साली को आधी घरवाली क्यों कहा जाता है? अब ऐसे खुला राज....
Mar 20, 2024, 14:18 IST
भाभी को हाउसवाइफ क्यों कहा जाता है इसका राज खुल गया है. भारतीय शादी में जीजा का अपनी साली से नोकझोंक चलती रहती है। इसे लेकर कई तरह की बहसें होती रहती हैं.
आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि भाभी को आधी पत्नी क्यों कहा जाता है।
इसके पीछे अलग-अलग कहावतें हैं. शादी के बाद जीजा-साली को लेकर एक मजाक प्रचलित है, जबकि माना जाता है कि शादी के बाद पत्नी के अलावा साली ही अपने जीजा की सेवा करती है। सबसे ज्यादा इसलिए भाभी को आधी घरवाली कहा जाता है.
भारत में एक सभ्य वर्ग इस बात का भी विरोध करता है कि भाभी को सौतेली पत्नी कहना ग़लत है. उनका मानना है कि भाभी को आधी घरवाली कहना हताशा और आत्मग्लानि को दर्शाता है.