Viral Video: कुत्तों ने घर के अंदर लगा दी आग, कैमरे में कैद हुआ रोंगटे खड़े कर देने वाला मंजर

 कुत्तों ने घर के अंदर लगा दी आग, कैमरे में कैद हुआ रोंगटे खड़े कर देने वाला मंजर
 

Viral Video: बहुत से लोगों को घर में कुत्ते- बिल्ली पालने का शौक होता है। लेकिन कभी- कभी पालतू जानवरों को पालना महंगा भी पड़ सकता है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

इसमें दो कुत्तों ने घर के अंदर आग लगा दी। वीडियो में आप देखेंगे दो पालतू कुत्ते और एक बिल्ली लिविंग रूम में मस्ती कर रहे हैं। इसी बीच एक कुत्ता गद्दे पर रखी हुई लिथियम बैटरी को चबाने लगता है।

Loading tweet...

देखते-देखते बैटरी से चिंगारी उठती है और फिर पूरे गद्दे में आग लग जाती है। 37 सेकंड का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। चौंकाने वाली यह घटना अमेरिकी के ओक्लाहोमा के टुल्सा शहर की है।

इस वीडियो अमेरिका के टुल्सा फायर डिपार्टमेंट ने शेयर किया है। साथ ही उन्होनें लोगों को लिथियम-आयन बैटरी के खतरों के बारे में भी बताया। डिपार्टमेंट ने बताया कि ये बैटरी ज्यादा गर्मी पैदा कर सकती है और जहरीली गैसों का उत्पादन कर सकती है। इन सबकी वजह से विस्फोट भी हो सकता है जिससे काफी बड़ा नुक्सान हो सकता है। इस वीडियो पर अब लग तरह- तरह की प्रतिक्रियांएं दे रहे है।