर्टल को किया एक्टिव, यहां से करें अप्लाई

 

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने (ADVT. NO. 08/2019, CAT. NO. 01) व (ADVT. NO. 09/2019, CAT. NO. 01) ने पटवारी, कैनाल पटवारी और ग्राम सचिव के पदों की भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 18 दिसम्बर 2021 तक जारी कर दिए जाएंगे।

इन पदों के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था और जो इस भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उन्हे अपने एडमिट कार्ड के लिए Yes और No ऑप्शन को चुनना है। जिसके लिए विभाग ने विडों को एक्टिव कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए गए लिंक पर जाकर Yes और No ऑप्शन के लिए अप्लाई कर सकते हैं
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने 2 नवंबर 2021 को इन पदों के लिए लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी किया था। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) इन पदों के लिए 26 से 28 दिसम्बर को परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है।
 

Exam Yes/ No Link (Login) 11-15 Nov 2021 Click Here

HSSC Patwari Gram Sachiv Admit Card (from 18.12.2021) Click Here

भर्ती संबंधित पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

नोटिफिकेशनः यहां देखें

एचएसएससी पटवारी भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक़, कुल 2385 पटवारी और ग्राम सचिव के पदों पर भर्ती की जानी है. जिसमें नहर पटवारी के 1100 पद, ग्राम सचिव के 697 पद और पटवारी के 588 पद शामिल हैं. एचएसएससी पटवारी पर ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 22 मार्च 2021 है. हालांकि, एचएसएससी पटवारी और ग्राम सचिव भर्ती परीक्षा 2021 के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 25 मार्च 2020 है.

रिक्तियों की कुल संख्या: 2385 पद

वैकेंसी डिटेल्स

नहर पटवारी - 1100 पद
ग्राम सचिव - 697 पद
पटवारी - 588 पद


महत्वपूर्ण तारीखें:

एचएसएससी पटवारी और ग्राम सचिव भर्ती परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की अंतिम तिथि - 8 मार्च 2021
एचएसएससी पटवारी, ग्राम सचिव भर्ती परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 22 मार्च शाम00 बजे तक
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 25 मार्च 2021
 आवेदन फीस


 
अनारक्षित/सामान्य वर्ग – 100/= रुपये
हरियाणा राज्य की सामान्य वर्ग की महिला के लिए - 50 रुपये
हरियाणा के एससी, बीसी वर्ग के पुरुषों के लिए - 25 रुपये
हरियाणा के एससी, बीसी वर्ग की महिलओं के लिए - 13 रुपये
वेतनमान:

पटवारी केलिए - 5200-20200 + 2400 ग्रेड पे
कैनल पटवारी के लिए - FPL 19900-63200
ग्राम सचिव के लिए - FPL19900-63200 रुपये
शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय /संस्थान से स्नातक पास कैंडिडेट्स इन पदों के लिए अप्लाई करने का पात्र होगा. इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ें.


आयु सीमा :

कैनाल पटवारी के लिए – 18 से 42 साल
पटवारी और ग्राम सचिव के लिए – 17 से 42 साल
चयन: इन तीनों अपदों की भर्ती केलिए आयोग लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा. लिखित परीक्षा में सफल कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.