हरियाणा कमांडो भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड हुए जारी, यहां से डायरेक्ट करें डाउऩलोड

HSSC commando exam 2021Admit Card Out

 

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने कंमाडों के 520 पदों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने इन पदों के लिए 14 नवंबर 2021 को परीक्षा का आयोजन करवाने जा रहा है। इन पदों के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था वे आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए गए लिंक पर जाकर डायरेक्ट अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
बतादें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप ‘C’ के अन्तर्गत हरियाणा पुलिस की कमांडो विंग में कांस्टेबल पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया है। आयोग द्वारा हरियाणा पुलिस कमांडो भर्ती 2021 के लिए योग्य पुरुष अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। इस HSSC पुलिस कमांडो भर्ती 2021 के तहत कुल 520  रिक्तियां प्रकाशित की गयीं हैं।

एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड

HSSC Police Commando Bharti 2021 – महत्वपूर्ण तिथियां :

विज्ञापन प्रकाशन की तिथि : 09 जून 2021.
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 14 जून 2021.
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 29 जून 2021.
आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि : 05 जुलाई 2021.
परीक्षा की संभावित तिथि : अपडेट लेटर।

HSSC पुलिस कमांडो भर्ती 2021 के लिए पात्रता मानदंड :
शैक्षणिक अर्हता : उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड / संस्थान से 10 + 2 या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए तथा एक विषय के रूप में हिंदी या संस्कृत के साथ मैट्रिक पास अथवा अन्य उच्चतर शिक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

आयु सीमा (01 जून 2021 को) : अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 21 वर्ष होनी चाहिए।

HSSC चयन प्रक्रिया : इस हरियाणा पुलिस कमांडो रिक्रूटमेंट 2021 में अभ्यर्थियों का चयन फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST), फिजिकल मेज़रमेंट टेस्ट (PMT) और नॉलेज टेस्ट के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन शुल्क : सभी उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और आईडीबीआई बैंक की किसी भी शाखा में नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से करना होगा। हालाँकि हरियाणा के भूतपूर्व सैनिक के लिए कोई आवेदन शुल्क देय नहीं होगा। श्रेणी वार आवेदन शुल्क निम्न प्रकार है :